सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Indias support great source of pride says UNRWA

Help For Palestine: 'फलस्तीन शरणार्थियों के लिए भारत का सहयोग हमारे लिए गर्व की बात', UNRWA ने जताया आभार

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, यरूशलम Published by: बशु जैन Updated Tue, 16 Jul 2024 08:56 PM IST
सार

भारत ने सोमवार को फलस्तीन शरणार्थियों के लिए चलने वाले राहत और सेवा कार्यों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) को 25 लाख डॉलर जारी किए थे। यह हर साल जारी किए जाने वाले 50 लाख अमेरिकी डॉलर की पहली किस्त थी।

विज्ञापन
Indias support great source of pride says UNRWA
गाजा में विस्थापन को मजबूर लोग - फोटो : ANI/UNRWA
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत की ओर से गाजा पट्टी के शिविरों में रह रहे फलस्तीन शरणार्थियों की मदद के लिए उठाए गए कदम की सराहना हो रही है। फलस्तीन शरणार्थियों के लिए काम कर रही संस्था यूएनआरडब्ल्यूए ने कहा कि राजनीतिक और वित्तीय चुनौतियों के बीच हमें भारत का लगातार समर्थन मिल रहा है। भारत ने सोमवार को फलस्तीन शरणार्थियों के लिए चलने वाले राहत और सेवा कार्यों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) को 25 लाख डॉलर जारी किए थे। यह हर साल जारी किए जाने वाले 50 लाख अमेरिकी डॉलर की पहली किस्त थी।

Trending Videos


यूएनआरडब्ल्यूए की प्रवक्ता तमारा अलरिफाई ने कहा कि संस्था इस मदद के लिए बहुत आभारी है। इससे गाजा पट्टी में चल रहे युद्ध में फंसे फलस्तीन शरणार्थियों की सेवा जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, राहत और सामाजिक विकास के काम किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राजनीतिक और वित्तीय चुनौतियों के बीच भारत का लगातार मिलता समर्थन यूएनआरडब्ल्यूए के लिए गर्व की बात है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


गाजा में चल रहे युद्ध ने तटीय क्षेत्र में बड़ा संकट खड़ा कर दिया है। इसके चलते 23 लाख से अधिक लोग इधर से उधर हो गए हैं। वे लोग भोजन और स्वास्थ्य सेवाओं के बिना जिंदगी गुजार रहे हैं। वहीं भारत ने इस टकराव के बीच फलीस्तीन लोगों के लिए अल एरिश एयरपोर्ट के जरिये मानवीय सहायता पहुंचाई है। रामल्लाह वेस्ट बैंक में भारत के प्रतिनिधि ने कहा कि भारत वित्तीय वर्ष 2023-24 में फलीस्तीन शरणार्थियों और उनके कल्याण के लिए 35 लाख डॉलर की सहायता देगा। 

हाल ही में न्यूयॉर्क में हुई यूएनआरडब्ल्यूए की एक बैठक में भारत की ओर घोषणा की गई थी कि वह संस्था की मांग पर दवाएं भी उपलब्ध कराएगा। साथ ही फलस्तीन लोगों की समय पर सुरक्षित मानवीय सहायता का अपना वचन भी दोहराया था। यूएनआरडब्ल्यूए जिसे वर्ष 1950 से संयुक्त राष्ट्र देशों की ओर से मदद दी जा रही है। यह संस्था इजराइल-हमास के बीच 2007 से गाजा पट्टी पर शांति बनाए रखने के लिए काम कर रही है। 

38 हजार से ज्यादा लोगों की हो चुकी मौत
गाजा पट्टी पर पिछले साल सात अक्तूबर से चल रहे हमास की ओर से किए गए युद्ध में अब तक 38,600 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं हमास के अचानक हमले में 1200 से ज्यादा लोग मारे गए। जबकि आतंकवादियों ने 250 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed