सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Iceland Presidential elections updates Voting know all about it

President Election: आइसलैंड में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी, पूर्व PM कैटरीन और टॉमसडॉटिर के बीच टक्कर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रेक्जाविक (आइसलैंड) Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Sun, 02 Jun 2024 12:01 AM IST
सार

आइसलैंड में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी है। पूर्व प्रधानमंत्री कैटरीन जकोब्सडॉटिर और व्यवसायी हल्ला टॉमसडॉटिर के बीच कांटे की टक्कर है। सर्वेक्षण एजेंसी गैलप पोल ने जकोब्सडॉटिर को 26 फीसदी और टॉमसडॉटिर को 23.9 फीसदी वोट दिए। 

विज्ञापन
Iceland Presidential elections updates Voting know all about it
आइसलैंड फ्लैग - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आइसलैंड में नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान जारी है। स्थानीय समय के अनुसार, शनिवार रात 10 बजे तक बड़े नगर पालिकाओं में मतदान केंद्र खुले रहेंगे। राष्ट्रपति चुनाव के लिए लगभग दो लाख 70 हजार लोग वोट देने के लिए पात्र हैं। उन्हें मतदान करने के लिए पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस जैसी व्यक्तिगत पहचान लानी होगी। वहीं, चुनाव मैदान में 12 उम्मीदवारों ने ताल ठोकी है। 

Trending Videos


नवीनतम सर्वेक्षण के अनुसार, आइसलैंड की पूर्व प्रधानमंत्री कैटरीन जकोब्सडॉटिर और व्यवसायी हल्ला टॉमसडॉटिर के बीच कांटे की टक्कर है। सर्वेक्षण एजेंसी गैलप पोल ने जकोब्सडॉटिर को 26 फीसदी और टॉमसडॉटिर को 23.9 फीसदी वोट दिए। वहीं जॉन ग्रार को पांचवें स्थान पर आठ फीसदी मत मिले।
विज्ञापन
विज्ञापन


एक अगस्त तक काम करेंगे निवर्तमान राष्ट्रपति गुडनी
बता दें कि आइसलैंड के निवर्तमान राष्ट्रपति गुडनी जोहानसन एक अगस्त तक राष्ट्रपति के रूप में काम करेंगे। इस दौरान नव-निर्वाचित राष्ट्रपति पदभार ग्रहण करेंगे। वहीं, जोहानसन ने एक जनवरी को घोषणा की थी कि वह दो कार्यकाल पूरा करने के बाद फिर से चुनाव नहीं लड़ेंगे। 

आइसलैंड में एक दौर में होता है चुनाव
जानकारी के अनुसार, आइसलैंड में चुनाव एक दौर में होता है। नए राष्ट्रपति का चुनाव कुल वोट के लगभग एक चौथाई के साथ होता है। आइसलैंड में राष्ट्रपति के पास सीमित राजनीतिक शक्तियां हैं। हालांकि, वे सभी औपचारिक कर्तव्यों का पालन करते हैं और उन्हें आइसलैंडिक समाज पर महत्वपूर्ण प्रभाव माना जाता है।  

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed