{"_id":"6005de94b26a461e38516409","slug":"israel-fired-airstrikes-on-gaza-strip-in-response-to-rocket-attacks-no-one-was-reported-damaged","type":"story","status":"publish","title_hn":"इस्राइल ने रॉकेट हमलों के जवाब में गाजा पट्टी पर किया हवाई हमला","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
इस्राइल ने रॉकेट हमलों के जवाब में गाजा पट्टी पर किया हवाई हमला
एजेंसी, येरूशलम
Published by: Kuldeep Singh
Updated Tue, 19 Jan 2021 12:59 AM IST
विज्ञापन
इस्राइल के लड़ाकू विमान
विज्ञापन
इस्राइल के लड़ाकू विमानों ने सोमवार को गाजा पट्टी को निशाना बनाया। हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फलस्तीनी सूत्रों ने कहा, सोमवार सुबह लड़ाकू विमानों ने दक्षिणी शहर रफाह के एक कृषि क्षेत्र पर हमला किया, साथ ही खान यूनिस के उत्तर-पूर्व में अल-करार शहर में अल-फुरकान मस्जिद के पास भी हमला बोला गया।
वहीं, इस्राइली सेना ने कहा कि दो रॉकेट गाजा पट्टी से दक्षिणी शहर अशोकोद के पास तट की ओर से दागे गए थे। जवाब में लड़ाकू विमानों ने गाजा पट्टी में हमास के आतंकी संगठन से जुड़े ठिकानों को निशाना बनाया। इसमें सुरंग खोदने वाली साइटें भी शामिल थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन