{"_id":"67d4281eb962803cd40d5949","slug":"hamas-agrees-to-release-us-israeli-hostage-bodies-of-4-other-dual-nationals-news-in-hindi-2025-03-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Israel: हमास ने स्वीकार किया प्रस्ताव, एक अमेरिकी-इस्राइली बंधक को जिंदा और चार बंधकों के शव भी सौंपेगा","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Israel: हमास ने स्वीकार किया प्रस्ताव, एक अमेरिकी-इस्राइली बंधक को जिंदा और चार बंधकों के शव भी सौंपेगा
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, येरूशलम
Published by: पवन पांडेय
Updated Fri, 14 Mar 2025 06:29 PM IST
सार
इस्राइल और हमास के बीच पहले चरण का युद्धविराम खत्म होने के बाद, हमास ने एक और प्रस्ताव स्वीकार करते हुए कहा है कि वो इस्राइली सैनिक इदान अलेक्जेंडर को जीवित रिहा करेगा, लेकिन रिहाई का समय नहीं बताया। इसके साथ ही, जिन चार अन्य बंधकों की कैद में मृत्यु हो गई थी, उनके शव भी सौंपे जाएंगे।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
हमास ने शुक्रवार को कहा कि उसने एक मध्यस्थ प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है, जिसके तहत एक जीवित अमेरिकी-इस्राइली बंधक और चार अन्य दोहरी नागरिकता रखने वाले बंधकों के शवों को रिहा किया जाएगा।
दोहा में इस्राइल-हमास युद्धविराम पर वार्ता जारी
हमास ने पुष्टि की कि इस्राइली सैनिक इदान अलेक्जेंडर को जीवित रिहा किया जाएगा, लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया कि रिहाई कब होगी। इसके साथ ही, जिन चार अन्य बंधकों की कैद में मृत्यु हो गई थी, उनके शव भी सौंपे जाएंगे। यह बयान ऐसे समय आया है जब दोहा में इस्राइल-हमास युद्धविराम के अगले चरण को लेकर बातचीत जारी है। इस्राइल-हमास युद्धविराम का पहला चरण दो हफ्ते पहले ही खत्म हुआ था।
इस्राइली हमले में नौ लोगों की मौत
गाजा पट्टी के उत्तरी बेइत लाहिया शहर में इस्राइली हवाई हमले में शनिवार को कम से कम नौ फलस्तीनी मारे गए, जिनमें दो स्थानीय पत्रकार भी शामिल हैं। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। यह घटना ऐसे समय हुई है, जब हमास के नेता काहिरा में मध्यस्थों के साथ युद्धविराम वार्ता कर रहे हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि हमले में एक कार को निशाना बनाया गया, जिसमें वाहन के अंदर और बाहर मौजूद लोगों की मौत हो गई। कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
59 बंधकों में से 32 की मौत- इस्राइल
इस्राइल का कहना है कि गाजा में अभी भी मौजूद 59 बंधकों में से 32 मर चुके हैं। जनवरी में दोनों पक्षों ने तीन चरण के युद्ध विराम समझौते पर सहमति जताई थी। दूसरे चरण की वार्ता फरवरी के पहले सप्ताह में शुरू होनी थी। शनिवार रात को इस्राइलियों ने रैली निकालकर सरकार से समझौते को जारी रखने का आग्रह किया। इस्राइल का कहना है कि युद्ध के बाद हमास गाजा पर शासन करने में शामिल नहीं हो सकता। नेतन्याहू ने गाजा में पश्चिमी समर्थित फलस्तीनी प्राधिकरण की भूमिका से भी इनकार किया है। हमास नेता मोहम्मद दरवेश ने कहा कि समूह फलस्तीनी राष्ट्रीय सर्वसम्मति सरकार या मिस्र द्वारा प्रस्तावित टेक्नोक्रेट्स के निकाय को सत्ता सौंपने के लिए तैयार है।
Trending Videos
दोहा में इस्राइल-हमास युद्धविराम पर वार्ता जारी
हमास ने पुष्टि की कि इस्राइली सैनिक इदान अलेक्जेंडर को जीवित रिहा किया जाएगा, लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया कि रिहाई कब होगी। इसके साथ ही, जिन चार अन्य बंधकों की कैद में मृत्यु हो गई थी, उनके शव भी सौंपे जाएंगे। यह बयान ऐसे समय आया है जब दोहा में इस्राइल-हमास युद्धविराम के अगले चरण को लेकर बातचीत जारी है। इस्राइल-हमास युद्धविराम का पहला चरण दो हफ्ते पहले ही खत्म हुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस्राइली हमले में नौ लोगों की मौत
गाजा पट्टी के उत्तरी बेइत लाहिया शहर में इस्राइली हवाई हमले में शनिवार को कम से कम नौ फलस्तीनी मारे गए, जिनमें दो स्थानीय पत्रकार भी शामिल हैं। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। यह घटना ऐसे समय हुई है, जब हमास के नेता काहिरा में मध्यस्थों के साथ युद्धविराम वार्ता कर रहे हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि हमले में एक कार को निशाना बनाया गया, जिसमें वाहन के अंदर और बाहर मौजूद लोगों की मौत हो गई। कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
59 बंधकों में से 32 की मौत- इस्राइल
इस्राइल का कहना है कि गाजा में अभी भी मौजूद 59 बंधकों में से 32 मर चुके हैं। जनवरी में दोनों पक्षों ने तीन चरण के युद्ध विराम समझौते पर सहमति जताई थी। दूसरे चरण की वार्ता फरवरी के पहले सप्ताह में शुरू होनी थी। शनिवार रात को इस्राइलियों ने रैली निकालकर सरकार से समझौते को जारी रखने का आग्रह किया। इस्राइल का कहना है कि युद्ध के बाद हमास गाजा पर शासन करने में शामिल नहीं हो सकता। नेतन्याहू ने गाजा में पश्चिमी समर्थित फलस्तीनी प्राधिकरण की भूमिका से भी इनकार किया है। हमास नेता मोहम्मद दरवेश ने कहा कि समूह फलस्तीनी राष्ट्रीय सर्वसम्मति सरकार या मिस्र द्वारा प्रस्तावित टेक्नोक्रेट्स के निकाय को सत्ता सौंपने के लिए तैयार है।