{"_id":"5cc6e7f1bdec22078a1fb005","slug":"indian-among-13-foreigners-arrested-with-illegal-visa-in-sri-lanka","type":"story","status":"publish","title_hn":"लंका में अवैध वीजा के साथ गिरफ्तार 13 विदेशियों में भारतीय भी","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
लंका में अवैध वीजा के साथ गिरफ्तार 13 विदेशियों में भारतीय भी
भाषा, कोलंबो
Published by: अमर शर्मा
Updated Mon, 29 Apr 2019 05:32 PM IST
विज्ञापन
धमाकों के बाद श्रीलंका में कड़ी सुरक्षा
विज्ञापन
श्रीलंका में ठहरने के दौरान देश के आव्रजन कानूनों के उल्लंघन के लिए पुलिस की तरफ से गिरफ्तार किए गए 13 विदेशी नागरिकों में एक भारतीय भी शामिल है।
पुलिस प्रवक्ता एस पी रूवन गुणशेखरा ने कहा कि 20 वर्षीय भारतीय नागरिक को माउंट लाविनिया से बिना वैध वीजा के सोमवार को गिरफ्तार किया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि उसे मंगलवार को मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जाएगा।
संडे टाइम्स ने प्रवक्ता के हवाले से बताया कि अपराध के लिए गिरफ्तार किए गए अन्य लोगों में 10 नाइजीरियाई, एक इराकी और एक थाई नागरिक शामिल है जो श्रीलंकाई राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में रह रहे थे। इन सभी को मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
ये गिरफ्तारियां ऐसे समय में हुई हैं जब ईस्टर के मौके पर देश में हुए सबसे भयावह आतंकवादी हमले के बाद श्रीलंकाई सरकार ने सुरक्षा कड़ी कर दी है।
Trending Videos
पुलिस प्रवक्ता एस पी रूवन गुणशेखरा ने कहा कि 20 वर्षीय भारतीय नागरिक को माउंट लाविनिया से बिना वैध वीजा के सोमवार को गिरफ्तार किया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि उसे मंगलवार को मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जाएगा।
संडे टाइम्स ने प्रवक्ता के हवाले से बताया कि अपराध के लिए गिरफ्तार किए गए अन्य लोगों में 10 नाइजीरियाई, एक इराकी और एक थाई नागरिक शामिल है जो श्रीलंकाई राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में रह रहे थे। इन सभी को मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये गिरफ्तारियां ऐसे समय में हुई हैं जब ईस्टर के मौके पर देश में हुए सबसे भयावह आतंकवादी हमले के बाद श्रीलंकाई सरकार ने सुरक्षा कड़ी कर दी है।