Gaza Conflict: गाजा में राहत की घोषणा के एक दिन बाद ही इस्राइल ने की बमों की बारिश, 34 की मौत; कई घायल
गाजा में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। सोमवार को इस्राइल ने गाजा में बड़ा हमला किया, जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 34 फलस्तीनी मारे गए। वहीं कई अन्य लोग घायल हो गए।यह हमला उस समय हुआ जब इस्राइल ने एक दिन पहले ही गाजा के कुछ इलाकों में हर दिन 10 घंटे तक सैन्य कार्रवाई रोकने की घोषणा की थी।
 
                            विस्तार
इस्राइल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष के चलते गाजा में दिन-प्रतिदिन संकट और गहराता जा रहा है। उधर, इस्राइल के हमले कम होने के नाम नहीं ले रहे है। ताजा घटनाक्रम की बात करें तो इस्राइल ने सोमवार को गाजा में जोरदार हमला किया। इस हमले में कम से कम 34 फलस्तीनी मारे गए, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। यह हमला उस समय हुआ जब इस्राइल ने एक दिन पहले ही कुछ इलाकों में हर दिन 10 घंटे के लिए सैन्य कार्रवाई रोकने की घोषणा की थी ताकि मानवीय मदद बेहतर ढंग से पहुंच सके।
 
इस्राइल बोला- सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी
इस्राइली सेना ने रविवार को बताया था कि गाजा सिटी, दीर अल-बलाह और मुवासी इलाके में हर दिन सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक सैन्य कार्रवाई रोकी जाएगी। इसका मकसद था भूख से जूझ रहे लोगों तक सुरक्षित रास्तों से राहत सामग्री पहुंचाना। हालांकि इस्राइल ने ये भी साफ कर दिया कि वह सैन्य अभियान पूरी तरह नहीं रोकेगा। सोमवार को जो हमले हुए, वे उसी 10 घंटे की राहत अवधि से बाहर किए गए। इस पर अभी तक इस्राइली सेना की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
ये भी पढ़ें:- Red Sea: नेतन्याहू के लिए गले की हड्डी बने हूती, कहा- गाजा पर हमला नहीं रोका तो हर इस्राइली जहाज को उड़ाएंगे
कई जगहों पर मौतें, इलाके भर में पसरा मातम
गाजा की स्थिति दिन-प्रतिदिन और भयावह होती जा रही है। वहीं मामले में केंद्रीय गाजा औदा अस्पताल ने कहा कि उन्हें सात लोगों के शव मिले, जो एक अमेरिकी-इस्राइली मदद केंद्र के पास इस्राइली गोलीबारी में मारे गए। 20 लोग घायल भी हुए हैं। मुवासी इलाके में एक घर पर हमले में गर्भवती महिला सहित 12 लोग मारे गए। डॉक्टरों ने जटिल ऑपरेशन के बाद महिला के गर्भस्थ शिशु को बचा लिया। वहीं खान यूनिस शहर के जापानी मोहल्ले में दो-मंजिला मकान पर हुए हमले में 11 लोग मारे गए, जिनमें से अधिकतर महिलाएं और बच्चे थे।
भूख से हालात और बिगड़े
गाजा में भूख और कुपोषण की स्थिति दिन-ब-दिन खराब हो रही है। मामले में राहत एजेंसियों ने कहा है कि इस्राइल की नई मदद नीति सही दिशा में कदम जरूर है, लेकिन अब भी यह पर्याप्त नहीं है। दुनिया भर में भूखे और कुपोषित बच्चों की तस्वीरों पर भारी नाराज़गी देखी जा रही है।
ये भी पढ़ें:- Report: हमास नेता सिनवार की विधवा फर्जी पासपोर्ट पर गाजा से भागी, तुर्किये में की दोबारा शादी
संघर्ष की शुरुआत समझिए
गौरतलब है कि सात अक्तूबर 2023 को हमास ने इस्राइल पर हमला कर 1,200 लोगों की हत्या की थी और 251 लोगों को बंधक बना लिया था। जवाब में इस्राइल ने भारी सैन्य कार्रवाई शुरू की, जिसमें अब तक 59,800 से ज्यादा फलस्तीनी मारे जा चुके हैं। फलस्वरूप गाजा में भुखमरी का संकट और गहराता जा रहा है। इस्राइल का कहना है कि हमास अब भी 50 बंधकों को पकड़े हुए है, जिनमें से आधे से ज्यादा मारे जा चुके हैं।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.