सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Elon Musk Says Jeffrey Epstein Tried To Get Him His Island, But He Refused

US: 'उसने मुझे आइलैंड बुलाने की कोशिश की, लेकिन मैंने मना कर दिया..', एपस्टीन के साथ नाम जुड़ने पर बोले मस्क

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन। Published by: निर्मल कांत Updated Sun, 28 Sep 2025 08:25 AM IST
सार

US: अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने दावा किया कि कुख्यात यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन ने उन्हें अपने वर्जिन आइलैंड बुलाने की कोशिश की थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। यह बयान उस वक्त आया है जब मस्क का नाम विवादित 'एपस्टीन फाइल्स' में सामने आया, जिसमें बिल गेट्स और स्टीव बैनन जैसे हाई-प्रोफाइल नाम भी शामिल हैं। मस्क ने इन दावों को झूठा बताया। 

विज्ञापन
Elon Musk Says Jeffrey Epstein Tried To Get Him His Island, But He Refused
Elon Musk - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिग्गज कारोबारी एलन मस्क ने रविवार को कहा कि कुख्यात यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन ने उन्हें अमेरिका के वर्जिन आइलैंड बुलाने की कोशिश की थी, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था। यह वही आइलैंड हैं, जहां कई महिलाओं ने एपस्टीन पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। मस्क की यह टिप्पणी उस समय आई है, जब उनका नाम विवादित 'एपस्टीन फाइल्स' में सामने आया है। इस दस्तावेज में पहले बिल गेट्स और स्टीव बैनन जैसे कई हाई-प्रोफाइल लोगों के नाम भी सामने आ चुके हैं। 


एपस्टीन फाइल्स में नाम सामने आने पर मस्क ने क्या कहा?
मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, एपस्टीन ने मुझे अपने आइलैंड आने के लिए बुलाया था और मैंने मना कर दिया। इसके बावजूद उन्होंने मेरा नाम उस प्रिंस एंड्रयू से पहले लिया, जो सच में वहां भाग गया था। उन्होंने आगे कहा कि जो लोग यह झूठी कहानी फैला रहे हैं, वे पूरी तरह से नफरत के लायक हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: जयशंकर ने यूएन प्रमुख गुटेरेस समेत कई वैश्विक नेताओं से की मुलाकात, भू-राजनीतिक स्थिति और सहयोग पर चर्चा

दस्तावेज में मस्क की संभावित आइलैंड यात्रा का जिक्र
डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों ने शनिवार को एपस्टीन से जुड़ी छह पन्नों की नई फाइल सार्वजनिक की। इसमें छह दिसंबर 2-14 को एलन मस्क की एपस्टीन के आइलैंड की संभावित यात्रा का जिक्र है। दस्तावेजों में एक शेड्यूल में मस्क के नाम के पास लिखा था-क्या यह अब भी हो रहा है? हालांकि इससे यह स्पष्ट नहीं होता है कि मस्क ने वास्तव में यात्रा की थी या नहीं। मस्क ने इसका खंडन करते हुए कहा, यह गलत है। 

'मस्क और बैनन के साथ थी नाश्ते की योजना'
इसी दस्तावेज में यह भी बताया गया है कि 16 फरवरी 2019 को मस्क और स्टीव बैनन के साथ नाश्ते की योजना थी। इसके अलावा, पांच दिसंबर 2014 को बिल गेट्स के साथ भी एक संभावित मुलाकात का जिक्र है।    

डेमोक्रेट्स ने की फाइल सार्वजनिक करने की मांग
डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों ने न्याय विभाग से मांग की है कि एपस्टीन से जुड़ी सारी फाइल सार्वजनिक की जाएं। यह वहीं फाइल हैं, जिन्हें डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन अब तक छिपा रहा था। ट्रंप की टीम का कहना है कि ऐसी कोई 'ग्राहक सूची' (क्लाइंट लिस्ट) नहीं है। जबकि लंबे समय से ऐसी बातें कही जा रही हैं कि एपस्टीन ने कई ताकतवर नेताओं को ब्लैकमेल किया, जिनमें डेमोक्रेट्स भी शामिल थे। 

ये भी पढ़ें: पुतिन बोले- भारत बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ने वाला देश, स्वतंत्र-संप्रभु नीति अपना रहा

एलन मस्क ने ट्रंप प्रशासन की आलोचना तब से शुरू की, जब एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि ट्रंप ने 2003 में एपस्टीन को जन्मदिन की बधाई दी थी। मस्क ने एक पोस्ट में कहा था कि ट्रंप का नाम भी एपस्टीन फाइल में हैं और शायद इसी वजह से दस्तावेज अभी तक छिपाए गए हैं। बाद में मस्क ने इस पोस्ट को हटा दिया।
  
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed