सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   H-1B visa: Indian IT companies rejected on a large scale in America

एच-1 बी वीजा : अमेरिका में बड़े स्तर पर खारिज हुए भारतीय आईटी कंपनियों के आवेदन

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: गौरव पाण्डेय Updated Fri, 06 Mar 2020 03:36 AM IST
सार

एच-1 बी वीजा एक गैर-आप्रवासी वीजा है जो उन अमेरिकी कंपनियों को विशेष व्यवसायों के लिए विदेशी कामगारों की नियुक्ति की मंजूरी देता है जिन्हें सैद्धांतिक या तकनीकी विशेषज्ञता की जरूरत होती है। 

 

विज्ञापन
H-1B visa: Indian IT companies rejected on a large scale in America
सांकेतिक तस्वीर
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आधिकारिक आंकड़ों के एक अध्ययन के मुताबिक, अमेरिकी कंपनियों की तुलना में टीसीएस और इंफोसिस जैसी भारतीय आईटी कंपनियों के लिए 2019 में अमेरिका ने हर पांचवीं याचिका में से एच-1 बी वीजा का एक आवेदन खारिज किया है। अमेरिका में वीजा आवेदन खारिज करने की यह बहुत ही ऊंची दर रही है।

Trending Videos


प्रौद्योगिकी कंपनियां भारत और चीन जैसे देशों से हर साल दसियों हजार कर्मचारियों को नियुक्त करने के लिए इसी वीजा पर निर्भर रहती हैं। हालांकि 2019 में एच-1 बी वीजा खारिज करने की दर 21 प्रतिशत रही जो 2018 में 24 फीसदी के मुकाबले कुछ कम रही। 
विज्ञापन
विज्ञापन


नेशनल फाउंडेशन फॉर अमेरिकन पॉलिसी के मुताबिक, यह दर भारत की टीसीएस, विप्रो या इंफोसिस जैसी आईटी कंपनियों के लिहाज से बहुत अधिक है, जबकि अमेजन या गूगल जैसी अमेरिकी कंपनियों के लिए बहुत कम है।

भारतीय कंपनियों को नुकसान

साल 2019 में टीसीएस और इंफोसिस जैसी भारतीय आईटी कंपनियों में एच-1 बी वीजा आवेदन के इनकार की दर क्रमश: 31 व 35 फीसदी रही जबकि विप्रो और टेक महिंद्रा के लिए यह 47 और 37 प्रतिशत रही। इसके ठीक विपरीत अमेजन और गूगल के लिए यह वीजा आवेदन खारिज करने की दर महज चार फीसदी रही। माइक्रोसॉफ्ट के लिए यह छह फीसदी व फेसबुक-वॉलमार्ट के लिए सिर्फ तीन प्रतिशत रही।

नए नियम से बढ़ेंगी मुश्किलें

वर्ष 2020 में ट्रंप प्रशासन एक नया एच-1 बी वीजा विनियमन विधेयक पेश कर सकता है। इसके पारित होने के बाद नियोक्ताओं के लिए अमेरिका में उच्च कौशल वाले विदेशी नागरिकों की नियुक्ति और भी मुश्किल हो जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2015 से 2019 के बीच शीर्ष सात भारतीय कंपनियों के लिए नई एच-1 बी याचिकाओं में 64 प्रतिशत की गिरावट आई है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed