सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   European Union against Israel over attacks in Gaza, Leyen demands sanctions and trade closure

EU: गाजा में हमलों पर इस्राइल के खिलाफ यूरोपीय संघ, लेयेन ने की प्रतिबंध लगाने और व्यापार बंद करने की मांग

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: बशु जैन Updated Wed, 10 Sep 2025 03:17 PM IST
विज्ञापन
सार

यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि वह गाजा में युद्ध को लेकर इस्राइल पर प्रतिबंध लगाने और आंशिक व्यापार निलंबन की मांग करने की योजना बना रही हैं। यूरोपीय संघ अगले महीने एक फलस्तीनी दानदाता समूह का गठन करेगा। इसका एक हिस्सा गाजा के भविष्य के पुनर्निर्माण पर केंद्रित होगा।

European Union against Israel over attacks in Gaza, Leyen demands sanctions and trade closure
यूरोपीय संघ की प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन - फोटो : एएनआई/रायटर्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गाजा पर लगातार हो रहे हमलों को लेकर यूरोपीय संघ के इस्राइल के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी की है। यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि वह गाजा में युद्ध को लेकर इस्राइल पर प्रतिबंध लगाने और आंशिक व्यापार निलंबन की मांग करने की योजना बना रही हैं। 
loader
Trending Videos


लेयेन ने कहा कि यूरोपीय संघ अगले महीने एक फलस्तीनी दानदाता समूह का गठन करेगा। इसका एक हिस्सा गाजा के भविष्य के पुनर्निर्माण पर केंद्रित होगा। गाजा की घटनाओं और बच्चों व परिवारों की पीड़ा ने दुनिया की अंतरात्मा को झकझोर दिया है। उन्होंने कहा कि मानव निर्मित अकाल कभी भी युद्ध का हथियार नहीं हो सकता। बच्चों की खातिर, मानवता की खातिर इसे रोकना होगा। हालांकि 27 देशों वाले यूरोपीय संघ में इस्राइल और फलस्तीनियों के प्रति अलग-अलग दृष्टिकोण है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


वॉन डेर लेयेन की यह टिप्पणी उस दिन आई है जब इस्राइल की सेना ने गाजा के निवासियों को चेतावनी दी थी कि वे उस जगह को खाली कर दें, जहां इस्राइल हमास का सफाया कर रहा है। साथ ही लाखों लोग अकाल की स्थिति में हैं।  वहीं मंगलवार को कतर में हमास नेताओं को निशाना बनाकर किए जाने वाले इस्राइल ने हमला किया था। 

गाजा में युद्ध तब शुरू हुआ जब हमास के नेतृत्व वाले उग्रवादियों ने सात अक्तूबर 2023 को 251 लोगों का अपहरण कर लिया और लगभग 1,200 लोगों की हत्या कर दी, जिनमें ज़्यादातर इस्राइली नागरिक थे। गाजा में अभी भी 48 बंधक हैं, जिनमें से लगभग 20 के जीवित होने की संभावना है।

गाजा में जारी संघर्ष के बीच फलस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि मौत का आंकड़ा 64,000 को पार कर गया है। लगातार हो रही हिंसा और हवाई हमलों से हालात बेहद खराब हैं। इस्राइल और हमास दोनों अपने-अपने कड़े रुख पर कायम हैं और किसी समझौते के संकेत नहीं दिख रहे हैं। गाजा के कई इलाकों में मलबे के नीचे लोगों को खोजने का काम जारी है, जबकि अस्पतालों में घायलों की भीड़ बढ़ती जा रही है। अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द संघर्ष नहीं रुका, तो मानवीय संकट और गहरा जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed