{"_id":"5e3ea3748ebc3ee5c31c26b2","slug":"iran-should-be-strong-enough-to-end-the-enemy-s-threats-khamanei","type":"story","status":"publish","title_hn":"ईरान को इतना मजबूत होना चाहिए कि शत्रु की धमकियां खत्म हो जाएं: खामनेई","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
ईरान को इतना मजबूत होना चाहिए कि शत्रु की धमकियां खत्म हो जाएं: खामनेई
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, तेहरान
Published by: Trainee Trainee
Updated Sat, 08 Feb 2020 11:44 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामनेई ने शनिवार को कहा कि (ईरानी) इस्लामी गणतंत्र को इतना मजबूत होना चाहिए कि शत्रु की धमकियों को दूर किया जा सके और युद्ध रोका जा सके।
उन्होंने वायुसेना अधिकारियों को संबोधित करते हुए सरकारी टेलीविजन पर कहा, “हमें इतना मजबूत बनना चाहिए कि कोई भी युद्ध न हो, हम इतने मजबूत बने कि शत्रु की धमकियां समाप्त हो जाए।”
उन्होंने कहा, “हम किसी को डराना नहीं चाहते...। यह धमकियों को रोकने के लिए और देश की सुरक्षा के लिए है।”
Trending Videos
उन्होंने वायुसेना अधिकारियों को संबोधित करते हुए सरकारी टेलीविजन पर कहा, “हमें इतना मजबूत बनना चाहिए कि कोई भी युद्ध न हो, हम इतने मजबूत बने कि शत्रु की धमकियां समाप्त हो जाए।”
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा, “हम किसी को डराना नहीं चाहते...। यह धमकियों को रोकने के लिए और देश की सुरक्षा के लिए है।”