सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   elon musk shocking post on death of russia wagner chief yevgeny prigozhin in plane crash

Wagner Group: वैगनर चीफ प्रिगोझिन की मौत पर एलन मस्क का हैरान करने वाला पोस्ट, लिखा- ये दिखावा भी हो सकता है

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: नितिन गौतम Updated Thu, 24 Aug 2023 11:56 AM IST
सार

 62 वर्षीय येवगेनी प्रिगोझिन मॉस्को से सेंट पीट्सबर्ग एक निजी विमान से जा रहे थे। यह विमान क्रैश हो गया और विमान में प्रिगोझिन समेत सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई।

विज्ञापन
elon musk shocking post on death of russia wagner chief yevgeny prigozhin in plane crash
एलन मस्क और प्रिगोझिन - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बुधवार को रूसी अथॉरिटीज ने दावा किया था कि वैगनर ग्रुप चीफ येवगेनी प्रिगोझिन की रूस में एक विमान हादसे में मौत हो गई। बीते जून में येवगेनी प्रिगोझिन ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन के खिलाफ बगावत कर दी थी। ऐसे में अब विमान हादसे में प्रिगोझिन की मौत को लेकर दुनियाभर में चर्चाओं का दौर जारी है। वहीं प्रिगोझिन की मौत पर टेस्ला के सीईओ और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क ने चौंकाने वाला ट्वीट किया है। 
Trending Videos


एलन मस्क ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखी ये बात
दरअसल एक यूजर ने वैगनर चीफ की मौत पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ज्यादा समय नहीं लगा।' इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए एलन मस्क ने लिखा कि 'मेरी अपेक्षा से ज्यादा समय लगा। हो  सकता है कि यह महज एक दिखावा ही हो।' इस तरह एलन मस्क ने जहां अपने पोस्ट में यह लिखा कि उन्हें उम्मीद थी कि देर-सबेर येवगेनी प्रिगोझिन की मौत होनी ही है लेकिन साथ ही जिस तरह यह घटनाक्रम हुआ है, उसे लेकर उन्होंने आशंका भी जाहिर की है हो सकता है कि ये दिखावा भी हो सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

 



हादसे की जांच के लिए आयोग गठित
बता दें कि 62 वर्षीय येवगेनी प्रिगोझिन मॉस्को से सेंट पीट्सबर्ग एक निजी विमान से जा रहे थे। यह विमान क्रैश हो गया और विमान में प्रिगोझिन समेत सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन क्रू के सदस्य भी थे। रूस की नागरिक उड्डयन एजेंसी रोसावियातसिया ने एक बयान में कहा है कि उन्होंने हादसे की जांच के लिए विशेष आयोग का गठन किया है। विमान हादसे में मारे गए आठ लोगों के शव बरामद हो चुके हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed