सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   got both doses of the corona vaccine but if you have symptoms then get tested

संक्रमण का खतरा: टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं पर लक्षण हैं तो जांच जरूर करवाएं

न्यूयॉर्क टाइम्स न्यूज सर्विस, वाशिंगटन। Published by: Jeet Kumar Updated Fri, 30 Jul 2021 07:23 AM IST
विज्ञापन
सार

  • सीडीसी ने पहले कहा था टीका लगवा चुके लोगों को जांच की जरूरत नहीं
  • टीका लगवा चुके लोगों में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देख बदला फैसला

got both doses of the corona vaccine but if you have symptoms then get tested
कोरोना जांच करता स्वास्थ्यकर्मी (फाइल फोटो) - फोटो : PTI

विस्तार
Follow Us

अमेरिका में कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट के बढ़ते प्रभाव का देख सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) बैकफुट पर आ गया है। दो महीने बाद ही अमेरिका में मास्क की वापसी हो गई है।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


वहीं अब सीडीसी ने कहा है कि टीका लगवा चुके लोगों में संक्रमण का कोई लक्षण है या किसी संक्रमित के संपर्क में आए हैं तो उन्हें भी कोरोना की जांच करानी होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


सीडीसी की निदेशक डॉ. रोशेल पी वैलेंस्की ने कहा है कि डेल्टा वैरिएंट पुराने वैरिएंट से अलग है। टीके की दोनों डोज लगवा चुके लोग भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। इसी को ध्यान में रखकर टीका लगवा चुके लोगों से भी अपील की गई है कि अगर उनमें कोरोना के लक्षण हैं या वे किसी संक्रमित के संपर्क में आए हैं तो अपनी जांच जरूर करवाएं।

इससे पहले सीडीसी ने कहा था कि टीका लगवा चुके लोगों को जांच की कोई जरूरत नहीं है। संक्रमण की तेज रफ्तार के बीच सीडीसी ने सभी से मास्क  पहनने की अपील की है। खासतौर पर बंद और सार्वजनिक स्थानों पर क्योंकि ऐसे स्थानों से संक्रमण के फैलने का खतरा अधिक है।

डॉ. वैलेंस्की का कहना है कि परीक्षण में पता चला है कि टीका की दोनों खुराक ले चुके लोग डेल्टा वैरिएंट की चपेट में आते हैं तो उनके भीतर बड़ी मात्रा में वायरल लोड हो सकता है जिससे दूसरे लोग संक्रमित हो सकते हैं।

चार से पांच दिन में कराएं जांच...
डॉ. वैलेंस्की का कहना है कि लक्षण आने या संक्रमित के संपर्क में आने के बाद चार से पांच दिन के भीतर जांच करवानी होगी। अगर रिपोर्ट निगेटिव आती है तो सावधानी बरतें। रिपोर्ट पॉजिटिव है तो कम से कम दस दिन तक घर में आइसोलेट रहें। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिन लोगों के संपर्क में आए हैं और जिन्हें जानते हैं उन्हें भी जांच कराने को कहें या अपनी रिपोर्ट के बारे में बता दें।

बच्चों को भी मास्क पहनाएं
सीडीसी का कहना है कि वायरस बच्चों को भी अपना शिकार बना रहा है। इसे देखते हुए बारह वर्ष से कम उम्र के बच्चों को भी मास्क पहनना होगा। सार्वजनिक स्थानों और स्कूल में बच्चों को अधिक सावधानी बरतनी होगी। बच्चे जिन्हें टीका नहीं लगा है उनकी सेहत को लेकर अभिभावकों को अधिक सतर्क रहना होगा। बच्चों में संक्रमण के कारण लंबे समय तक स्वास्थ्य संबंधी तकलीफ होने की आशंका है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed