सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   France digital tax stupid, we will charge the wine: Donald Trump

फ्रांस का डिजिटल टैक्स बेवकूफी, हम वाइन पर लगाएंगे शुल्क : ट्रंप

न्यूयॉर्क टाइम्स न्यूज सर्विस Published by: गौरव द्विवेदी Updated Sat, 27 Jul 2019 08:33 PM IST
विज्ञापन
France digital tax stupid, we will charge the wine: Donald Trump
डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो) - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्रांस में लगाए गए डिजिटल टैक्स को अपने फ्रांसीसी समकक्ष इमैनुएल मैक्रों की बेवकूफी करार दिया है। ट्रंप ने नाराजगी जताते हुए कहा कि मैक्रों अपनी बेवकूफी से अमेरिकी कंपनियों को निशाना बना रहे हैं। ट्रंप ने इस कार्रवाई से उपजे मतभेदों के बाद फ्रांस से अमेरिका आने वाली वाइन पर आयात शुल्क लगाने के संकेत दिए हैं।

Trending Videos


दरअसल, फ्रांसीसी राष्ट्रपति अपने देश में बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा कॉर्पोरेट टैक्स न देने अथवा बहुत कम देने के चलते टैक्स लगाने की तैयारी कर रहे हैं। इन कंपनियों में गूगल व एप्पल भी शामिल होंगी। इसे ट्रंप प्रशासन ने अन्यायपूर्ण मानते हुए अमेरिकी कंपनियों के लिए बेहद नुकसान पहुंचाने वाला बताया है। ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘फ्रांस ने अमेरिकी तकनीकी कंपनियों पर डिजिटल टैक्स लगा दिया है। जबकि यदि किसी को इन कंपनियों पर टैक्स लगाना है तो उनका मूल देश लगाएगा।’ उन्होंने कहा, ‘हम मैक्रों की बेवकूफी पर जल्द ही ठोस जवाबी कार्रवाई करेंगे। मैं मानता हूं कि अमेरिका की वाइन फ्रांस वाइन से बेहतर होती है। ट्रंप ने कहा, ‘मैं भले ही वाइन नहीं पीता लेकिन मुझे अमेरिकी वाइन ज्यादा अच्छी नजर आती है। उन्हें (फ्रांस को) टैक्स नहीं लगाना चाहिए था।’
विज्ञापन
विज्ञापन


हम चुनौतीपूर्ण योजना पर अमल करेंगे : फ्रांस

फ्रांस के वित्त मंत्री ब्रूनो लीमेय ने कहा कि हम डिजिटल टैक्स की योजना पर अमल करेंगे। उन्होंने कहा, डिजिटल गतिविधियों पर टैक्स लगाना चुनौतीपूर्ण है और इससे हम सभी प्रभावित होते हैं। डिजिटल बिक्री कर को फ्रांसीसी सीनेट ने बृहस्पतिवार को मंजूरी दी थी। जबकि एक सप्ताह पहले ही इसे निचले सदन- नेशनल असेंबली ने पारित किया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed