सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Government of Canada lists the Bishnoi Gang as a terrorist entity, lawrence bishnoi

Canada: '...हिंसा और आतंक के लिए कोई जगह नहीं', कनाडा सरकार ने बिश्नोई गैंग को आतंकवादी संगठन किया घोषित

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ओटावा Published by: पवन पांडेय Updated Mon, 29 Sep 2025 06:50 PM IST
सार

Canada Lists Bishnoi Gang As A Terrorist Entity: कनाडा सरकार ने बिश्नोई गैंग को आतंकवादी संगठन घोषित किया है। बता दें कि कनाडा की जन सुरक्षा मंत्री गैरी आनंदसांगरी ने इसकी घोषणा की है। इसे लेकर सरकार की तरफ से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि- कनाडा में हिंसा और आतंक के लिए कोई जगह नहीं है।

विज्ञापन
Government of Canada lists the Bishnoi Gang as a terrorist entity, lawrence bishnoi
लॉरेंस बिश्नोई - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कनाडा सरकार ने बिश्नोई गैंग को आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है। इसे लेकर कनाडा की तरफ से जारी आधिकारिक बयान में लिखा गया है कि, कनाडा में हिंसा और आतंक के कृत्यों के लिए कोई जगह नहीं है, खासकर उन कृत्यों के लिए जो किसी खास समुदाय को निशाना बनाकर भय और धमकी का माहौल बनाते हैं। इसीलिए, जन सुरक्षा मंत्री, गैरी आनंदसांगरी ने आज घोषणा की कि कनाडा सरकार ने बिश्नोई गिरोह को आपराधिक संहिता के तहत एक आतंकवादी संगठन के रूप में सूचीबद्ध किया है।
Trending Videos





यह भी पढ़ें - Nepal: प्रधानमंत्री सुशीला कार्की बोलीं- देश में तय समय पर ही होंगे आम चुनाव, जनता से शांति बनाए रखने की अपील
विज्ञापन
विज्ञापन


मंत्री गैरी आनंदसांगरी का बयान
जन सुरक्षा मंत्री गैरी आनंदसांगरी ने कहा, 'कनाडा में हर व्यक्ति को अपने घर और समुदाय में सुरक्षित महसूस करने का अधिकार है। बिश्नोई गैंग ने कुछ समुदायों को डर और हिंसा के माध्यम से निशाना बनाया है। इस गैंग को आतंकवादी सूची में डालने से हमें उनके अपराधों को रोकने और समाज में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी उपकरण मिलते हैं।'

कनाडा में कुल 88 आतंकवादी संगठन
कनाडा सरकार के अनुसार, अब क्रिमिनल कोड के तहत कनाडा में कुल 88 आतंकवादी संगठन सूचीबद्ध हैं। क्रिमिनल कोड के तहत किसी आतंकवादी संगठन की संपत्ति या वित्तीय सेवाओं से जुड़े कार्य करना अपराध है। कनाडा की राष्ट्रीय पुलिस सेवा, रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी), आतंकवाद से जुड़ी गतिविधियों की रोकथाम, पता लगाने और जांच करने के लिए जिम्मेदार है।

यह भी पढ़ें - PoK: पाकिस्तान में बगावत के हालात, पीओके में आमने-सामने आए लोग और सुरक्षाबल; सरकार ने बंद किया इंटरनेट

क्या हो सकती है कार्रवाई?
अब कनाडा में बिश्नोई गैंग की संपत्ति, वाहन और पैसे कनाडा में जब्त या फ्रीज किए जा सकते हैं। कानून प्रवर्तन एजेंसियों को इस गैंग के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अधिक शक्तियां मिलती हैं, जैसे कि आतंकवादी गतिविधियों के वित्तपोषण, यात्रा और भर्ती पर रोक। कनाडा और विदेश में किसी भी व्यक्ति के लिए यह गैरकानूनी है कि वह जानबूझकर आतंकवादी संगठन की संपत्ति से जुड़े। ऐसा करना अपराध माना जाएगा, चाहे वह सीधे संपत्ति दे या किसी और के माध्यम से। इस सूची का उपयोग आव्रजन और सीमा अधिकारियों की तरफ से कनाडा में प्रवेश की अनुमति देने या रोकने के लिए भी किया जा सकता है।

आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है बिश्नोई गैंग- कनाडा
कनाडाई सरकार के अनुसार, कनाडा में बिश्नोई गैंग महत्वपूर्ण प्रवासी समुदायों वाले क्षेत्रों में सक्रिय हैं। बिश्नोई गिरोह हत्या, गोलीबारी और आगजनी में लिप्त है, और जबरन वसूली और धमकी के माध्यम से आतंक फैलाता है। वे इन समुदायों को, उनके प्रमुख समुदाय के सदस्यों, व्यवसायों और सांस्कृतिक हस्तियों को निशाना बनाकर उनमें असुरक्षा का माहौल पैदा करते हैं। बिश्नोई गिरोह को सूचीबद्ध करने से कनाडाई सुरक्षा, खुफिया और कानून प्रवर्तन एजेंसियों को उनके अपराधों से निपटने और समुदायों को सुरक्षित बनाने में मदद मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed