सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Israel launches probe into allegations against NSO over Pegasus snooping scandal

पेगासस जासूसी कांड: सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी के खिलाफ जांच शुरू, एनएसओ ने सहयोग का दिया भरोसा

वर्ल्ड न्यूज, अमर उजाला Published by: प्रशांत कुमार Updated Fri, 30 Jul 2021 03:43 PM IST
विज्ञापन
सार

पेगासस जासूसी सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी एनएसओ के खिलाफ इस्राइली रक्षा मंत्रालय ने जांच शुरू कर दी है। बुधवार को एनएसओ के दफ्तरों में जांच अधिकारियों की टीमों ने जांच शुरू की। कंपनी ने रक्षा मंत्रालय के इस फैसले का स्वागत किया है।   

Israel launches probe into allegations against NSO over Pegasus snooping scandal
पेगासस सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
Follow Us

पेगासस स्पाईवेयर बनाने वाली कंपनी एनएसओ ग्रुप की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। जासूसी सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी एनएसओ के दफ्तरों पर इस्राइली जांच अधिकारियों ने जांच शुरू की।  एनएसओ ग्रुप की ओर से गुरुवार को यह जानकारी दी गई। कंपनी का कहना है कि इस्राइली अधिकारियों की ओर से हमारे यहां जांच की गई। कंपनी ने कहा कि हम पेगासस जासूसी विवाद की जांच कर रही टीमों के साथ पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रहे हैं। मीडिया से बातचीत करते हुए एनएसओ के प्रवक्ता ने बताया, 'हम यह कह सकते हैं कि इस्राइली रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने हमारे दफ्तर की जांच की थी। हम उनके इस फैसले का स्वागत करते हैं। कंपनी जांच टीमों के साथ पूरी पारदर्शिता से काम कर रही है।' 

विज्ञापन
loader
Trending Videos


जांच से साफ होंगी तस्वीरें- कंपनी
एनएसओ के मुख्य कार्यकारी, शालेव हुलियो ने कहा कि हमें भरोसा है कि इस जांच से वे तथ्य सामने आ जाएंगे, जो हम लगातार बताते आ रहे हैं। इससे यह उजागर हो जाएगा कि पेगासस के जरिए किसी भी तरह की जासूसी नहीं की गई है। बता दें कि इस्राइल ने पिछले हफ्ते एनएसओ समूह के निगरानी सॉफ्टवेयर के दुरुपयोग के आरोपों की समीक्षा के लिए एक समिति का गठन किया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों का भी फोन टैप
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के खिलाफ स्पाइवेयर के इस्तेमाल की खबरों के बीच इस्राइल के रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज ने बुधवार को पेरिस का दौरा किया और अपने फ्रांसीसी समकक्ष फ्लोरेंस पार्ली को भरोसा दिया कि जेरूसलम इस मुद्दे को "गंभीरता से" ले रहा है।

भारत में पेगासस मामले पर सरकार और विपक्ष आमने-सामने
भारत सहित कई देशों में पत्रकारों, मानवाधिकारों, नेताओं और अन्य लोगों की जासूसी करने के लिए पेगासस सॉफ्टवेयर का कथित इस्तेमाल किया गया है। भारत में 300 लोगों के फोन टैपिंग का मामला सामने आया है। मामला उजागर होने के बाद विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बीते नौ दिनों से संसद में इसको लेकर हंगामा हो रहा है। विपक्ष सरकार से इस मामले पर जवाब मांग रहा है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed