सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   epstein files bill gates noam chomsky seen in new pics released

Epstein Files: एपस्टीन मामले से जुड़ी नई फाइलें जारी, अरबपति बिल गेट्स और नोम चोम्स्की की तस्वीरें आईं सामने

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: नितिन गौतम Updated Fri, 19 Dec 2025 09:24 AM IST
सार

जेफ्री एपस्टीन से जुड़ी नई तस्वीरें जारी की गई हैं। इन तस्वीरों में कई ऐसी हैं, जो संवेदनशील मानी जा रही हैं। नई तस्वीरों में भी कई चर्चित नाम दिखाई दे रहे हैं। गौरतलब है कि कल अमेरिकी न्याय विभाग एपस्टीन फाइल्स से जुड़ीं अन्य तस्वीरें भी सार्वजनिक करने वाला है। 

विज्ञापन
epstein files bill gates noam chomsky seen in new pics released
एपस्टीन फाइल्स से जुड़ी नई तस्वीरें जारी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एपस्टीन फाइल्स से जुड़ी 68 तस्वीरें गुरुवार को जारी की गईं। नई तस्वीरों में दिग्गज अरबपति कारोबारी बिल गेट्स और भाषा विज्ञानी नोम चोम्स्की भी दिखाई दिए हैं। बिल गेट्स एक महिला के साथ दिखाई दे रहे हैं, लेकिन महिला का चेहरा छिपाया गया है और यह पता नहीं चल सका है कि वह महिला कौन है। इन तस्वीरों को अमेरिकी संसद की हाउस ओवरसाइट कमेटी ने जारी किया है। 
Trending Videos


नई तस्वीरों में भी लड़कियों के साथ दिखाई दिए बिल गेट्स
अमेरिकी न्याय विभाग कल चर्चित यौन अपराधी जेफ्री एपस्टीन से जुड़ी बाकी सभी फाइलें भी जारी करने वाला है। इससे पहले 12 दिसंबर को भी एपस्टीन फाइल्स से जुड़ीं 19 तस्वीरें जारी की गईं थी। गौरतलब है कि पूर्व की तस्वीरों में भी बिल गेट्स दिखाई दिए थे। एपस्टीन फाइल्स को लेकर अमेरिकी राजनीति में भूचाल आया हुआ है। जो तस्वीरें साझा की जा रही हैं, उन्हें अमेरिकी कांग्रेस ने जेफ्री एपस्टीन के ठिकानों से बरामद किया है और अब धीरे-धीरे सार्वजनिक किया जा रहा है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


गूगल बनाने वाले सर्गेई ब्रिन की तस्वीरें भी मिलीं
नई जारी की गई तस्वीरों में सर्च इंजन बनाने वाले सर्गेई ब्रिन, फिल्मकार वुडी एलन और राष्ट्रपति ट्रंप के पूर्व सलाहकार स्टीव बैनन भी दिखाई दे रहे हैं। साथ ही नई तस्वीरों में कई देशों के पासपोर्ट और पहचान दस्तावेजों की भी तस्वीरें हैं, हालांकि इन दस्तावेजों की निजी जानकारी को छिपा दिया गया है। इनमें यूक्रेन और रूस जैसे देशों के पासपोर्ट भी शामिल हैं। मशहूर दार्शनिक और भाषाविद् नोआम चोम्सकी, यौन अपराधी जेफ्री एपस्टीन के साथ एक विमान में बैठे दिखाई दे रहे हैं। 

नई तस्वीरों में किसी भी व्यक्ति को गैर कानूनी काम करते नहीं दिखाया गया है, लेकिन एक स्क्रीनशॉट में एक टेक्स्ट मैसेज दिख रहा है, जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति युवा महिलाओं की भर्ती की बात कर रहा है। मैसेज में लिखा है, 'मेरी एक दोस्त स्काउट है, उसने मुझे कुछ लड़कियां भेजी हैं, लेकिन वह प्रति लड़की 1000 डॉलर मांग रही है। मैं तुम्हें अभी लड़कियां भेजूंगा, शायद कोई जे के लिए अच्छी हो?' इसके साथ ही मैसेज में लड़कियों की शारीरिक बनावट और वजन आदि की पूरी जानकारी दी गई है। 

