सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Epstein Files: Trump’s Name Barely Appears in Released Documents, Bill Clinton Photos Spark Debate

एपस्टीन फाइल्स में खुलासा: लड़कियों के साथ नहाते दिखे क्लिंटन, ट्रंप की फोटो बेहद कम; तीन लाख दस्तावेज जारी

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: शिवम गर्ग Updated Sat, 20 Dec 2025 07:21 AM IST
सार

एपस्टीन फाइल्स के जारी होने के बाद डोनाल्ड ट्रंप को लेकर चल रही अटकलों पर काफी हद तक विराम लगा है। शुरुआती रिपोर्टों में ट्रंप का नाम बेहद सीमित संदर्भों में ही सामने आया है, जिनमें ज्यादातर जानकारी पहले से सार्वजनिक थी।

विज्ञापन
Epstein Files: Trump’s Name Barely Appears in Released Documents, Bill Clinton Photos Spark Debate
एपस्टीन फाइल्स विवाद - फोटो : Amar Ujala Graphics
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट ने जेफ्री एपस्टीन मामले से जुड़े दस्तावेजों की एक बड़ी खेप जारी की है। भारतीय समय के अनुसार शुक्रवार रात करीब ढाई बजे पांच सेट में करीब तीन लाख दस्तावेज सार्वजनिक किए गए। इन फाइलों में पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, पॉप स्टार माइकल जैक्सन, अभिनेता क्रिस टकर और ब्रिटेन के प्रिंस एंड्रयू जैसी चर्चित हस्तियों की तस्वीरें शामिल हैं।

जारी तस्वीरों में कुछ फोटो ऐसी भी हैं, जिनमें बिल क्लिंटन लड़कियों के साथ पूल में समय बिताते और पार्टी करते दिखाई देते हैं। पहले चार सेट एक साथ जारी किए गए थे, जबकि कुछ घंटों बाद पांचवां सेट भी सार्वजनिक किया गया। कुल मिलाकर करीब 3,500 से ज्यादा फाइलें सामने आई हैं, जिनमें 2.5 जीबी से अधिक का डेटा शामिल है। हालांकि, कई तस्वीरों के बारे में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वे किस जगह की हैं। पहले चरण के दस्तावेज सामने आने के बाद अमेरिकी राजनीति में हलचल तेज हो गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रंप का नाम कहां-कहां आया?
न्यूयॉर्क टाइम्स की शुरुआती समीक्षा के मुताबिक, जारी की गई फाइलों में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम बहुत सीमित रूप से सामने आया है, जबकि पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन से जुड़ी तस्वीरें और संदर्भ ज्यादा नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, जिन एपस्टीन फाइलों की शुरुआती जांच की गई है, वे काफी हद तक रेडैक्टेड यानी ब्लैकआउट थीं। जो जानकारियां साफ दिखाई दीं, उनमें डोनाल्ड ट्रंप का नाम सीमित जगहों पर ही सामने आया। ट्रंप का उल्लेख एपस्टीन की एड्रेस बुक, फ्लाइट लॉग्स और फोन कॉल से जुड़े मैसेज रिकॉर्ड में मिला।

इसके अलावा कुछ पुरानी तस्वीरें भी शामिल हैं, जिनमें ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप, एपस्टीन और उसकी करीबी सहयोगी घिसलेन मैक्सवेल के साथ नजर आते हैं। हालांकि, रिपोर्ट में यह भी साफ किया गया है कि ये सभी दस्तावेज और तस्वीरें पहले से ही सार्वजनिक डोमेन में मौजूद थीं और इनमें कोई नई या चौंकाने वाली जानकारी सामने नहीं आई।

ये भी पढ़ें:- Epstein Files: एक बदनाम यौन तस्कर, जिसकी फाइलों में दर्ज हैं कई गहरे राज; जानिए एपस्टीन मामले की पूरी टाइमलाइन

बिल क्लिंटन की तस्वीरें बनीं चर्चा का केंद्र
दस्तावेजों में जहां डोनाल्ड ट्रंप का नाम बहुत सीमित रूप में सामने आया है, वहीं पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन से जुड़ी कई तस्वीरें इस खेप में सामने आई हैं। जारी तस्वीरों में क्लिंटन एक निजी विमान में दिखाई देते हैं, जहां उनके पास बैठी महिला का चेहरा ढका हुआ है। इसके अलावा स्विमिंग पूल और हॉट टब में उनकी मौजूदगी वाली तस्वीरें भी शामिल हैं। कुछ तस्वीरों में क्लिंटन को जेफ्री एपस्टीन की करीबी सहयोगी घिसलेन मैक्सवेल के साथ देखा गया है। हालांकि, इन सभी तस्वीरों के समय और संदर्भ को लेकर जारी फाइलों में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है।

एपस्टीन से रिश्तों पर ट्रंप की सफाई
डोनाल्ड ट्रंप पहले भी कई बार कह चुके हैं कि उन्होंने 2000 के शुरुआती वर्षों में ही एपस्टीन से संबंध तोड़ लिए थे। ट्रंप का कहना है कि जब एपस्टीन ने उनके फ्लोरिडा स्थित मार-ए-लागो रिसॉर्ट से एक कर्मचारी को अपने यहां काम पर रखा, उसके बाद दोनों के रिश्ते खत्म हो गए।

व्हाइट हाउस और क्लिंटन की प्रतिक्रिया
व्हाइट हाउस के कई अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर क्लिंटन से जुड़ी तस्वीरों को उजागर करते हुए पोस्ट किए। वहीं, क्लिंटन के प्रवक्ता एंजेल उरेना ने बयान जारी कर कहा कि एपस्टीन जांच बिल क्लिंटन के बारे में नहीं है। क्लिंटन ने एपस्टीन से उसके अपराध सामने आने से पहले ही दूरी बना ली थी। उन्होंने यह भी साफ किया कि एपस्टीन की किसी भी पीड़िता ने कभी क्लिंटन पर आरोप नहीं लगाए।

आगे और दस्तावेज होंगे जारी
न्याय विभाग के वरिष्ठ अधिकारी टॉड ब्लांश ने बताया कि आने वाले हफ्तों में एपस्टीन से जुड़े और भी दस्तावेज सार्वजनिक किए जाएंगे। हालांकि, संभावित पीड़ितों की पहचान की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जरूरी हिस्सों को रेडैक्ट किया जाएगा।

इन मशहूर हस्तियों की तस्वीरें आईं
अब तक जारी दस्तावेजों और तस्वीरों में कई नामी हस्तियां सामने आई हैं। इनमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और पॉप स्टार माइकल जैक्सन शामिल हैं। इसके अलावा ब्रिटेन के प्रिंस एंड्रयू अपनी पत्नी सारा फर्ग्यूसन के साथ नजर आए हैं। तस्वीरों में अमेरिकी टीवी होस्ट ओप्रा विन्फ्रे, हॉलीवुड अभिनेता केविन स्पेसी और क्रिस टकर के साथ ही अरबपति कारोबारी रिचर्ड ब्रैनसन भी दिखाई देते हैं।



क्यों अहम हैं एपस्टीन फाइल्स?
जेफ्री एपस्टीन एक दोषी यौन अपराधी था, जिस पर नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण और प्रभावशाली लोगों से संबंध रखने के गंभीर आरोप थे। इसी वजह से एपस्टीन फाइल्स को अमेरिकी इतिहास की सबसे संवेदनशील और हाई-प्रोफाइल जांचों में शामिल माना जाता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed