सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Former Pakistan PM Abbasi launches new political party “to change the system”

Pakistan: पूर्व प्रधानमंत्री ने की नई राजनीतिक पार्टी लॉन्च, अब्बासी ने 'व्यवस्था बदलने के लिए' उठाया ये कदम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: पवन पांडेय Updated Sat, 06 Jul 2024 08:28 PM IST
सार

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने शनिवार को औपचारिक तौर पर अपने नई राजनीतिक पार्टी को लॉन्च किया है। इस पार्टी को शुरू करने का उद्देश्य देश में व्यवस्था को बदलना और देश के संविधान के प्रति सम्मान कायम करना है।

विज्ञापन
Former Pakistan PM Abbasi launches new political party “to change the system”
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान की राजनीति में एक नई राजनीतिक पार्टी का आगमन हुआ है। दरअसल पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने अपनी नई पार्टी 'आवाम पाकिस्तान पार्टी' को औपचारिक तरीके से लॉन्च कर दिया है। जिसका मुख्य नारा है- हम व्यवस्था बदलेंगे। आवाम पाकिस्तान पार्टी की सदस्यता हर किसी के लिए खुली है जो देश के विकास में योगदान दे सकता है। 
Trending Videos


देश की पूरी व्यवस्था विफल है- अब्बासी
वहीं नई पार्टी के लॉन्च के मौके पर शाहिद खाकान अब्बासी ने कहा कि शासन, पुलिस और राजस्व प्रणाली समेत देश की पूरी व्यवस्था विफल हो गई है। उन्होंने कहा, अगर जिला स्तर पर शक्तियां हस्तांतरित नहीं की जाती हैं, तो यह व्यवस्था आगे नहीं बढ़ सकती है। संविधान का पालन किए बिना देश नहीं चलाया जा सकता। उन्होंने कहा, यह पार्टी पाकिस्तान के संविधान और संसदीय लोकतंत्र में मजबूती से निहित है, इसके अलावा कोई रास्ता नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन


'आवाम पाकिस्तान एक अपरंपरागत पार्टी है'
पूर्व प्रधानमंत्री ने चिंता जताते हुए कहा कि- त्रासदी यह है कि संविधान की रक्षा करने की शपथ लेने वाले लोग इसे हर दिन तोड़ रहे हैं। 240 मिलियन लोगों का देश इस तरह कैसे चल सकता है? अब्बासी ने स्पष्ट किया कि पार्टी की विचारधारा पाकिस्तान के लोगों की मदद करना और उनकी जिम्मेदारी लेना है। उन्होंने कहा, हमें ऐसे लोग चाहिए जो देश के लिए कुछ योगदान दें, उससे कुछ न लें। वहीं उन्होंने खेद व्यक्त किया कि राजनीति जनता की सेवा करने की तुलना में सीटों को बनाए रखने के बारे में अधिक हो गई है, उन्होंने जोर देकर कहा कि आवाम पाकिस्तान एक अपरंपरागत पार्टी है। 

अब्बासी का जीवन और राजनीतिक सफर
65 साल के शाहिद खाकान अब्बासी अगस्त 2017 से मई 2018 तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे। जब पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के प्रमुख नवाज शरीफ को सुप्रीम कोर्ट ने अयोग्य घोषित कर दिया था। बता दें कि शाहिद खाकान अब्बासी रावलपिंडी के मुर्री इलाके से ताल्लुक रखते हैं, जो एक मशहूर हिल रिसॉर्ट है। उन्होंने 2018 के बाद नीतिगत मतभेदों के कारण पीएमएल-एन से खुद को अलग कर लिया और 2022 में सरकार का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया था।

वह एक व्यवसायी हैं, जिनके परिवार के पास देश की एयरब्लू एयरलाइन है। उन्होंने 1988 में पहली बार नेशनल असेंबली के सदस्य के रूप में चुने जाने पर राजनीति में प्रवेश किया। वह पीएमएल-एन के मंच से कम से कम छह बार चुने गए और उन्हें पार्टी सुप्रीमो नवाज शरीफ का करीबी माना जाता था और उन्होंने संघीय मंत्री के रूप में भी काम किया। 

पूर्व वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल भी नई पार्टी के हिस्सा
पूर्व प्रधानमंत्री अब्बासी के साथ पूर्व वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने भी राजनीति के तरीके और कुछ अन्य नेताओं से मतभेदों के कारण पीएमएल-एन से नाता तोड़ लिया था। बता दें कि मिफ्ताह इस्माइल पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी की कैबिनेट में मंत्री रह चुके हैं और बाद में शहबाज शरीफ की कैबिनेट में भी मंत्री रह चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed