{"_id":"5be9e462bdec221c337894fb","slug":"saudi-arabia-reducing-the-oil-supply-due-to-falling-prices-globally","type":"story","status":"publish","title_hn":"कच्चे तेल का घटेगा निर्यात, गिरते दामों के कारण वैश्विक रूप से प्रतिदिन होगी कटौती","category":{"title":"Gulf Countries","title_hn":"खाड़ी देश","slug":"gulf-countries"}}
कच्चे तेल का घटेगा निर्यात, गिरते दामों के कारण वैश्विक रूप से प्रतिदिन होगी कटौती
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Updated Tue, 13 Nov 2018 02:10 AM IST
विज्ञापन
oil production
विज्ञापन
सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री ने सोमवार को कहा कि वैश्विक रूप से तेल निर्यात में 10 लाख बैरल प्रतिदिन कटौती करने का फैसला लिया गया है। जबकि सऊदी दिसंबर से तेल निर्यात में पांच लाख बैरल प्रतिदिन कटौती करने का फैसला पहले ही ले चुका है।
अबू धाबी में एनर्जी कॉन्फ्रेंस पर तेल उत्पादक देशों को संबोधित करते हुए उन्होंने यह घोषणा की। कच्चे तेल की गिरती कीमतों के बीच उन्होंने कहा, बाजार को फिर से संतुलित करने के लिए यह फैसला लिया गया है। वैश्विक रूप से यह कटौती अक्टूबर से शुरू होगी।
वहीं संयुक्त अरब अमीरात के ऊर्जा मंत्री और ओपेक के वर्तमान अध्यक्ष सुहैल अल-मजरूई ने भी वैश्विक रूप से तेल निर्यात में कटौती की बात को दोहराया। गौरतलब है कि कच्चे तेल के दाम शुक्रवार को 70 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गए थे।
जानकारों के मुताबिक, सऊदी अरब, रूस और अमेरिका से कच्चे तेल की सप्लाई बढ़ने के बावजूद दाम लगातार कम हो रहे हैं। इसलिए दामों में स्थिरता लाने के लिए उत्पादन में कटौती करने का फैसला किया गया है।
Trending Videos
अबू धाबी में एनर्जी कॉन्फ्रेंस पर तेल उत्पादक देशों को संबोधित करते हुए उन्होंने यह घोषणा की। कच्चे तेल की गिरती कीमतों के बीच उन्होंने कहा, बाजार को फिर से संतुलित करने के लिए यह फैसला लिया गया है। वैश्विक रूप से यह कटौती अक्टूबर से शुरू होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं संयुक्त अरब अमीरात के ऊर्जा मंत्री और ओपेक के वर्तमान अध्यक्ष सुहैल अल-मजरूई ने भी वैश्विक रूप से तेल निर्यात में कटौती की बात को दोहराया। गौरतलब है कि कच्चे तेल के दाम शुक्रवार को 70 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गए थे।
जानकारों के मुताबिक, सऊदी अरब, रूस और अमेरिका से कच्चे तेल की सप्लाई बढ़ने के बावजूद दाम लगातार कम हो रहे हैं। इसलिए दामों में स्थिरता लाने के लिए उत्पादन में कटौती करने का फैसला किया गया है।