सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Italian PM Giorgia Meloni says India play very important role in resolving ongoing conflicts in world

India-Italy Ties: 'भारत अहम भूमिका निभा सकता है', दुनिया में चल रहे संघर्षों के समाधान पर इटली की पीएम मेलोनी

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, न्यूयॉर्क Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Wed, 24 Sep 2025 03:47 AM IST
सार

इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने कहा कि दुनिया के चल रहे संघर्षों को सुलझाने में भारत अहम भूमिका निभा सकता है। उन्होंने पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय संबंध, निवेश, रक्षा, शिक्षा और व्यापार पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने भारत-ईयू फ्री ट्रेड समझौते और IMEEEC परियोजना को आगे बढ़ाने पर सहमति जताई।
 

विज्ञापन
Italian PM Giorgia Meloni says India play very important role in resolving ongoing conflicts in world
जियोर्जिया मेलोनी, प्रधानमंत्री, इटली - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने कहा कि दुनिया में चल रहे संघर्षों को सुलझाने में भारत अहम भूमिका निभा सकता है। यह बात उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) सत्र के दौरान एएनआई से बात करते हुए कही। 

Trending Videos


मेलोनी से भारत की संघर्षों को सुलझाने में भूमिका के बारे में सवाल पूछा गया, जिस पर उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि भारत इसमें बहुत अहम भूमिका निभा सकता है।'
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: Palestine Conflict: US फलस्तीन को मान्यता के खिलाफ; निंदा कर बोले ट्रंप- ऐसे फैसलों से बढ़ेगा हमास का अत्याचार

इस महीने की शुरुआत में पीएम मोदी-मेलोनी ने की थी बातचीत
इस महीने की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री मेलोनी के बीच टेलीफोन पर बातचीत हुई थी, जिसमें दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचार साझा किए। उन्होंने यूक्रेन में संघर्ष के शीघ्र और शांतिपूर्ण समाधान की आवश्यकता पर सहमति जताई। पीएम मोदी ने इस दिशा में भारत के पूर्ण समर्थन को दोहराया।

दोनों नेताओं ने साझेदारी को और मजबूत करने की दोहराई प्रतिबद्धता
दोनों नेताओं ने निवेश, रक्षा, सुरक्षा, अंतरिक्ष, विज्ञान और तकनीक, शिक्षा, लोगों के बीच संबंध और आतंकवाद विरोधी क्षेत्रों में द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा की और इसे सकारात्मक माना। दोनों नेताओं ने साझेदारी को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई, जो 2025-29 की संयुक्त रणनीतिक कार्य योजना के अनुसार होगी।

भारत-ईयू मुक्त व्यापार समझौते के निष्पादन के लिए इटली के समर्थन की पुष्टि की
प्रधानमंत्री मेलोनी ने भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते के शीघ्र निष्पादन के लिए इटली के मजबूत समर्थन की पुन: पुष्टि की और 2026 में भारत द्वारा आयोजित एआई इम्पैक्ट समिट की सफलता की कामना की। दोनों नेताओं ने इंडिया-मिडिल ईस्ट-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर (IMEEEC) पहल के तहत कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के कदम उठाने पर भी सहमति जताई। उन्होंने संपर्क में रहने की बात कही।

ये भी पढ़ें: सियासत: 'नाटो की मदद से यूक्रेन गंवाए हुए क्षेत्र रूस से वापस ले सकता है'; UNGA बैठक से इतर जेलेंस्की से ट्रंप

पीएम मोदी को दी थी जन्मदिन की शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री मेलोनी ने 17 सितंबर को पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनकी नेतृत्व क्षमता और भारत की प्रगति के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'भारतीय प्रधानमंत्री @narendramodi को 75वें जन्मदिन की शुभकामनाएं। उनकी ताकत, उनका संकल्प और लाखों लोगों का नेतृत्व करने की क्षमता प्रेरणा का स्रोत है। दोस्ती और सम्मान के साथ, मैं उन्हें स्वास्थ्य और ऊर्जा की कामना करती हूं, ताकि वे भारत का नेतृत्व करते रहें और हमारे देशों के संबंध और मजबूत हों।'

भारत और यूरोपीय संघ एक व्यापक और संतुलित मुक्त व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहे हैं, जिससे दोनों पक्षों के व्यवसायों और उपभोक्ताओं को लाभ होगा।

रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म कराने और सक्रिय भूमिका निभाए भारत: सिबिहा
न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र के दौरान यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्रेई सिबिहा ने भारत से रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने में अधिक सक्रिय भूमिका निभाने की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा, 'हम आपके देश से और अधिक सक्रिय भूमिका की अपेक्षा करते हैं।' उन्होंने कहा कि भारत का वैश्विक प्रभाव शांति स्थापना में अहम हो सकता है। इस मौके पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की भी इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के साथ महासभा में पहुंचे। इससे पहले 11 अगस्त को जेलेंस्की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच लंबी बातचीत हुई थी, जिसमें द्विपक्षीय सहयोग और युद्ध की स्थिति पर चर्चा हुई। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed