वीडियो में जैश के आतंकी ने खोले पाकिस्तान के राज, बताया कैसे फैला रहा दुनिया में आतंक
निरंतर एक्सेस के लिए सब्सक्राइब करें
दुनियाभर में आंतक फैलाने के बाद भी पाकिस्तान अपनी करतूत को नकारता रहा है। अब पाकिस्तान के ही एक नागरिक ने उसकी पोल खोल दी है। ये व्यक्ति आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का पूर्व सदस्य था। बता दें जैश वही आतंकी संगठन है जिसने पुलवामा सहित भारत में हुए कई आतंकी हमलों को अंजाम दिया है। राणा जावेद नाम के इस व्यक्ति ने आत्महत्या करने से कुछ घंटों पहले फेसबुक लाइव किया। जिसमें उसने पाकिस्तानी सेना से जुड़े राज खोले हैं।
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ रजिस्टर्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ सब्सक्राइब्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
उसने बताया है कि कैसे पाकिस्तान आतंक को समर्थन देता है और कैसे इसका वित्तपोषण कर इसे भारत सहित दुनियाभर में फैला रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबकि ये वीडियो पिछले सोमवार का है। इस रिपोर्ट में जावेद को पूर्व सैनिक और जैश का आतंकी बताया गया है। 42 सेकेंड के वीडियो में उसने बताया है कि कैसे पाकिस्तानी सेना युवाओं को जिहाद के लिए उकसाती है।
इस वीडियो में जावेद ने भारतीय वायु सेना द्वारा 26 फरवरी को बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बारे में भी कहा है। इस एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने कहा था कि भारत ने जिस स्थान पर एयर स्ट्राइक की है, वहां जैश का आतंकी ठिकाना नहीं था।
A young Pakistani activist Rana Jawed goes live on Facebook before he commits suicide.
— Saleem Bakhtiar (@saleembakhtair) June 24, 2019
He is an Ex Pakistan Army Personnel and a Jaish e Muhammad Jihadist, in his live he mentions the #PakistanArmy involvement in global terrorism including #India.pic.twitter.com/nJffaJD6L5
पाकिस्तान के दावे के बिलकुल उलट जावेद ने कहा है कि जहां एयर स्ट्राइक हुई वहां जैश का प्रशिक्षण केंद्र था। जहां से वह आतंकियों को हमले करने के लिए भारत और दुनिया के बाकी स्थानों पर भेजाता था। जावेद ने वीडियो में कहा है, "बालाकोट में जैश के ठिकाने पर सात से आठ सेना वाले मौजूद रहते थे। वहां दहशतगर्दों का ट्रैनिंग सेंटर होता था। मुझे वहां पर जाकर पता चला कि ये सारा आर्मी ही ऑर्गेनाइज कर रही है। वहां से ट्रेनिंग देकर उन्हें निकालना और भेजना।"
जावेद ने आगे कहा है कि उसने अपने पिता के कहने पर आतंकवाद का रास्ता छोड़ा। जावेद ने कहा कि आतंकवाद ने उसके जीवन से पांच साल बर्बाद किए हैं। इस बात को अभी कुछ ही वक्त हुआ है जब पाकिस्तान ने भारत के दावों को गलत बताते हुए कहा था कि बालाकोट में आतंकी ठिकाना नहीं है। हालांकि एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने संबंधित इलाके में मीडिया के जाने पर पाबंदी लगा दी थी और वहां से आतंकियों के सबूतों को हटा दिया था।
उसने सुरक्षा, मौसम और संगठनात्मक कारणों का हवाला देते हुए मीडिया को मौके पर जाने से रोक दिया था। भारत ने ये एयर स्ट्राइक 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुए आतंकी हमले के बाद की थी। पुलवामा आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। बालाकोट एयर स्ट्राइक में बड़ी संख्या में आतंकियों के मारे जाने की खबर आई थी।