{"_id":"688545f54edc1312110105f6","slug":"idf-claims-hezbollah-commander-ali-abd-al-qader-ismail-killed-in-israeli-attacks-2025-07-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Israel-Hezbollah Conflict: इस्राइली हमलों में हिजबुल्ला कमांडर अली अब्द अल-कादर इस्माइल ढेर, IDF ने किया दावा","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Israel-Hezbollah Conflict: इस्राइली हमलों में हिजबुल्ला कमांडर अली अब्द अल-कादर इस्माइल ढेर, IDF ने किया दावा
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, यरूशलम
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Sun, 27 Jul 2025 02:47 AM IST
सार
इस्राइली सेना ने दक्षिणी लेबनान के बिंट जेबिल सेक्टर में हमला किया। सेना ने दावा किया कि इस हमले में हिजबुल्ला का वरिष्ठ कमांडर अली अब्द अल-कादर इस्माइल मारा गया। इस्राइली सेना ने यह भी कहा कि इस्माइल दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्ला को फिर से मजबूत करने की कोशिश कर रहा था।
विज्ञापन
इस्राइल हिजबुल्ला संघर्ष (फाइल)
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
इस्राइल-हमास युद्ध के बीच, इस्राइल रक्षा बलों (IDF) ने शनिवार को दावा किया कि उन्होंने हिजबुल्ला के एक वरिष्ठ कमांडर अली अब्द अल-कादर इस्माइल को मार गिराया है। आईडीएफ ने कहा कि यह हमला लेबनान के बिंट जेबिल सेक्टर में किया गया। आईडीएफ ने यह भी दावा किया कि इस्माइल उन कमांडरों में से एक था जो दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्ला को फिर से मजबूत करने की कोशिश कर रहे थे।
Trending Videos
IDF ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'अली अब्द अल-कादर इस्माइल, जो बिंट जेबिल सेक्टर में हिजबुल्ला का एक वरिष्ठ कमांडर था, मारा गया है। वह दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्ला को फिर से खड़ा करने की कोशिशों में शामिल था। इस्राइली सेना अपने देश को हर खतरे से बचाने के लिए काम करती रहेगी।'
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Gaza War: गाजा में इस्राइली हमलों और गोलीबारी में 53 लोगों की मौत, आईडीएफ ने हवाई मदद भेजने का किया एलान
रक्षा मंत्री ने तारिफ के घर का दौरा किया
इससे पहले, इस्राइल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने सीरिया के जूलिस शहर में शेख मुआफाक तारिफ के घर का दौरा किया। तारिफ इस्राइल के ड्रूज समुदाय के आध्यात्मिक नेता हैं। रक्षा मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, काट्ज ने कहा कि सेना दक्षिणी सीरिया में ड्रूज लोगों को चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए काम करेगी।
ये भी पढ़ें: US: ट्रंप की कंबोडिया-थाईलैंड को चेतावनी, लड़ाई नहीं रुकी तो नहीं करेंगे व्यापार; भारत-पाक संघर्ष पर भी बोले
मानवीय सहायता लेकर गाजा पट्टी पहुंची थी हंडाला नाव
जुलाई में, फलस्तीन समर्थक कार्यकर्ताओं और मानवीय सहायता सामग्री से भरी एक हंडाला नाव गाजा पट्टी के पास पहुंची। यह नाव इटली के सिसिली से रवाना हुई थी। इससे पहले भी इस्राइल ने एक और नाव को रोका था, जो गाजा की समुद्री नाकाबंदी को तोड़ने की कोशिश कर रही थी। यह नाव फ्रीडम फ्लोटिला नाम के संगठन ने भेजी थी, जो पहले भी ऐसे मिशन कर चुका है।