{"_id":"68be6e79c7a178ad970e2916","slug":"it-is-right-to-be-strict-on-countries-doing-business-with-russia-zelensky-supports-trump-s-tariff-on-india-2025-09-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ukraine: 'रूस के साथ सौदा करने वाले देशों पर सख्ती सही', भारत पर ट्रंप के मनमाने टैरिफ को जेलेंस्की का समर्थन","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Ukraine: 'रूस के साथ सौदा करने वाले देशों पर सख्ती सही', भारत पर ट्रंप के मनमाने टैरिफ को जेलेंस्की का समर्थन
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कीव
Published by: पवन पांडेय
Updated Mon, 08 Sep 2025 11:19 AM IST
सार
Zelensky Supports Trump Tariff On India: यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने भारत पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से लगाए जा रहे मनमाने टैरिफ का समर्थन किया है। उनका ये बयान रूस की तरफ से यूक्रेन पर एक साथ 800 ड्रोन और 10 से ज्यादा मिसाइलों के हमले के बाद आया है।
विज्ञापन
भारत पर ट्रंप के मनमाने टैरिफ को जेलेंस्की का समर्थन
- फोटो : ANI
Please wait...
विज्ञापन
विस्तार
6 अगस्त की रात रूस ने यूक्रेन पर युद्ध का अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया। इसके बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि रूस से व्यापार जारी रखने वाले देशों पर टैरिफ और अन्य सख्त प्रतिबंध लगाए जाने चाहिए। एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में जेलेंस्की से पूछा गया कि चीन में पीएम नरेंद्र मोदी, शी जिनपिंग और व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात को लेकर उनका क्या कहना है और क्या उन्हें लगता है कि डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से भारत पर टैरिफ लगाने की योजना उलटी पड़ सकती है? इस पर जेलेंस्की ने कहा, 'रूस के साथ सौदे जारी रखने वाले देशों पर टैरिफ लगाना सही विचार है।'
यह भी पढ़ें - Israel: 'फलस्तीन को मान्यता देकर भारी गलती कर रहे कई देश', इस्राइल की चेतावनी- ये हमास को तोहफा देने जैसा
'रूस की आक्रामकता को रोकने के लिए ठोस कदम जरूरी'
जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी पोस्ट करते हुए कहा कि रूस की आक्रामकता को रोकने के लिए केवल बयानबाजी नहीं, बल्कि ठोस कदम जरूरी हैं। उन्होंने कहा, 'रूस और उससे जुड़े व्यक्तियों पर सख्त प्रतिबंध, टैरिफ और व्यापार पर रोक लगनी चाहिए। रूस को आर्थिक रूप से नुकसान महसूस होना चाहिए, तभी दुनिया को असली नतीजे दिखाई देंगे।'
यूक्रेन पर रूस का सबसे बड़ा हमला
इसी बीच रूस ने शनिवार रात यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 800 से ज्यादा ड्रोन और 13 मिसाइलें दागी गईं, जिनमें 4 बैलिस्टिक मिसाइलें थीं। इसके कारण राजधानी कीव में 11 घंटे तक लगातार एयर-रेड सायरन बजते रहे। वहीं इस हमले में कई आवासीय इमारतों पर ड्रोन हमले हुए, जिनमें एक बच्चे समेत कम से कम दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, कैबिनेट ऑफ मिनिस्टर्स की इमारत पर हमला हुआ, जिससे ऊपरी मंजिलों पर भीषण आग लग गई। शुरुआती रिपोर्टों में दावा किया गया कि कुछ ड्रोन बेलारूस की दिशा से यूक्रेन में दाखिल हुए।
यह भी पढ़ें - Tariffs: 'अमेरिका को लौटाना पड़ेगा आधा पैसा, अगर...', टैरिफ पर 'सुप्रीम' पर सुनवाई के बीच बोले ट्रंप के मंत्री
इस हमले के बाद जेलेंस्की ने कहा कि बचाव दल लगातार राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह हमला दिखाता है कि पुतिन दुनिया की सहनशीलता को परख रहे हैं।
ट्रंप भी रूस पर लगाएंगे नए प्रतिबंध
इसी बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिए कि वे रूस पर नए प्रतिबंध लगाने के लिए तैयार हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या वे सीधे व्लादिमीर पुतिन को निशाना बनाएंगे, तो ट्रंप ने जवाब दिया, हां... मैं तैयार हूं।
Trending Videos
It is important that today we saw a broad response from our partners to this strike. Clearly, Russia is trying to inflict pain on Ukraine with even more brazen attacks. This is a clear sign that Putin is testing the world – whether they will accept or tolerate this. pic.twitter.com/X2vGTgnDTX
विज्ञापन— Volodymyr Zelenskyy / Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) September 7, 2025विज्ञापन
यह भी पढ़ें - Israel: 'फलस्तीन को मान्यता देकर भारी गलती कर रहे कई देश', इस्राइल की चेतावनी- ये हमास को तोहफा देने जैसा
'रूस की आक्रामकता को रोकने के लिए ठोस कदम जरूरी'
जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी पोस्ट करते हुए कहा कि रूस की आक्रामकता को रोकने के लिए केवल बयानबाजी नहीं, बल्कि ठोस कदम जरूरी हैं। उन्होंने कहा, 'रूस और उससे जुड़े व्यक्तियों पर सख्त प्रतिबंध, टैरिफ और व्यापार पर रोक लगनी चाहिए। रूस को आर्थिक रूप से नुकसान महसूस होना चाहिए, तभी दुनिया को असली नतीजे दिखाई देंगे।'
यूक्रेन पर रूस का सबसे बड़ा हमला
इसी बीच रूस ने शनिवार रात यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 800 से ज्यादा ड्रोन और 13 मिसाइलें दागी गईं, जिनमें 4 बैलिस्टिक मिसाइलें थीं। इसके कारण राजधानी कीव में 11 घंटे तक लगातार एयर-रेड सायरन बजते रहे। वहीं इस हमले में कई आवासीय इमारतों पर ड्रोन हमले हुए, जिनमें एक बच्चे समेत कम से कम दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, कैबिनेट ऑफ मिनिस्टर्स की इमारत पर हमला हुआ, जिससे ऊपरी मंजिलों पर भीषण आग लग गई। शुरुआती रिपोर्टों में दावा किया गया कि कुछ ड्रोन बेलारूस की दिशा से यूक्रेन में दाखिल हुए।
यह भी पढ़ें - Tariffs: 'अमेरिका को लौटाना पड़ेगा आधा पैसा, अगर...', टैरिफ पर 'सुप्रीम' पर सुनवाई के बीच बोले ट्रंप के मंत्री
इस हमले के बाद जेलेंस्की ने कहा कि बचाव दल लगातार राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह हमला दिखाता है कि पुतिन दुनिया की सहनशीलता को परख रहे हैं।
ट्रंप भी रूस पर लगाएंगे नए प्रतिबंध
इसी बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिए कि वे रूस पर नए प्रतिबंध लगाने के लिए तैयार हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या वे सीधे व्लादिमीर पुतिन को निशाना बनाएंगे, तो ट्रंप ने जवाब दिया, हां... मैं तैयार हूं।