महिलाओं के शरीर पर लिखे दिखे संदेश
अन्य तस्वीरों में महिलाओं के शरीर पर लिखे कुछ संदेश दिखाई दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये लाइनें चर्चित किताब लोलिता से ली गई हैं। एक तस्वीर में किताब की प्रति भी दिखाई दे रही है। लोलिता एक विवादित किताब है, जिसमें एक नाबालिग लड़की के शोषण की कहानी है। ये साफ नहीं है कि ये संदेश एक ही लड़की के शरीर पर लिखे गए हैं या अलग-अलग महिलाओं के। एपस्टीन के ठिकानों से हजारों तस्वीरें बरामद की गई हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही जारी की गई हैं। 
 

रिपब्लिकन सांसदों ने डेमोक्रेट्स पर लगाए आरोप
अमेरिकी संसद की हाउस ओवरसाइट कमेटी पर सरकारी पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी है। नई तस्वीरें इस समिति के डेमोक्रेट सांसदों द्वारा जारी की गई हैं। डेमोक्रेट्स का कहना है कि वे सामग्री को मिलते ही प्रकाशित कर रहे हैं, जबकि पीड़ितों और जो भी पीड़ित हो सकते हैं, उनकी पहचान की जानकारी छिपा रहे हैं। वहीं रिपब्लिकन सांसद, जो हाउस ओवरसाइट कमेटी को नियंत्रित करते हैं, का कहना है कि डेमोक्रेट्स चुनिंदा जानकारी साझा कर रहे हैं और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें- कौन था जेफ्री एपस्टीन?: जिसके काले चिट्ठों की खुलेगी पोल, कभी रहा ट्रंप का करीबी; जानें किन मामलों में फंसा-कैसे हुई मौत

कौन था जेफ्री एपस्टीन?
जेफ्री एपस्टीन का जन्म और शुरुआती जीवन न्यूयॉर्क में बीता। बताया जाता है कि 1970 के दशक में एपस्टीन ने न्यूयॉर्क में ही डॉल्टन स्कूल में गणित (मैथ्स) से लेकर भौतिकी (फिजिक्स) तक पढ़ाया। उसने खुद भी एक यूनिवर्सिटी से इनकी पढ़ाई की थी, हालांकि वह कभी ग्रेजुएशन पूरा नहीं कर पाया। जिस दौरान एपस्टीन स्कूल में पढ़ा रहा था, तभी एक छात्र के पिता उससे इतने प्रभावित हुए थे कि उन्होंने जेफ्री को वॉल स्ट्रीट में स्थित निवेश बैंक 'बीयर स्टियर्न्स' के एक सीनियर पार्टनर से मिलाया। यहां पहुंचने के बाद जेफ्री ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। चार साल बाद ही वह निवेश बैंक का पार्टनर बन गया। 1982 में वह इस फर्म से अलग हुआ और अलग जे. एपस्टीन एंड कंपनी की स्थापना कर दी। 

एपस्टीन अपनी कंपनी के जरिए उन क्लाइंट्स की संपत्तियों को संभालता, जिनकी कीमत उस दौर में एक अरब डॉलर से ज्यादा होती थी। एपस्टीन ने अपने संपर्क भी इस कदर बढ़ाए कि देखते ही देखते वह वॉल स्ट्रीट में चर्चित नाम बन गया और उसकी कंपनी कई बड़े चेहरों की संपत्तियों के प्रबंधन में जुड़ गई। इस सफलता की वजह से जेफ्री एपस्टीन ने भी जबरदस्त कमाई की और अगले कुछ साल में उसने फ्लोरिडा में मैंशन, न्यू मैक्सिको में रैंच और न्यूयॉर्क का सबसे बड़ा निजी घर तक खरीद लिया। यहां वह सेलिब्रिटीज, कलाकारों और नेताओं के साथ कई बार पार्टियां आयोजित करता था। बताया जाता है कि इन पार्टियों में तब डोनाल्ड ट्रंप भी पहुंचते थे। एपस्टीन, एक दोषी यौन अपराधी था, जिसने साल 2019 में न्यूयॉर्क की जेल में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed