सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   India appealed to sri Lanka to be careful while taking action on indian boats In virtual meeting

वर्चुअल बैठक: भारतीय नौकाओं पर कार्रवाई के दौरान सावधानी बरते श्रीलंका, मानवीय आधार पर समाधान का भारत ने किया आग्रह

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कोलंबो Published by: शिव शरण शुक्ला Updated Sun, 27 Mar 2022 08:40 PM IST
सार

भारत ने श्रीलंका से मत्स्य पालन मुद्दे का समाधान मानवीय आधार पर करने का आग्रह किया है।गौरतलब है कि पिछले तीन वर्ष के दौरान श्रीलंका ने कुल 329 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया है जिनमें से 305 तमिलनाडु के हैं। 
 

विज्ञापन
India appealed to sri Lanka to be careful while taking action on indian boats In virtual meeting
मछुआरे(प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मत्स्य पालन पर संयुक्त कार्यकारी समूह की शुक्रवार को हुई वर्चुअल बैठक में भारत ने श्रीलंका से मछली पकड़ने वाली भारतीय नौकाओं पर कार्रवाई के दौरान सावधानी बरतने के लिए कहा है ताकि कार्रवाई के दौरान कोई हताहत नहीं हो। इस बैठक में दोनों देश इस बात पर सहमत हुए कि किसी भी परिस्थिति में बल प्रयोग को न्यायसंगत नहीं ठहराया जा सकता है। भारतीय उच्चायोग ने कहा है कि दोनों देशों ने मछुआरों के साथ मानवीय व्यवहार अपनाने के महत्व को दोहराया।

Trending Videos


बैठक के दौरान भारत ने श्रीलंका से मत्स्य पालन मुद्दे का समाधान मानवीय आधार पर करने का आग्रह किया है।गौरतलब है कि पिछले तीन वर्ष के दौरान श्रीलंका ने कुल 329 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया है जिनमें से 305 तमिलनाडु के हैं। कुल 88 मछली पकड़ने वाली नौका श्रीलंका के कब्जे में हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


बैठक में श्रीलंका की तरफ से मत्स्य पालन मंत्रालय के सचिव आरएमआइ रथनायके और भारत की तरफ से सचिव (मत्स्य पालन) जतिंद्र नाथ स्वैन ने पक्ष रखा। श्रीलंकाई पक्ष ने मछली पकड़ने वाली नौकाओं के तरीकों पर चिंता जताई। उन्होंने जोर देकर कहा कि जीवनयापन को होने वाली क्षति कम करने के लिए दोनों देशों को मिलकर प्रभावी उपाय करने होंगे। इस पर भारत ने सहायता का आश्वासन दिया। 

यहां यह ध्यान देने योग्य है कि भारत की ओर से यह बयान ऐसे समय में आया है, जब विदेश मंत्री एस जयशंकर द्विपक्षीय वार्ता के लिए श्रीलंका पहुंच रहे हैं। विदेश मंत्री यहां बंगाल की खाड़ी बहुक्षेत्रीय तकनीकी एवं आर्थिक सहयोग पहल के कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 मार्च को बिम्सटेक समूह के डिजिटल शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed