{"_id":"574e7cd24f1c1b02091096c9","slug":"saudi-arab-advised-pakistani-men","type":"story","status":"publish","title_hn":"पाकिस्तानी पतियों को सिखा रहा है सऊदी अरब, कैसे करें बीवी की पिटाई ","category":{"title":"Gulf Countries","title_hn":"खाड़ी देश","slug":"gulf-countries"}}
पाकिस्तानी पतियों को सिखा रहा है सऊदी अरब, कैसे करें बीवी की पिटाई
टीम डिजिटल/अमर उजाला,नई दिल्ली
Updated Wed, 01 Jun 2016 11:42 AM IST
विज्ञापन
पाकिस्तानी पतियों के लिए एक वीडियो बनाया है
विज्ञापन
पाकिस्तान में 'काउंसिल ऑफ इस्लामिक आइडिओलॉजी' के विवादित प्रस्ताव जिसमें मर्दों को औरतों को पीटने की इजाजत दी गई है। अब इस मसले पर सऊदी अरब ने पाकिस्तानी पतियों के लिए एक वीडियो बनाया है जिसमें बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के पति अपनी बीवियों को किस तरह पीटें।
Trending Videos
सऊदी अरब के राष्ट्रीय टेलीविजन पर प्रसारित इस वीडियो में एक फैमली थेरेपिस्ट मर्दों को ट्रेनिंग दे रहा है कि वे किस तरह अपनी पत्नियों की पिटाई करें। ट्रेनर खालेद अल शाकबी ने कहा यह मसला बहुत जटिल है और इसमें काफी परेशानियां भी हैं लेकिन अल्लाह की मदद से हम इस परेशानी से भी निकल जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह वीडियो पहले सऊदी अरब में प्रसारित किया गया था और बाद में वॉशिंगटन स्थित मिडल ईस्ट मीडिया रिसर्च ने इस वीडियो को ट्रांसलेट करके यूएस में भी प्रसारित किया। खालेद अल शाकबी ने आगे कहा कि,'मर्दों को बदला लेने के लिए हिंसा और अपनी ताकत का इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए लेकिन महिलाओं को अनुशासन सिखाने के लिए थोड़ी बहुत पिटाई कर सकते हैं।
अगर कोई पति डंडे या रोड से पीटता है तो यह गलत है। ट्रेनर खालेद ने कहा पति गुस्सा जताने के लिए टहनी या अंगोछे से प्रतीक के तौर पर बीवी को मार सकते हैं।' टेलीविजन पर वीडियो प्रसारिरत होने के बाद पाकिस्तानी महिलाएं और मानवाधिकार संगठन कड़ा विरोध कर रहे हैं।