सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Pakistan Hindu schoolgirls allegedly pressured to convert Sindh inquiry launched

Pakistan: पाकिस्तान के स्कूलों में हिंदू छात्राओं पर धर्म बदलने का दबाव, आरोपों के बाद हुआ बवाल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद Published by: नितिन गौतम Updated Fri, 05 Dec 2025 04:16 PM IST
सार

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में कई हिंदू छात्राओं के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनके बच्चों को पढ़ाई जारी रखने के लिए धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जा रहा है। हंगामा बढ़ने पर सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं। 

विज्ञापन
Pakistan Hindu schoolgirls allegedly pressured to convert Sindh inquiry launched
पाकिस्तान में हिंदू छात्राओं धर्म परिवर्तन का दबाव - फोटो : पाकिस्तान हिंदू काउंसिल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान के स्कूलों में हिंदू छात्राओं पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जा रहा है। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में कई हिंदू छात्राओं ने आरोप लगाया है कि पढ़ाई जारी रखने के लिए उन पर इस्लाम अपनाने का दबाव बनाया जा रहा है। छात्राओं के आरोपों के बाद पाकिस्तान सरकार ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं। 
Trending Videos


छात्राओं को कलमा पढ़ने के लिए बनाया गया दबाव
नवंबर के आखिर में, सिंध के मीरपुर सकरो के सरकारी हाई स्कूल में कुछ हिंदू छात्राओं के माता-पिता ने आरोप लगाया कि स्कूल की प्रधान अध्यापक ने कथित तौर पर हिंदू छात्राओं से अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए इस्लाम अपनाने के लिए कहा था। आरोप लगाया कि हिंदू छात्राओं को कलमा पढ़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है और उनके धर्म का मजाक उड़ाया जा रहा है। छात्राओं के माता-पिता ने यह भी दावा किया कि कुछ छात्राओं को इस्लाम अपनाने या कलमा पढ़ने से मना करने पर घर भेज दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


सरकार ने दिए जांच के आदेश
सिंध प्रांत के धार्मिक मामलों के राज्य मंत्री कीसो मल खेल दास ने गुरुवार को सीनेट को बताया कि सरकार ने मामले की जांच का आदेश दिया है। सिंध के शिक्षा मंत्री सैयद सरदार अली शाह के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की कि मीरपुर सकरो जाकर सच्चाई का पता लगाने के लिए एक कमेटी बनाई गई है। उन्होंने शुक्रवार को कहा, 'कमेटी के सदस्यों ने पहले ही प्रभावित छात्रों, उनके माता-पिता, अध्यापकों और दूसरे टीचरों के बयान रिकॉर्ड कर लिए हैं।' उन्होंने कहा कि किसी को भी धमकी देकर धर्म बदलने की इजाजत नहीं है।

ये भी पढ़ें- Modi-Putin: छात्रों, खिलाड़ियों का आदान-प्रदान बढ़ाएंगे भारत-रूस, नए मार्गों पर बढ़ेगा सहयोग, PM मोदी का एलान

सिंध में पाकिस्तान में हिंदुओं की आबादी सबसे ज़्यादा है। सिंध प्रांत पहले से ही हिंदू लड़कियों को अगवा करके उनकी शादी ज्यादा उम्र के मुस्लिम पुरुषों से करवाने के मामलों से जूझ रहा है। मानवाधिकार संगठनों का अनुमान है कि पाकिस्तान में हर साल 1,000 से ज़्यादा अल्पसंख्यक लड़कियों का ज़बरदस्ती धर्म बदला जाता है, जिनमें से ज़्यादातर सिंध के दलित हिंदू समुदायों से हैं।


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed