{"_id":"61e0d26355a4791c7e7b87b1","slug":"iraqi-military-said-a-rocket-attack-directed-against-the-us-embassy-in-baghdad","type":"story","status":"publish","title_hn":"बगदाद: अमेरिकी दूतावास पर दागे गए रॉकेट, हमले में एक बच्चा और एक महिला घायल, इराकी सेना ने की पुष्टि","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
बगदाद: अमेरिकी दूतावास पर दागे गए रॉकेट, हमले में एक बच्चा और एक महिला घायल, इराकी सेना ने की पुष्टि
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, बगदाद
Published by: देव कश्यप
Updated Fri, 14 Jan 2022 07:01 AM IST
सार
बयान में हमले के ब्योरे के बारे में विस्तार से नहीं बताया गया है, लेकिन कहा गया है कि एक स्कूल में एक रॉकेट गिरा था। यह नहीं बताया कि क्या यह वह रॉकेट था जिसने महिला और बच्चे को घायल किया।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
विस्तार
इराक की राजधानी बगदाद स्थित अमेरिकी दूतावास को निशाना बनाकर रॉकेट हमला किया गया है। इराकी सेना ने एक बयान में कहा कि "बगदाद में अमेरिकी दूतावास के खिलाफ रॉकेट हमले में एक बच्चा और एक महिला घायल हो गई है। यह एक दुर्लभ घटना है जहां इस तरह की घटना में इराकियों को चोट लगी है।"
Trending Videos
बयान में हमले के ब्योरे के बारे में विस्तार से नहीं बताया गया है, लेकिन कहा गया है कि एक स्कूल में एक रॉकेट गिरा था। यह नहीं बताया कि क्या यह वह रॉकेट था जिसने महिला और बच्चे को घायल किया। हमला गुरुवार रात में हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
इराकी सैन्य अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी रायटर को बताया कि देर रात हुए हमले में अमेरिकी दूतावास की ओर दो से तीन कत्यूषा रॉकेट (Katyusha rockets) दागे गए थे और उनमें से कम से कम दो को दूतावास की रॉकेट रक्षा प्रणाली द्वारा मार गिराया गया।
इस महीने दूतावास को निशाना बनाकर कई हमले किए गए हैं, जिनमें से कुछ के लिए अमेरिका ने ईरान-गठबंधन मिलिशिया समूहों पर आरोप लगाया है। इन हमलों में अमेरिकी सैन्य और राजनयिक कर्मियों की मेजबानी करने वाले ठिकानों या प्रतिष्ठानों को लक्षित किया है, लेकिन कोई अमेरिकी हताहत नहीं हुआ है।
ईरान-गठबंधन मिलिशिया ने पिछले वर्षों में भी इसी तरह के दर्जनों हमले किए हैं, जिनमें से ज्यादातर में थोड़ा नुकसान हुआ है, लेकिन पिछले एक साल में फिक्स्ड-विंग और मल्टी-रोटर ड्रोन के उपयोग से किए हमले अधिक जटिल हो गए हैं।