सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Israel fires on Lebanon in response to rockets fired at Israeli targets, Israel-Hezbollah conflict hindi news

Israel-Hezbollah Conflict: इस्राइल ने लेबनान पर किया पलटवार, इस्राइली ठिकानों पर दागे गए रॉकेटों का दिया जवाब

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, बेरूत Published by: पवन पांडेय Updated Sat, 22 Mar 2025 05:23 PM IST
सार

इस्राइल की तरफ से लेबनान पर पलटवार किया गया है। बता दें कि, एक दिन पहले लेबनान की तरफ से इस्राइल में कई ठिकानों को निशाना बनाकर रॉकेट दागे गए थे। ये हमला दिसंबर 2024 के बाद दूसरी बार किया गया। जिसने युद्ध-विराम के भविष्य पर संकट खड़ा कर दिया है।

विज्ञापन
Israel fires on Lebanon in response to rockets fired at Israeli targets, Israel-Hezbollah conflict hindi news
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इस्राइल ने शनिवार को लेबनान में कई ठिकानों पर हमले किए। यह कार्रवाई लेबनान से इस्राइल पर दागे गए रॉकेटों के जवाब में की गई है। यह संघर्ष पिछले युद्ध-विराम के बाद की सबसे बड़ी झड़प बताई जा रही है। बता दें कि, शुक्रवार को लेबनान की तरफ से इस्राइल की ओर रॉकेट दागे गए। यह हमला दिसंबर के बाद दूसरी बार हुआ, जिससे युद्ध-विराम के भविष्य को लेकर चिंताएं बढ़ गईं। वहीं जवाबी कार्रवाई में इस्राइल ने लेबनान में दर्जनों ठिकानों पर हमले किए हैं। 
Trending Videos


गाजा में और भीतर घुसी इस्राइली सेना, एकमात्र कैंसर अस्पताल नष्ट
 इस्राइली सेना गाजा पट्टी में और अंदर तक घुस गई है। उसने युद्धग्रस्त क्षेत्र के एकमात्र कैंसर अस्पताल को भी नष्ट कर दिया है। इस बीच, इस्राइली सेना ने यमन में हूती विद्रोहियों द्वारा दागी गई मिसाइल एक बार फिर रोकी। उधर, लेबनान के हिजबुल्ला लड़ाकों ने इस्राइल पर कई रॉकेट दागे। इसके जवाब में इस्राइल ने लेबनान पर हमले किए।
विज्ञापन
विज्ञापन


हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या सारी ने शनिवार सुबह कहा, इस्राइली हवाईअड्डा अब  सुरक्षित नहीं है। हूतियों ने पिछले 48 घंटों में यह तीसरा हमला किया था। उधर, इस्राइली सेना ने गाजा में और भीतर तक घुसकर यहां नेतजारिम गलियारे में एकमात्र कैंसर अस्पताल को भी शनिवार को नष्ट कर दिया। इस्राइली सेना ने कहा, हमास के लड़ाके वहां से अपनी लड़ाई लड़ रहे थे और डॉक्टर व रोगी यहां नहीं पहुंच पा रहे थे। 

तुर्किये, फ्रांस, ईयू ने की निंदा
अस्पताल पर हमले के बाद ऑन्कोलॉजी विभाग प्रमुख डॉ. जकी अल-जकजूक ने कहा, मैं यह समझने में असमर्थ हूं कि ऐसे अस्पताल को बम से उड़ाने से क्या हासिल होगा? इस हमले के बाद तुर्किये, फ्रांस, जर्मनी व यूरोपीय संघ (ईयू) ने भी घटना की तीखी आलोचना की है। 

लेबनान के हमले पर इस्राइल की प्रतिक्रिया
इस्राइल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि सेना को सख्त जवाबी कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इसके तहत लेबनान के कई ठिकानों पर मिसाइल और हवाई हमले किए गए।  

यह भी पढ़ें - Niger: नाइजर में जिहादी हमले में कम से कम 44 नागरिकों की मौत, इस्लामिक स्टेट ने ली हमले की जिम्मेदारी

हिजबुल्ला और इस्राइल का संघर्ष  
हिजबुल्ला ने सात अक्तूबर 2023 को हमास की तरफ से इस्राइल पर किए गए हमले के बाद इस्राइल पर रॉकेट और ड्रोन हमले शुरू कर दिए थे। सितंबर 2024 में यह संघर्ष बड़े युद्ध में बदल गया, जब इस्राइल ने लेबनान में बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए। इस्राइल की तरफ से किए गए इन हमलों में हिजबुल्ला के कई वरिष्ठ नेताओं की मौत हुई थी। वहीं इस संघर्ष के कारण अब तक 4,000 से ज्यादा लेबनानी नागरिक मारे गए, जबकि 60,000 से अधिक इस्राइली लोगों को अपने घर छोड़ने को मजबूर होना पड़ा हैं।

यह भी पढ़ें - Heathrow Airport: हीथ्रो हवाई अड्डे पर एक दिन की शटडाउन के बाद उड़ानें बहाल; यात्रियों ने ली राहत की सांस

संयुक्त राष्ट्र ने दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील की
वहीं फिर से शुरू हो रहे इस संघर्ष को लेकर विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यह संघर्ष आगे बढ़ा, तो यह पूरे क्षेत्र को अस्थिर कर सकता है। इधर, संयुक्त राष्ट्र और अन्य देशों ने दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील की है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed