सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Iranian officials says Quds Force chief Ismail Kani could not be contacted since Beirut attack

Iran: 'कुद्स फोर्स प्रमुख कानी संपर्क में नहीं', ईरानी अधिकारी बोले- नसरल्ला की हत्या के बाद गए थे लेबनान

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, तेहरान Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Mon, 07 Oct 2024 05:15 AM IST
सार

ईरानी अधिकारियों ने कहा कि वे इस्माइल कानी से संपर्क नहीं कर पाए हैं, जिन्हें ईरान ने रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स की विदेशी सैन्य-खुफिया सेवा या कुद्स फोर्स का प्रमुख नियुक्त किया था। इस्राइल ने हिजबुल्ला के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है।

विज्ञापन
Iranian officials says Quds Force chief Ismail Kani could not be contacted since Beirut attack
इस्राइल ने लेबनान पर किए हवाई हमले (फाइल) - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ईरान की कुद्स फोर्स के प्रमुख इस्माइल कानी बेरूत पर हमले के बाद से संपर्क में नहीं हैं। दो वरिष्ठ ईरानी अधिकारियों ने बताया कि कानी पिछले महीने इस्राइली हवाई हमले में हिजबुल्ला नेता हसन नसरल्ला की हत्या के बाद लेबनान गए थे। हमले के बाद से कानी का कोई पता नहीं चला है। 

Trending Videos


समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया कि कानी बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में थे, जहां हिजबुल्ला के वरिष्ठ अधिकारी हाशेम सफीद्दीन पर हमला हुआ था। लेकिन उन्होंने कहा कि कानी सफीद्दीन से मिलने नहीं गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


हिजबुल्लाह के एक अधिकारी ने कहा कि बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर बमबारी के बाद इस्राइल सफीद्दीन की तलाश को आगे बढ़ने नहीं दे रहा है, जिसे नसरल्ला के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा था।

ईरानी अधिकारियों ने कहा कि वे इस्माइल कानी से संपर्क नहीं कर पाए हैं, जिन्हें ईरान ने रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स की विदेशी सैन्य-खुफिया सेवा या कुद्स फोर्स का प्रमुख नियुक्त किया था। इस्राइल ने हिजबुल्ला के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है।



दूसरे ईरानी अधिकारी ने बताया कि कानी ने नसरल्ला की हत्या के बाद लेबनान की यात्रा की थी और ईरानी अधिकारी सफीद्दीन के खिलाफ हमले के बाद से उससे संपर्क नहीं कर पाए थे।

वहीं, बेरूत में इस्राइली हमले में कानी की मौत के बारे में पूछे जाने पर, इस्राइली सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल नदव शोशानी ने कहा कि हमलों के परिणामों का अभी भी आकलन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस्राइल ने पिछले सप्ताह के अंत में बेरूत में हिजबुल्ला के खुफिया मुख्यालय पर हमला किया था। 

शोशानी ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा, 'जब हमारे पास उस हमले से अधिक विशिष्ट परिणाम होंगे, तो हम इसे साझा करेंगे। वहां कौन था और कौन नहीं था, इसके बारे में बहुत सारे सवाल हैं।'

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed