{"_id":"683fe9b9ae70317ff9090390","slug":"india-all-party-delegation-egypt-supriya-sule-led-team-expose-pakistan-over-terrorism-2025-06-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"कूटनीति: मिस्र में आतंकवाद से लड़ाई का सामूहिक संकल्प; सुप्रिया सुले नीत सर्वदलीय शिष्टमंडल ने रखा भारतीय पक्ष","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
कूटनीति: मिस्र में आतंकवाद से लड़ाई का सामूहिक संकल्प; सुप्रिया सुले नीत सर्वदलीय शिष्टमंडल ने रखा भारतीय पक्ष
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, काहिरा
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Wed, 04 Jun 2025 12:07 PM IST
सार
एनसीपी (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले के नेतृत्व वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को मिस्र के पूर्व विदेश मंत्री नबील फहमी के नेतृत्व में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में हिस्सा लिया। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने आतंकवाद से निपटने के लिए भारत की सैद्धांतिक स्थिति और सामूहिक संकल्प को दोहराया।
विज्ञापन
सुप्रिया सुले, सांसद, एनसीपी-एसपी
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
मिस्र की राजधानी काहिरा में मंगलवार को एनसीपी (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले के नेतृत्व वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने एक उच्च स्तरीय बैठक में हिस्सा लिया। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने आतंकवाद से निपटने के लिए भारत की सैद्धांतिक स्थिति और सामूहिक संकल्प को दोहराया।
Trending Videos
यह उच्च स्तरीय बातचीत मिस्र के पूर्व विदेश मंत्री नबील फहमी के नेतृत्व में आयोजित की गई। इस दौरान सुले नीत प्रतिनिधिमंडल ने मिस्र के प्रमुख बुद्धिजीवियों, मीडिया के लोगों और राय निर्माताओं के साथ रचनात्मक तरीके से बातचीत की।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रतिनिधिमंडल ने मिस्र के समर्थन की सराहना की
भारतीय दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि इस संवाद सत्र में प्रतिनिधिमंडल ने आतंकवाद से निपटने के लिए भारत की सैद्धांतिक स्थिति और सामूहिक संकल्प को दोहराया और मिस्र के लगातार समर्थन की सराहना की।
ये भी पढ़ें: Richard Marles In India: ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी PM मार्ल्स और राजनाथ सिंह की मुलाकात; सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
प्रतिनिधिमंडल ने आतंकवाद से निपटने के लिए भारत की प्रतिबद्धता दोहराई
यह बातचीत भारत के सांसदों के चार देशों की यात्रा का आखिरी हिस्सा थी। मिस्र की इस दो दिवसीय यात्रा के दौरान प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों का वहां के प्रमुख मीडिया संस्थानों द्वारा साक्षात्कार भी लिया गया। दूतावास ने एक अलग पोस्ट में कहा कि साक्षात्कार के दौरान प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने आतंकवाद से निपटने के लिए भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया।
प्रतिनिधिमंडल ने हेलियोपोलिस युद्ध स्मारक का भी दौरा किया
मिस्र की दो दिवसीय यात्रा के दौरान, प्रतिनिधिमंडल ने हेलियोपोलिस युद्ध स्मारक का भी दौरा किया। इस दौरान सदस्यों ने प्रथम और द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अनेक भारतीय सैनिकों द्वारा दिए गए सर्वोच्च बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित की।
भारत-मिस्र के बीच साझा बलिदान का प्रतीक स्मारक
भारतीय दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि यह स्मारक भारत और मिस्र के बीच साझा बलिदान और ऐतिहासिक रिश्तों का प्रतीक है। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कब्रिस्तान में आगंतुक पुस्तिका पर भी हस्ताक्षर किए, जिसमें हेलियोपोलिस (पोर्ट तौफिक) स्मारक और हेलियोपोलिस (एडेन) स्मारक शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: BJP vs Rahul: राहुल गांधी के 'जी हुजूर' पर भाजपा का पलटवार, कहा- बेहद घटिया बयान, उनमें परिपक्वता का अभाव
अब्देलती और अबुल घीत से भी मिला प्रतिनिधिमंडल
इससे पहले दिन में, प्रतिनिधिमंडल ने विदेश मंत्री बद्र अब्देलती से मुलाकात की, जिन्होंने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ मिस्र की एकजुटता को दोहराया और दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने की बात कही। इसके अलावा, प्रतिनिधिमंडल ने अरब राष्ट्र संघ के महासचिव अहमद अबुल घीत से भी मुलाकात की। उन्होंने 22 सदस्यीय समूह के साथ भारत के व्यापक राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक जुड़ाव पर चर्चा की।
मिस्र के सांसदों के साथ की सार्थक चर्चा
इससे पहले, सोमवार को भारतीय सांसदों के समूह ने मिस्र के सांसदों के साथ सार्थक चर्चा की और भारत की आतंकवाद के खिलाफ मजबूत नीति से उन्हें अवगत कराया। इस प्रतिनिधिमंडल में सुप्रिया सुले के अलावा, भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी, अनुराग ठाकुर, वी मुरलीधरन, कांग्रेस नेता मनीष तिवारी, आनंद शर्मा, टीडीपी नेता लवू श्री कृष्ण देवरायलु, आप नेता विक्रमजीत सिंह साहनी और पूर्व राजनयिक सैयद अकबरुद्दीन शामिल थे।
संबंधित वीडियो
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन