सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Imran Khan warns of plan to impose 10-year dictatorship in Pakistan, News in hindi

Pakistan: 'पाकिस्तान में 10 साल की तानाशाही थोपने की योजना', इमरान खान बोले- गलत काम करने पर मिल रहा पुरस्कार

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, लाहौर Published by: पवन पांडेय Updated Fri, 10 Jan 2025 06:47 PM IST
सार

पीटीआई के कई नेता वर्तमान में सरकार के साथ बातचीत कर रहे हैं और इमरान खान ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी देश में राजनीतिक तनाव को कम करने में मदद करने के लिए तीसरे दौर की वार्ता में भाग लेगी। इमरान खान कई मामलों में 2023 के मध्य से रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं और उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) फरवरी 2024 में आम चुनावों के बाद से मौजूदा सरकार के साथ टकराव में है।

विज्ञापन
Imran Khan warns of plan to impose 10-year dictatorship in Pakistan, News in hindi
इमरान खान, पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान के जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि जब तक मौजूदा 'फासीवादी व्यवस्था' कायम है, तब तक आर्थिक प्रगति कभी नहीं हो सकती है और चेतावनी दी है कि पाकिस्तान में '10 साल की तानाशाही' थोपने की योजना है। उन्होंने एक्स पर एक ट्वीट में कहा, 'पाकिस्तान में दस साल की तानाशाही थोपने की योजना है, जिसमें से दो साल पहले ही बीत चुके हैं। जो जज या पुलिस अधिकारी उत्पीड़न में शामिल होते हैं, उन्हें यहां पदोन्नति से पुरस्कृत किया जाता है।' उन्होंने कहा, 'मेरे खिलाफ गैरकानूनी फैसला देने वाले जज हुमायूं दिलावर को पदोन्नत कर दिया गया, जबकि रावलपिंडी और सरगोधा के जजों को बर्खास्त कर दिया गया, जिन्होंने निष्पक्ष फैसले दिए थे।' उन्होंने कहा, 'इस तरह की कार्रवाइयों ने देश में योग्यता और कानून के शासन को खत्म कर दिया है।' 
Trending Videos


फासीवादी व्यवस्था होने तक आर्थिक प्रगति संभव नहीं- इमरान
इमरान खान ने आगे कहा कि देश में आर्थिक प्रगति तब तक नहीं हो सकती जब तक मौजूदा 'फासीवादी व्यवस्था' कायम है। आर्थिक समृद्धि के लिए निवेश की आवश्यकता होती है, जो संविधान की तरफ से परिभाषित अपनी सीमाओं और जिम्मेदारियों का पालन करने वाले संस्थानों के बिना असंभव है। देश में बढ़ता आतंकवाद निवेशकों के विश्वास को अपूरणीय क्षति पहुंचा रहा है। सेना का स्पष्ट संदर्भ देते हुए इमरान खान ने आगे कहा, 'दुखद है कि आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए जिम्मेदार लोग अपने सभी संसाधनों और ऊर्जा का उपयोग हमारी पार्टी को घेरने के लिए कर रहे हैं।' उन्होंने व्यक्तिगत अहंकार और अस्थायी लाभ से ऊपर उठने और देश की शालीनता और समृद्धि पर ध्यान केंद्रित करने का सुझाव दिया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


'इस्लामाबाद विरोध प्रदर्शन में शामिल पार्टी के कई लोग लापता'
पीटीआई सुप्रीमो ने याद दिलाया कि इस्लामाबाद में 26 नवंबर को हुए विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाले उनकी पार्टी के कई लोग अभी भी लापता हैं। उन्होंने कहा, 'ये लोग इस्लामाबाद के डी-चौक से गायब हुए हैं, किसी दूरदराज के कबायली इलाके से नहीं। सरकार ने न तो उन्हें अदालत में पेश किया और न ही उन्हें वापस लाने के लिए कोई गंभीर कदम उठाए।' उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट रूप से उनकी पार्टी की मांगों और बातचीत की प्रक्रिया के बारे में सरकार की गंभीरता की कमी को दर्शाता है। 

सरकार और पीटीआई के बीच दो दौर की हुई बातचीत
उन्होंने सरकार से अगली बैठक तक 9 मई, 2023 और 26 नवंबर, 2024 की घटनाओं की जांच के लिए न्यायिक आयोग बनाने की अपनी मांग भी दोहराई, लेकिन कहा कि पीटीआई बातचीत की प्रक्रिया को बंद कर देगी। पीएमएल-एन के नेतृत्व वाली (पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज) सरकार और पीटीआई के बीच अब तक दो दौर की बातचीत हो चुकी है। पीटीआई ने दो मांगें रखी हैं - 9 मई, 2023 को सैन्य प्रतिष्ठानों पर उसके कार्यकर्ताओं की तरफ से कथित रूप से किए गए हमलों की जांच के लिए एक न्यायिक आयोग का गठन, जिसके बारे में उसका दावा है कि यह इमरान खान की पार्टी को कुचलने के लिए एक झूठा अभियान था और 26 नवंबर, 2024 को इस्लामाबाद में पीटीआई कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन पर कानून प्रवर्तकों की तरफ से की गई सीधी गोलीबारी, जिसमें 14 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई और 64 घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed