सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   India abstains on UNGA resolution calling for de-escalation, peaceful resolution of Ukraine war World News

Russia-Ukraine War: यूएन में यूक्रेन से रूसी सैनिकों की तत्काल वापसी का प्रस्ताव स्वीकार, भारत ने बनाई दूरी

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: शुभम कुमार Updated Mon, 24 Feb 2025 11:17 PM IST
सार

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने सोमवार को यूक्रेन के एक प्रस्ताव को मंजूरी दी, जिसमें तीन साल पहले हुए रूस के आक्रमण के बाद से सभी रूसी सैनिकों की तत्काल यूक्रेन से वापसी की मांग की गई थी। इस प्रस्ताव के पक्ष में 93 देशों ने मतदान किया, जबकि 18 देशों ने इसका विरोध किया।

विज्ञापन
India abstains on UNGA resolution calling for de-escalation, peaceful resolution of Ukraine war World News
संयुक्त राष्ट्र महासभा - फोटो : यूएन टीवी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने सोमवार को यूक्रेन के एक प्रस्ताव को मंजूरी दी, जिसमें तीन साल पहले हुए रूस के आक्रमण के बाद से सभी रूसी सैनिकों की तत्काल यूक्रेन से वापसी की मांग की गई थी। इस प्रस्ताव के पक्ष में 93 देशों ने मतदान किया, जबकि 18 देशों ने इसका विरोध किया।

Trending Videos


बता दें कि इस बैठक में भारत सहित 65 देशों ने मतदान में भाग नहीं लिया। हालांकि, यह प्रस्ताव कानूनी रूप से बाध्यकारी नहीं है, लेकिन इसे वैश्विक समुदाय का रुख और जनमत का एक महत्वपूर्ण संकेत माना जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


यूएन महासचिव गुटेरेस का बयान
यह प्रस्ताव रूस-यूक्रेन युद्ध की तीसरी वर्षगांठ पर पेश किया गया था। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इस अवसर पर कहा कि यूक्रेन में जारी युद्ध न केवल यूरोप की शांति और सुरक्षा के लिए खतरा है, बल्कि यह संयुक्त राष्ट्र की नींव और सिद्धांतों के लिए भी एक गंभीर चुनौती है। उन्होंने युद्ध को जल्द समाप्त करने के लिए सभी देशों से सहयोग की अपील की।

इस बीच, अमेरिका ने एक अलग 'शांति का मार्ग' नामक प्रस्ताव भी प्रस्तुत किया, जिसमें युद्ध को समाप्त करने के लिए तत्काल कदम उठाने की बात कही गई। इस प्रस्ताव में रूस-यूक्रेन संघर्ष में हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया गया था। अमेरिका द्वारा प्रस्तुत इस मसौदा प्रस्ताव में कुछ संशोधन भी किए गए, जिन्हें फ्रांस ने आगे बढ़ाया, जिसमें "रूसी संघ-यूक्रेन संघर्ष" को "रूसी संघ द्वारा यूक्रेन पर पूर्ण पैमाने पर आक्रमण" के रूप में बदलने की मांग की गई थी। संशोधित प्रस्ताव को 93 देशों ने समर्थन दिया, 8 देशों ने इसका विरोध किया, और 73 देशों ने मतदान से परहेज किया।


अमेरिकी राजदूत ने पेश किया प्रस्ताव
अमेरिका की राजदूत डोरोथी शिया ने इस प्रस्ताव को पेश करते हुए कहा कि अब तक संयुक्त राष्ट्र के कई प्रस्तावों में यह मांग की गई है कि रूस अपनी सेना यूक्रेन से वापस ले, लेकिन वे प्रस्ताव युद्ध रोकने में सफल नहीं रहे। उन्होंने कहा कि अब यह संघर्ष बहुत लंबा खिंच चुका है और इसके कारण यूक्रेन, रूस और अन्य देशों को बहुत अधिक नुकसान हुआ है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed