{"_id":"5d2c294f8ebc3e6cf60c772f","slug":"hassan-rouhani-said-if-us-lifted-sanctions-iran-will-ready-to-hold-talks","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"ईरान-अमेरिका तनाव: राष्ट्रपति रूहानी ने कहा- अगर प्रतिबंध हटे तो हम बातचीत को तैयार","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
ईरान-अमेरिका तनाव: राष्ट्रपति रूहानी ने कहा- अगर प्रतिबंध हटे तो हम बातचीत को तैयार
वर्ल्ड डेस्क, तेहरान
Published by: Priyesh Mishra
Updated Mon, 15 Jul 2019 12:50 PM IST
विज्ञापन
हसन रूहानी (फाइल फोटो)
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
ईरान और अमेरिका में बढ़ते तनाव के बीच राष्ट्रपति रूहानी ने कहा कि अगर अमेरिका हमें धमकाना बंद कर सभी प्रतिबंधों को खत्म कर दे तो हम बातचीत के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि ईरान अब किसी भी कार्रवाई का मुंडतोड़ जवाब देगा। अमेरिका साल 2018 में ईरान के साथ हुए परमाणु समझौते से बाहर निकल गया था। इसके अलावा उसने ईरान पर कई आर्थिक और सैन्य प्रतिबंध भी लगा रखा है।
इस बीच जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन ने ईरान द्वारा यूरेनियम संवर्धन शुरू किए जाने पर अंतरराष्ट्रीय परमाणु समझौते के तहत संयुक्त कार्रवाई योजना की बैठक बुलाने का आह्वान किया। इन देशों को डर है कि अमेरिका के दबाव में आकर ईरान परमाणु समझौते के बचे हुए प्रावधानों को भी तोड़ सकता है।
हाल में ही ओमान की खाड़ी में दो तेल टैंकरों में विस्फोट में अमेरिका ने ईरानी सेना का हाथ बताया था। अमेरिका ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई और ईरान के आठ शीर्ष सैन्य कमांडरों पर आर्थिक प्रतिबंध लगा रखा है। इसके अलावा ईरानी सेना ने अमेरिका के एक ड्रोन को मार गिराया था जिसे लेकर दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है।
Trending Videos
इस बीच जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन ने ईरान द्वारा यूरेनियम संवर्धन शुरू किए जाने पर अंतरराष्ट्रीय परमाणु समझौते के तहत संयुक्त कार्रवाई योजना की बैठक बुलाने का आह्वान किया। इन देशों को डर है कि अमेरिका के दबाव में आकर ईरान परमाणु समझौते के बचे हुए प्रावधानों को भी तोड़ सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हाल में ही ओमान की खाड़ी में दो तेल टैंकरों में विस्फोट में अमेरिका ने ईरानी सेना का हाथ बताया था। अमेरिका ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई और ईरान के आठ शीर्ष सैन्य कमांडरों पर आर्थिक प्रतिबंध लगा रखा है। इसके अलावा ईरानी सेना ने अमेरिका के एक ड्रोन को मार गिराया था जिसे लेकर दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है।
परमाणु समझौते से हटा ईरान, यूरेनियम संवर्धन की सीमा तोड़ी
ईरान ने संवर्धित यूरेनियम के उत्पादन को लेकर तय की गई सीमा का सोमवार को उल्लंघन किया और यूरोप को जवाबी कार्रवाई करने के खिलाफ आगाह किया। ईरान ने यूरोपीय देशों को प्रतिबंधों में राहत और करार आगे बढ़ाने के लिए 60 दिन का समय दिया था, जो 7 जुलाई को खत्म हो गया। ईरान ने कहा था कि अब हम तय सीमा 3.7% से ज्यादा यूरेनियम का संवर्धन करेंगे।