Wagner Group: वैगनर चीफ प्रिगोझिन की मौत पर एलन मस्क का हैरान करने वाला पोस्ट, लिखा- ये दिखावा भी हो सकता है
62 वर्षीय येवगेनी प्रिगोझिन मॉस्को से सेंट पीट्सबर्ग एक निजी विमान से जा रहे थे। यह विमान क्रैश हो गया और विमान में प्रिगोझिन समेत सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई।
विस्तार
एलन मस्क ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखी ये बात
दरअसल एक यूजर ने वैगनर चीफ की मौत पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ज्यादा समय नहीं लगा।' इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए एलन मस्क ने लिखा कि 'मेरी अपेक्षा से ज्यादा समय लगा। हो सकता है कि यह महज एक दिखावा ही हो।' इस तरह एलन मस्क ने जहां अपने पोस्ट में यह लिखा कि उन्हें उम्मीद थी कि देर-सबेर येवगेनी प्रिगोझिन की मौत होनी ही है लेकिन साथ ही जिस तरह यह घटनाक्रम हुआ है, उसे लेकर उन्होंने आशंका भी जाहिर की है हो सकता है कि ये दिखावा भी हो सकता है।
That didn't take too long
— Jared Isaacman (@rookisaacman) August 23, 2023
Longer than I expected.
— Elon Musk (@elonmusk) August 23, 2023
Slight chance this is a psy op.
हादसे की जांच के लिए आयोग गठित
बता दें कि 62 वर्षीय येवगेनी प्रिगोझिन मॉस्को से सेंट पीट्सबर्ग एक निजी विमान से जा रहे थे। यह विमान क्रैश हो गया और विमान में प्रिगोझिन समेत सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन क्रू के सदस्य भी थे। रूस की नागरिक उड्डयन एजेंसी रोसावियातसिया ने एक बयान में कहा है कि उन्होंने हादसे की जांच के लिए विशेष आयोग का गठन किया है। विमान हादसे में मारे गए आठ लोगों के शव बरामद हो चुके हैं।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.