{"_id":"6304e6f0a9ad6557170651d3","slug":"foreign-nationals-can-now-fly-to-third-countries-via-nepal","type":"story","status":"publish","title_hn":"Covid 19: विदेशी नागरिकों को नेपाल के रास्ते तीसरे देशों में यात्रा की अनुमति, ट्रांजिट वीजा सेवा फिर शुरू","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Covid 19: विदेशी नागरिकों को नेपाल के रास्ते तीसरे देशों में यात्रा की अनुमति, ट्रांजिट वीजा सेवा फिर शुरू
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला,
Published by: Amit Mandal
Updated Tue, 23 Aug 2022 08:11 PM IST
सार
सरकार के प्रवक्ता और संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ज्ञानेंद्र कार्की के अनुसार, सोमवार को प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया।
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
विदेशी नागरिकों को अब नेपाल के रास्ते तीसरे देशों की यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी, क्योंकि सरकार ने महामारी के कारण 16 महीने के अंतराल के बाद ट्रांजिट वीजा सेवा को फिर से शुरू करने का फैसला किया है। अप्रैल 2021 में नेपाल के गृह मंत्रालय ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सभी विदेशी नागरिकों को त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को तीसरे देशों के लिए ट्रांजिट प्वाइंट के रूप में उपयोग करने से प्रतिबंधित करने की अधिसूचना जारी की थी।
Trending Videos
सरकार के प्रवक्ता और संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ज्ञानेंद्र कार्की के अनुसार, सोमवार को प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया। नवीनतम सरकारी अधिसूचनाओं के अनुसार, लोगों के लिए हवाई अड्डे के अंदर ट्रांजिट करने पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार, नेपाल ने मंगलवार को 417 ठीक होने के साथ-साथ मंगलवार को कोविड-19 के 634 नए मामले दर्ज किए। नेपाल में पिछले 24 घंटे कोविड -19 से एक की मौत हुई है। महामारी शुरू होने के बाद से देश भर में मरने वालों की संख्या 11,993 हो गई है। मंत्रालय के अनुसार, सक्रिय मामलों की संख्या 4,221 के साथ 979,774 संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं।