{"_id":"646d1a6051c6aa334c051384","slug":"former-pakistan-minister-qureshi-arrested-again-after-being-released-from-prison-2023-05-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pakistan: पूर्व मंत्री शाह महमूद कुरैशी जेल से छूटने के बाद फिर गिरफ्तार, हाईकोर्ट ने दिया था रिहाई का आदेश","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Pakistan: पूर्व मंत्री शाह महमूद कुरैशी जेल से छूटने के बाद फिर गिरफ्तार, हाईकोर्ट ने दिया था रिहाई का आदेश
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद
Published by: वीरेंद्र शर्मा
Updated Wed, 24 May 2023 01:26 AM IST
सार
पाक मीडिया के मुताबिक, इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने मंगलवार को कुरैशी की रिहाई का आदेश दिया था। कुरैशी ने अदालत को आश्वस्त किया था कि वह आंदोलन करने और कार्यकर्ताओं को उकसाने से दूर रहेंगे।
विज्ञापन
पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
विस्तार
पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी को रावलपिंडी की एक जेल से रिहा किए जाने के कुछ क्षण बाद ही मंगलवार को दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया।
Trending Videos
कुरैशी (66) इमरान खान के शासन में 2018 से 2022 तक पाकिस्तान के विदेश मंत्री थे। पाक मीडिया के मुताबिक, इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने मंगलवार को कुरैशी की रिहाई का आदेश दिया था। कुरैशी ने अदालत को आश्वस्त किया था कि वह आंदोलन करने और कार्यकर्ताओं को उकसाने से दूर रहेंगे। हालांकि, रावलपिंडी की अदियाला जेल से रिहा होने के कुछ समय बाद पंजाब पुलिस ने पूर्व मंत्री को फिर से गिरफ्तार कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
9 मई को हुई हिंसा के बाद कुरैशी को किया गया गिरफ्तार
9 मई को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए थे। गिरफ्तार किए गए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के शीर्ष नेताओं में कुरैशी भी शामिल थे। खान के समर्थकों ने लाहौर कॉर्प्स कमांडर हाउस, मियांवाली एयरबेस, फैसलाबाद में आईएसआई भवन सहित एक दर्जन सैन्य प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ की और संवेदनशील रक्षा प्रतिष्ठानों को भी आग लगा दी थी। इमरान समर्थकों ने रावलपिंडी में सेना मुख्यालय (जीएचक्यू) पर भी हमला किया था।
पूर्व मंत्री शिरीन मजारी भी गिरफ्तार
कुरैशी की तरह, खान के करीबी सहयोगी और पूर्व मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी को भी सोमवार को फिर से गिरफ्तार कर लिया गया। मजारी ने पार्टी छोड़ दी और मंगलवार को सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की। 12 मई से अभी तक चौथी बार गिरफ्तार और रिहा होने के बाद उन्होंने यह घोषणा की। पुलिस ने मंगलवार को उन्हें गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया। मजारी पाकिस्तान की सेना और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार के मुखर आलोचक रहे हैं। मंगलवार को, खान की पार्टी के एक अन्य प्रमुख नेता फैयाजुल हसन चौहान ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह खान की "राज्य और सेना के साथ टकराव की राजनीति" को लेकर पार्टी छोड़ रहे हैं।