सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Former Pakistan minister Qureshi arrested again after being released from prison

Pakistan: पूर्व मंत्री शाह महमूद कुरैशी जेल से छूटने के बाद फिर गिरफ्तार, हाईकोर्ट ने दिया था रिहाई का आदेश

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद Published by: वीरेंद्र शर्मा Updated Wed, 24 May 2023 01:26 AM IST
सार

पाक मीडिया के मुताबिक, इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने मंगलवार को कुरैशी की रिहाई का आदेश दिया था। कुरैशी ने अदालत को आश्वस्त किया था कि वह आंदोलन करने और कार्यकर्ताओं को उकसाने से दूर रहेंगे।

विज्ञापन
Former Pakistan minister Qureshi arrested again after being released from prison
पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी को रावलपिंडी की एक जेल से रिहा किए जाने के कुछ क्षण बाद ही मंगलवार को दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया। 

Trending Videos


कुरैशी (66) इमरान खान के शासन में 2018 से 2022 तक पाकिस्तान के विदेश मंत्री थे। पाक मीडिया के मुताबिक, इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने मंगलवार को कुरैशी की रिहाई का आदेश दिया था। कुरैशी ने अदालत को आश्वस्त किया था कि वह आंदोलन करने और कार्यकर्ताओं को उकसाने से दूर रहेंगे। हालांकि, रावलपिंडी की अदियाला जेल से रिहा होने के कुछ समय बाद पंजाब पुलिस ने पूर्व मंत्री को फिर से गिरफ्तार कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


9 मई को हुई हिंसा के बाद कुरैशी को किया गया गिरफ्तार
9 मई को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद  हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए थे। गिरफ्तार किए गए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के शीर्ष नेताओं में कुरैशी भी शामिल थे। खान के समर्थकों ने लाहौर कॉर्प्स कमांडर हाउस, मियांवाली एयरबेस, फैसलाबाद में आईएसआई भवन सहित एक दर्जन सैन्य प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ की और संवेदनशील रक्षा प्रतिष्ठानों को भी आग लगा दी थी। इमरान समर्थकों ने रावलपिंडी में सेना मुख्यालय (जीएचक्यू) पर भी हमला किया था।

पूर्व मंत्री शिरीन मजारी भी गिरफ्तार
कुरैशी की तरह, खान के करीबी सहयोगी और पूर्व मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी को भी सोमवार को फिर से गिरफ्तार कर लिया गया। मजारी ने पार्टी छोड़ दी और मंगलवार को सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की। 12 मई से अभी तक चौथी बार गिरफ्तार और रिहा होने के बाद उन्होंने यह घोषणा की। पुलिस ने मंगलवार को उन्हें गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया। मजारी पाकिस्तान की सेना और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार के मुखर आलोचक रहे हैं। मंगलवार को, खान की पार्टी के एक अन्य प्रमुख नेता फैयाजुल हसन चौहान ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह खान की "राज्य और सेना के साथ टकराव की राजनीति" को लेकर पार्टी छोड़ रहे हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed