सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Israeli army destroys Hezbollah terrorist hideout on Mount Dov

West Asia: इस्राइली हमले में लेबनानी हमास प्रमुख शाहीन की मौत, हिजबुल्ला की राडवान इकाई का ठिकाना ध्वस्त

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, यरूशलम Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Tue, 18 Feb 2025 12:11 AM IST
सार

इस्राइली सेना ने कहा मारे गए हमास प्रमुख का नाम मोहम्मद शाहीन है और वह लेबनान में लड़ाका संगठन के संचालन विभाग में अहम जिम्मेदारियां निभाता रहा है।

विज्ञापन
Israeli army destroys Hezbollah terrorist hideout on Mount Dov
मौके पर मौजूद इस्राइली बल और इन्सैट में मो. शाहीन।  - फोटो : अमर उजाला/ एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इस्राइली सेना ने कहा है कि दक्षिणी लेबनान में सोमवार को उसके एक ड्रोन हमले में हमास प्रमुख की मौत हो गईहै। यह हमला युद्धविराम समझौते के तहत दक्षिणी लेबनान से इस्राइल की पूर्ण वापसी की समय सीमा की पूर्व संध्या पर हुआ। इस्राइली सेना ने कहा मारे गए हमास प्रमुख का नाम मोहम्मद शाहीन है और वह लेबनान में लड़ाका संगठन के संचालन विभाग में अहम जिम्मेदारियां निभाता रहा है।

Trending Videos


बता दें कि समझौते के तहत इस्राइल और हिजबुल्ला के बीच 14 महीने के युद्ध को समाप्त हो गया है। इस्राइली सेना ने सोमवार को कहा, शाहीन पर हाल ही में इस्राइल राज्य के नागरिकों के खिलाफ लेबनानी क्षेत्र से ईरान द्वारा निर्देशित और वित्त पोषित हमलों की योजना बनाने का आरोप है। ऑनलाइन प्रसारित फुटेज में एक कार को आग की लपटों में घिरा हुआ दिखाया गया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


IDF ने हिजबुल्ला का भूमिगत ठिकाना ध्वस्त किया
इस्राइली सेना की 'माउंटेन ब्रिगेड' ने माउंट डोव पर हिजबुल्ला के भूमिगत ठिकाने को ध्वस्त कर दिया। इस्राइली रक्षा बलों ने सोमवार को बताया कि यह सुरंग हिजबुल्ला की राडवान इकाई की थी और इसमें लड़ाई के उपकरण और रहने के कमरे थे। कई मीटर में फैली इस सुरंग को माउंटेन ब्रिगेड ने कुछ सप्ताह पहले IDF की याहलोम लड़ाकू इंजीनियरिंग इकाई के साथ मिलकर खोजा था। 

युद्धविराम की शर्तों के तहत लिटानी नदी से हिजबुल्ला को हटना चाहिए
दो महीने के युद्धविराम की शर्तों के तहत, हिजबुल्ला को लिटानी नदी के दक्षिण में दक्षिणी लेबनान के क्षेत्रों से अपनी सशस्त्र उपस्थिति हटानी चाहिए। इस्राइली सेनाएं भी दक्षिणी लेबनान के ज्यादातर हिस्सों से वापस जा चुकी हैं। लेबनानी सेना की तैनाती से संतुष्ट नहीं, इस्राइल ने अमेरिकी स्वीकृति के साथ पांच स्थानों पर अपने सैनिकों को रखा है।

120 किलोमीटर लंबी है इस्राइल-लेबनान की सीमा
120 किलोमीटर लंबी इस्राइल-लेबनानी सीमा को 'ब्लू लाइन' कहा जाता है, जिसे 2000 में संयुक्त राष्ट्र के मानचित्रकारों ने लेबनान से इस्राइल की वापसी को सत्यापित करने के लिए बनाया था। यह सीमा भूमध्यसागरीय तट पर रोश हानिकरा से माउंट डोव तक जाती है, जहां इस्राइल-लेबनानी सीमा सीरिया से मिलती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed