सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   fire breaks at mine in russia 11 killed and 43 wounded

रूस: साइबेरिया कोयला खदान में आग से 51 मरे, एक जिंदा निकला, 31 लोग अब भी लापता

एजेंसी, मॉस्को। Published by: Jeet Kumar Updated Fri, 26 Nov 2021 11:01 PM IST
विज्ञापन
सार

रूसी समाचार एजेंसी तास ने आपातकालीन अधिकारी के हवाले से बताया कि कोयले की धूल में लगी आग बहुत तेजी से पूरी खदान में फैल गई।

fire breaks at mine in russia 11 killed and 43 wounded
सांकेतिक तस्वीर.... - फोटो : social media

विस्तार
Follow Us

रूस के साइबेरिया में बृहस्पतिवार की शाम एक कोयला खदान में लगी भीषण आग में से एक व्यक्ति जीवित मिला है। इस खदान में लगी आग से अब तक 51 लोग मारे जा चुके हैं। केमेरोवो के गवर्नर सर्गेई सिविलोव ने कहा कि जीवित मिला व्यक्ति दक्षिण-पश्चिमी साइबेरिया में लिस्टवियाजनाया खदान में पाया गया और ‘उसे अस्पताल ले जाया जा रहा है। इसे पहले मृत मान लिया गया था।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


अधिकारियों ने गुरुवार को 14 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की थी, लेकिन शुक्रवार तक यह आंकड़ा 52 पहुंच गया लेकिन एक व्यक्ति के जीवित मिलने के बाद यह 51 हो गया है। खदान के एक सुदूर हिस्से में फंसे अन्य लोगों की तलाश अब भी जारी है क्योंकि 31 लोग लापता हैं। गवर्नर सिविलोव ने कहा कि इस वक्त अन्य बचे लोगों को ढूंढना असंभव है। बृहस्पतिवार को मीथेन गैस विस्फोट और खदान में आग लगने के कुछ घंटे बाद, आग से मीथेन और कार्बन मोनोऑक्साइड गैस फैलने के कारण बचाव दल को खोज को रोकने के लिए मजबूर होना पड़ा। अब तक कुल 239 लोगों को खदान से बचाया गया है। क्षेत्रीय अधिकारियों ने क्षेत्र में तीन दिन के शोक की घोषणा की है। राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने घटना में मारे गए लोगों के प्रति परिजनों को संवेदना प्रकट की है।
विज्ञापन
विज्ञापन


मीथेन में विस्फोट का पता नहीं चला
रूसी जांच समिति ने सुरक्षा नियमों में उल्लंघन से लगी आग की आपराधिक जांच भी शुरू कर दी है। इस मामले में खदान के निदेशक और दो वरिष्ठ प्रबंधकों को हिरासत में भी लिया गया है। बताया गया कि यह सब लापरवाही का नतीजा है क्योंकि किसी चिंगारी से मीथेन में विस्फोट हुआ और आग लग गई। इस दौरान कोयले से निकली मीथेन गैस रंगहीन व गंधहीन होने के कारण किसी को आग का पता ही नहीं चला।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed