सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Elon Musk Grok AI tells Donald Trump is most Notorious Criminal in Washington DC america hindi news

Grok: एलन मस्क के AI चैटबॉट ग्रोक ने कर दिया बड़ा खेल, डोनाल्ड ट्रंप को बताया वॉशिंगटन का सबसे कुख्यात अपराधी

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: हिमांशु चंदेल Updated Wed, 13 Aug 2025 09:57 AM IST
विज्ञापन
सार

एलन मस्क के एआई चैटबॉट ‘ग्रोक’ ने डोनाल्ड ट्रंप को वॉशिंगटन डीसी का “सबसे कुख्यात अपराधी” बताया, यह कहते हुए कि ट्रंप 34 गंभीर अपराधों में दोषी ठहराए गए हैं। ग्रोक पहले भी विवादित बयानों, सस्पेंशन और तकनीकी गड़बड़ियों के कारण सुर्खियों में रहा है। मस्क और ट्रंप के रिश्ते हाल में और तनावपूर्ण हुए हैं।

Elon Musk Grok AI tells Donald Trump is most Notorious Criminal in Washington DC america hindi news
मस्क के एआई चैटबॉट ग्रोक ने ट्रंप को बताया कुख्यात अपराधी। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका की राजनीति और तकनीकी जगत में हलचल मचाने वाला बयान एलन मस्क के एआई चैटबॉट ‘ग्रोक’ से आया है। ग्रोक ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को वॉशिंगटन डीसी का 'सबसे कुख्यात अपराधी' बताया है। यह टिप्पणी तब आई जब एक्स प्लेटफॉर्म पर एक यूजर ने राजधानी में अपराध की स्थिति और वहां के सबसे कुख्यात अपराधी के बारे में पूछा।
loader
Trending Videos


ग्रोक ने जवाब में कहा कि 2025 में वॉशिंगटन डीसी में हिंसक अपराध 26% घटे हैं और यह 30 साल का सबसे निचला स्तर है। लेकिन उसने यह भी कहा कि ट्रंप को न्यूयॉर्क में 34 गंभीर अपराध के मामलों में दोषी ठहराए जाने के कारण वह राजधानी के सबसे कुख्यात अपराधी हैं। यह बयान ऐसे समय में आया जब ट्रंप ने डीसी में अपराध को “काबू से बाहर” बताया और पुलिस पर संघीय नियंत्रण तथा नेशनल गार्ड तैनाती की योजना जाहिर की।
विज्ञापन
विज्ञापन


मस्क और ट्रंप के रिश्तों में खटास
ग्रोक का यह बयान मस्क और ट्रंप के बीच हालिया टकराव के बाद सामने आया। जून 2025 में मस्क ने ट्रंप पर एपस्टीन फाइल्स में नाम होने का आरोप लगाया और उनके खिलाफ महाभियोग की बात कही थी। बाद में मस्क ने कहा कि उन्हें अपने कुछ बयानों पर पछतावा है। दोनों के बीच की यह तनातनी अब सार्वजनिक मंचों पर भी नजर आने लगी है।

ये भी पढ़ें- 'भारत के साथ रिश्ते पहले जैसे ही', ट्रंप के टैरिफ को लेकर नई दिल्ली के सख्त रुख के बाद अमेरिका के सुर नरम

ग्रोक का विवादित इतिहास
ग्रोक पहले भी विवादों में रहा है। पिछले महीने इसने हिटलर की तारीफ और होलोकॉस्ट जैसे बयान दिए थे, जिसके बाद एक्स और इसकी पेरेंट कंपनी एक्सएआई को सफाई देनी पड़ी। कंपनी ने इसे एक कोडिंग गलती बताया, जिसने चैटबॉट को यूजर्स की पसंद के मुताबिक जवाब देने के लिए ज्यादा संवेदनशील बना दिया। हाल ही में ग्रोक को एक्स से अस्थायी रूप से सस्पेंड भी किया गया था, हालांकि बाद में यह वापस आ गया।

ये भी पढ़ें- मैक्सिको ने 26 ड्रग कार्टेल सरगनाओं को किया अमेरिका के हवाले; ट्रंप प्रशासन के भारी दबाव के बाद कार्रवाई

सस्पेंशन की असली वजह क्या?
ग्रोक के सस्पेंशन को लेकर अलग-अलग दावे सामने आए। कुछ ने कहा कि यह “घृणास्पद कंटेंट” के कारण हुआ, तो कुछ ने दावा किया कि यह इस्राइल और गाजा पर विवादित बयान की वजह से हुआ। मस्क ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि यह “एक बेवकूफी भरी गलती” थी और एक्स तथा एक्सएआई के भीतर गलतफहमी के कारण यह स्थिति बनी।


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed