सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Elon Musk's response on British Raj in India goes viral, sparking anger on social media; read the controversy

British Rule Vs Immigration: भारत में ब्रिटिश राज पर मस्क का जवाब वायरल, सोशल मीडिया पर गुस्सा; पढ़ें विवाद

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: पवन पांडेय Updated Sun, 05 Oct 2025 11:25 AM IST
सार

Elon Musk Trolled On social media: भारत में ब्रिटिश राज पर एक पोस्ट पर एलन मस्क का सिर्फ एक इमोजी वाला जवाब सोशल मीडिया पर ब्रिटिश शासन, उपनिवेशीकरण और आव्रजन पर एक बड़ी बहस का कारण बन गया है। कई लोगों उनके हल्के जवाब के लिए उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं।

विज्ञापन
Elon Musk's response on British Raj in India goes viral, sparking anger on social media; read the controversy
Elon Musk - फोटो : X
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने हाल ही में एक्स पर ब्रिटिश राज पर एक वायरल पोस्ट पर सोचने वाले इमोजी की प्रतिक्रिया दी है। जिसने सोशल मीडिया पर लोगों को भड़का दिया है। इसे लेकर तमाम भारतीय यूजर एलन मस्क की जमकर आलोचना कर रहे हैं।


क्या है पूरा विवाद?
यह पोस्ट फ्रीडोमेन - विथ स्टीफन मोलिनेक्स, एमए नाम के एक यूजर ने शेयर की थी। पोस्ट में लिखा था- 'अगर भारतीय इंग्लैंड जाएं और अंग्रेज बन जाएं, तो जो अंग्रेज भारत आए, वे भारतीय बन गए। इसलिए अंग्रेजों ने भारत पर शासन नहीं किया।' इस पोस्ट को अब तक 23 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं, और एलन मस्क की तरफ से हल्की प्रतिक्रिया में जवाब देने के बाद कई लोग नाराज हो गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रिया
भारतीय यूजर्स ने एलन मस्क की आलोचना करते हुए कहा कि उपनिवेशीकरण और आव्रजन बिल्कुल अलग चीजें हैं। कई लोगों ने एलन मस्क को यह याद दिलाया कि अंग्रेजों ने भारत में शासन करते समय लाखों लोगों का शोषण और अत्याचार किया।

एक यूजर ने लिखा- अगर आप इसके बचाव में हैं, तो यह मान लें कि आप कॉलोनाइजेशन के पीछे की नस्लीय सोच से सहमत हैं।' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- 'ब्रिटिश साम्राज्य ने भारत में क्या किया, उसे केवल कानूनी इमिग्रेशन के साथ नहीं जोड़ सकते।' एक और यूजर ने लिखा- 'अंग्रेजों ने भारत पर जो अत्याचार किए, वह किसी भी तरह से सामान्य इमिग्रेशन जैसी बात नहीं है।' एक अन्य ने लिखा- 'यदि कोई भारतीय यूके में जाए और वहां काम करे, तो क्या वह वही अत्याचार कर सकता है जो अंग्रेजों ने भारत में किया था? बिल्कुल नहीं।'

लोगों ने एलन मस्क पर साधा निशाना
एक यूजर ने मजाकिया और तीखे अंदाज में लिखा- 'असली तुलना तब होगी जब भारतीय यूके जाएं और वहां ब्रिटिश का पैसा लूट कर भारत भेजें, सत्ता संभालें और लोगों को भूखा मारें, जैसा कि चर्चिल ने भारत में किया।' इसके अलावा, कई लोग एलन मस्क पर यह भी निशाना साध रहे हैं कि उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भारत के खिलाफ नफरत फैलाने के लिए एल्गोरिदम में बदलाव किए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed