सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   'It is natural to be criticized, my focus is on my mission', Shashi Tharoor's counterattack on Congress

Shashi Tharoor: 'आलोचना होना लाजिमी, मेरा ध्यान अपने मिशन पर', कांग्रेस पर शशि थरूर का पलटवार

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ब्रासीलिया Published by: बशु जैन Updated Sun, 01 Jun 2025 11:20 AM IST
सार

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान को बेनकाब करने विदेश गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनने पर कांग्रेस नेता अपनी ही पार्टी के सांसद शशि थरूर की आलोचना कर रहे हैं। कांग्रेस सांसद थरूर ने आलोचनाओं पर जवाब दिया है। 

विज्ञापन
'It is natural to be criticized, my focus is on my mission', Shashi Tharoor's counterattack on Congress
शशि थरूर - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कांग्रेस की ओर से लगातार आलोचना का सामना कर रहे सांसद शशि थरूर ने करारा जवाब दिया। सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पांच के नेतृत्वकर्ता शशि थरूर ने ब्राजील में कहा कि आलोचनाएं होना लाजिमी है, लेकिन मेरा ध्यान इस वक्त अपने मिशन पर है। 
Trending Videos


शशि थरूर ने कहा कि मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि हम अपने मिशन पर ध्यान केंद्रित करें। निस्संदेह एक संपन्न लोकतंत्र में टिप्पणियां और आलोचनाएं होना लाजिमी है, लेकिन मुझे लगता है कि इस समय हम उन पर ध्यान नहीं दे सकते। जब हम भारत वापस आएंगे तो हमारे पास अपने सहयोगियों, आलोचकों, मीडिया से बात करने का मौका होगा। लेकिन अभी हम उन देशों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जहां हम जा रहे हैं और यहां के लोगों तक संदेश पहुंचा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: 'पाकिस्तान ने परमाणु शक्ति का इस्तेमाल आतंकियों को बचाने में किया', बैजयंत पांडा का आरोप

ब्राजील में होगी अहम चर्चा
शशि थरूर ने कहा कि ब्राजील में हम कुछ बहुत ही ठोस रचनात्मक चर्चाओं के लिए तत्पर हैं। ब्राजील इस क्षेत्र में एक प्रमुख शक्ति है। यह हमारा एक ब्रिक्स भागीदार है। हमने 2006 से ही अपने संबंधों को रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाया है। इसलिए यह एक ऐसा देश है जो वास्तव में हमारे लिए मायने रखता है। और हालांकि वे वर्तमान में सुरक्षा परिषद में नहीं हैं, लेकिन हमने महसूस किया कि उन्हें हमारी स्थिति से पूरी तरह अवगत रखना और संवाद चैनलों को खुला रखना बहुत महत्वपूर्ण है।

कोलंबिया ने वापस लिया अपना बयान
कांग्रेस सांसद ने कहा कि कोलंबिया ने दुर्भाग्य से ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एक बयान जारी किया था जिसमें भारत के बारे में कुछ भी कहने के बजाय पाकिस्तानी पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई थी। इसलिए हमने उसमें सुधार किया। हमने सरकार से मुलाकात की। मुझे यह कहते हुए बहुत खुशी हो रही है कि उन्होंने उस बयान को वापस ले लिया है और इसके बजाय उन्होंने सरकार और संसद दोनों की ओर से बहुत सकारात्मक और सहायक कुछ जारी किया है। प्रतिक्रिया बहुत सकारात्मक रही है। 

ये भी पढ़ें: ओवैसी ने की पाकिस्तान को ग्रे सूची में डालने की मांग, कहा- तकफीरीवाद का केंद्र है पड़ोसी मुल्क

हमें लगातार मिल रहा समर्थन
थरूर ने कहा कि गुयाना और पनामा ने हमारे मिशन के लिए जबरदस्त समझ और समर्थन दिखाया और आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई के लिए एकजुटता व्यक्त की। इसलिए कुल मिलाकर हमें कुछ बहुत अच्छे परिणाम मिले हैं। मेरी टीम हर चीज में पूरी तरह से भाग ले रही है। हम सभी इस उद्यम में समान भागीदार हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed