सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Iran supreme National Security Council chief Ali Larijani urged countries unite to confront Israel plot

Iran Vs Israel: 'एकजुट होकर करें इस्राइल की साजिशों का सामना', लेबनान में ईरानी सुरक्षा प्रमुख का कड़ा संदेश

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, बेरूत Published by: हिमांशु चंदेल Updated Sat, 27 Sep 2025 07:44 PM IST
सार

ईरान के सुरक्षा प्रमुख अली लारीजानी ने लेबनान में क्षेत्रीय देशों से अपील की कि वे मतभेद भुलाकर इस्राइल की साजिशों के खिलाफ सहयोग करें। हिजबुल्ला के समर्थन और सऊदी अरब के साथ संबंध सुधार पर बल देते हुए, लारीजानी ने चेताया कि अगर इस्राइल हमले करता है, तो ईरान कड़ा जवाब देगा।

विज्ञापन
Iran supreme National Security Council chief Ali Larijani urged countries unite to confront Israel plot
इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू - फोटो : एक्स@netanyahu
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ईरान के सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रमुख अली लारीजानी ने शनिवार को क्षेत्रीय देशों से अपील की कि वे अपने मतभेदों को भुलाकर इस्राइल की साजिशों का सामना करने में एकजुट हों। यह बयान उन्होंने लेबनान में हिजबुल्ला नेता हसन नसरल्लाह की हत्या की सालगिरह के अवसर पर दिया।
Trending Videos


लारीजानी ने कहा कि आज की परिस्थिति में, इस्राइल की साजिशों के बीच, क्षेत्रीय देशों को न केवल आपसी मतभेद भुलाकर सहयोग करना चाहिए, बल्कि साझा खतरों के खिलाफ एकजुट रहना चाहिए। उन्होंने हिजबुल्ला नेता नाइम कासेम द्वारा सऊदी अरब से नए रिश्तों की पहल का स्वागत किया और इसे सही दिशा में कदम बताया।
विज्ञापन
विज्ञापन


हिजबुल्ला और ईरान का समर्थन
पिछले चार दशकों से ईरान हिजबुल्ला का मुख्य समर्थक रहा है। उसने हथियार और वित्तीय सहायता प्रदान की, जिससे यह क्षेत्र का सबसे ताकतवर मिलिटेंट समूह बन गया। हालाँकि, इस्राइल के साथ 14 महीने की लड़ाई में हिजबुल्ला को भारी नुकसान हुआ और कई प्रमुख कमांडर मारे गए।

ये भी पढ़ें- इस समझौते से मजबूत हुए सऊदी-पाकिस्तान के रिश्ते, ख्वाजा आसिफ बोले- डील में परमाणु शामिल नहीं

इस्राइल के हालिया हमले
इस्राइल ने जून में ईरान पर हवाई हमले किए, जिसमें कई प्रमुख सैन्य कमांडर मारे गए और बैलिस्टिक मिसाइलों के गोदाम को नष्ट किया गया। इस हमले ने ईरान की वायु रक्षा को भी कमजोर किया। इस महीने इस्राइल ने कतर में हमास के राजनीतिक नेतृत्व के मुख्यालय पर भी हमला किया।

हिजबुल्ला और सऊदी अरब का दृष्टिकोण
लारीजानी ने कहा कि सऊदी अरब और हिजबुल्ला का साझा दुश्मन इस्राइल है। उन्होंने चेताया कि यदि इस्राइल नए हमले करता है, तो ईरान कड़ा जवाब देगा। उन्होंने कहा कि ईरान सभी संभावित परिस्थितियों का सामना करने के लिए तैयार है।

ये भी पढ़ें- नाटो देश डेनमार्क में फिर दिखे रहस्यमयी ड्रोन, बढ़ाई गई सैन्य ठिकानों पर सुरक्षा; रूस पर गहराया शक

सुरक्षा और सामरिक संदेश
लारीजानी का संदेश स्पष्ट था कि ईरान क्षेत्रीय साझेदारों के साथ सहयोग बढ़ाने पर जोर दे रहा है। उन्होंने राजनीतिक मतभेदों को तात्कालिक सुरक्षा हितों से ऊपर रखने की आवश्यकता पर बल दिया। उनके बयान ने क्षेत्रीय सुरक्षा और इस्राइल -विरोधी रणनीति में ईरान की सक्रिय भूमिका को रेखांकित किया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed