सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Iranian President Ebrahim Raisi and his foreign minister died when their helicopter crashed

Iran: हेलीकॉप्टर क्रैश में राष्ट्रपति रईसी के साथ तीन अन्य लोगों की भी गई जान, जानें मृतकों में कौन-कौन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: श्वेता महतो Updated Mon, 20 May 2024 03:46 PM IST
सार

पायलट ने होलीकॉप्टर से नियंत्रण खो दिया था, जिसके चलते यह हादसा हुआ। इस हादसे में राष्ट्रपति रईसी समेत बाकी सभी की मौत हो गई। बचाव टीमों से पता चल रहा है कि हेलीकॉप्टर का पूरा केबिन काफी क्षतिग्रस्त और जल गया है।

विज्ञापन
Iranian President Ebrahim Raisi and his foreign minister died when their helicopter crashed
हेलीकॉप्टर क्रैश में ईरानी राष्ट्रपति समेत इन चार नेताओं की मौत - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को ले जा रहा हेलीकॉप्टर रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में राष्ट्रपति रईसी की मौत हो गई। ईरानी राष्ट्रपति के काफिले में तीन हेलीकॉप्टर थे और इनमें से दो हेलीकॉप्टर सुरक्षित अपने गंतव्य पर उतर चुके हैं। काफिले के एक हेलीकॉप्टर में राष्ट्रपति रईसी के साथ विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दोल्लाहियन, पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर मालेक रहमती, तबरीज की शाही इमाम मोहम्मद अली अलहाशेम के साथ-साथ एक पायलट, को-पायलट, चालक दल प्रमुख, सुरक्षा प्रमुख और एक सुरक्षा गार्ड सवार थे।
Trending Videos


जानें हेलीकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वालों के बारे में सबकुछ 
  • इब्राहिम रईसी- ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का जन्म 1960 में उत्तरी पूर्वी ईरान के मशहद शहर में हुआ था। सिर्फ 20 साल की उम्र में ही उन्हें तेहरान के करीब स्थित कराज का महा-अभियोजक नियुक्त कर दिया गया था। साल 1989 से 1994 के बीच रईसी, तेहरान के महा-अभियोजक रहे और इसके बाद 2004 से अगले एक दशक तक न्यायिक प्राधिकरण के डिप्टी चीफ रहे। वे जून 2021 में उदारवादी हसन रूहानी की जगह इस्लामिक रिपब्लिक ईरान के राष्ट्रपति चुने गए थे।
  • विज्ञापन
    विज्ञापन
  • सैन अमीर अब्दोल्लाहियन- साल 2021 में सैन अमीर अब्दोल्लाहियन ईरान के विदेश मंत्री बने। इससे पहले 2011 से 2016 तक वे अरब और अफ्रीकी मामलों के उप-विदेश मंत्री भी थे। वह 2007 में बगदाद में ईरान-इराक-अमेरिका त्रिपक्षीय बैठक में ईरानी वार्ता दल के प्रमुख थे। 
  • मालेक रहमती- मालेक रहमती एक ईरानी राजनेता थे। उन्होंने अपनी मृत्यु तक पूर्वी अजरबैजान के गरवर्नर के तौर पर बने रहे। रहमती ने इसी साल जनवरी में अपना पदभार संभाला था। 
  • मोहम्मद अली अलहाशेम- मोहम्मद अली अलहाशेम पूर्वी अजरबैजान प्रांत में वली-ए-फकीह के प्रतिनिधि और तबरीज में शुक्रवार की प्रार्थना के इमाम भी थे। 

पायलट ने हेलीकॉप्टर से खो दिया था नियंत्रण
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पायलट ने होलीकॉप्टर से नियंत्रण खो दिया था, जिसके चलते यह हादसा हुआ। इस हादसे में राष्ट्रपति रईसी समेत बाकी सभी की मौत हो गई। बचाव टीमों से पता चल रहा है कि हेलीकॉप्टर का पूरा केबिन काफी क्षतिग्रस्त और जल गया है। बता दें कि यह घटना अजरबैजान के सीमावर्ती शहर जोल्फा के करीब दुर्घटना घटी, जो ईरान की राजधानी तेहरान से 600 किलोमीटर दूर है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed