सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Elon Musk: 'Everyone's voice is heard', Musk hits back at Navarro over X's fact-check on anti-India post

Elon Musk: 'सभी की बात सुनाई देती है', भारत विरोधी पोस्ट पर एक्स के फैक्ट-चेक को लेकर मस्क का नवारो पर पलटवार

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: पवन पांडेय Updated Mon, 08 Sep 2025 08:27 AM IST
विज्ञापन
सार

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के करीबी पीटर नवारो और एलन मस्क के बीच अप्रत्यक्ष रूप से जुबानी जंग का दौर शुरू हो रहा है। इसकी शुरुआत नवारो के भारत-विरोधी पोस्ट और एक्स की तरफ से उनके दावों का फैक्ट-चेक किए जाने के बाद हुई है। अब इसमें मस्क ने बिना किसी का नाम लिए नवारो पर निशाना साधा है।

Elon Musk: 'Everyone's voice is heard', Musk hits back at Navarro over X's fact-check on anti-India post
पीटर नवारो और एलन मस्क - फोटो : X @realPNavarro / ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सहयोगी पीटर नवारो की तरफ से भारत विरोधी पोस्ट और उस पर एक्स का फैक्ट चेक किए जाने के बाद अमेरिका में बवाल बढ़ता दिख रहा है। एक्स के फैक्ट चेक में नवारो के दावे को भ्रामक और पाखंडी बताए जाने के बाद नवारो भड़क गए और एलन मस्क पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके प्लेटफॉर्म पर 'प्रोपेगैंडा' फैलाया जा रहा है। इसके जवाब में एलन मस्क ने बिना नवारो का नाम लिए कहा कि एक्स पर कोई भी राय थोप नहीं सकता, यहां 'कम्युनिटी नोट्स सभी को बिना किसी अपवाद के सही करता है।'
loader
Trending Videos

 
सभी की बातें सुनी जाती - मस्क
एलन मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'इस प्लेटफॉर्म पर लोग खुद तय करते हैं कि कहानी क्या है। हर बहस के दोनों पक्ष यहां सुनाई देते हैं। कम्युनिटी नोट्स सभी को सुधारते हैं, बिना किसी अपवाद के। नोट्स, डेटा और कोड सब सार्वजनिक हैं। ग्रोक और गहराई से फैक्ट-चेक करता है।'
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें - Argentina: अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई को बड़ा झटका, ब्यूनस आयर्स प्रांतीय चुनाव में हारी पार्टी

नवारो का आरोप और फैक्ट-चेक
नवारो ने अपनी पोस्ट में लिखा कि, 'भारत सबसे ज्यादा टैरिफ लगाता है जिससे अमेरिकी नौकरियां खत्म होती हैं। भारत रूस से तेल केवल मुनाफा कमाने के लिए खरीदता है। यह राजस्व रूस के युद्ध मशीन को फंड करता है।'



एक्स के फैक्ट-चेक में क्या किए गए दावे
इस पर एक्स के फैक्ट-चेक ने जवाब दिया कि भारत का रूस से तेल खरीदना ऊर्जा सुरक्षा के लिए है, न कि सिर्फ मुनाफे के लिए। यह खरीद अंतरराष्ट्रीय कानून या किसी प्रतिबंध का उल्लंघन नहीं करती। अमेरिका खुद भी रूस से कई सामान जैसे यूरेनियम का आयात करता है, जो दोहरा मापदंड दिखाता है। भारत पर कुछ टैरिफ जरूर हैं, लेकिन अमेरिका की भारत के साथ सेवाओं में व्यापार अधिशेष है। और दूसरे नोट में साफ लिखा गया कि नवारो के दावे पाखंडी हैं।

एक्स के फैक्ट-चेक पर नवारो का पलटवार
फैक्ट-चेक के बाद नवारो और ज्यादा गुस्से में आ गए। उन्होंने कहा, ;वाह, एलन मस्क लोगों की पोस्ट में प्रोपेगैंडा डालने दे रहे हैं। वह नीचे का नोट बेकार है। भारत केवल मुनाफा कमाने के लिए रूस से तेल खरीद रहा है। रूस के यूक्रेन पर हमले से पहले भारत ने कभी ऐसा नहीं किया। भारतीय सरकार झूठ फैला रही है।'



नवारो के लगातार भारत विरोधी बयान
ट्रंप प्रशासन की तरफ से भारत पर 50% टैरिफ लगाने के बाद नवारो ने रूस-यूक्रेन युद्ध को मोदी का युद्ध तक कह डाला। उन्होंने भारत को "क्रेमलिन का लॉन्ड्रोमैट" (रूस के पैसे को साफ करने वाली मशीन) तक करार दिया। नवारो ने भारत के खिलाफ जातिवादी टिप्पणी भी की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed