{"_id":"68da48fe611e5f3aea0ba87c","slug":"italy-pm-giorgia-meloni-autobiography-pm-narendra-modi-foreward-nari-shakti-politics-and-power-news-and-update-2025-09-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'ये उनके मन की बात': इटली की PM मेलोनी की आत्मकथा में प्रधानमंत्री मोदी ने लिखी प्रस्तावना, जानें क्या कहा","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
'ये उनके मन की बात': इटली की PM मेलोनी की आत्मकथा में प्रधानमंत्री मोदी ने लिखी प्रस्तावना, जानें क्या कहा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र
Updated Mon, 29 Sep 2025 02:23 PM IST
सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली की पीएम जॉर्जिया मेलनी की आत्मकथा आई एम जियोर्जिया - माई रूट्स, माई प्रिंसिपल्स के भारतीय संस्करण की प्रस्तावना लिखी है। पीएम मोदी ने कहा कि 7 अक्तूबर को विमोचित होने वाली किताब सिर्फ एक आत्मकथा नहीं बल्कि मेलोनी के मन की बात है।
विज्ञापन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी इतालवी समकक्ष जॉर्जिया मेलोनी
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी जल्द ही अपनी आत्मकथा दुनिया के सामने पेश करने वाली हैं। उनकी आत्मकथा की खास बात यह है कि इसमें प्रस्तावना का एक हिस्सा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से लिखा गया है। पीएम मोदी ने मेलोनी की आत्मकथा- आई एम जॉर्जिया: माई रूट्स, माई प्रिंसिपल्स में इटैलियन राष्ट्राध्यक्ष को लेकर कई अहम बातें लिखी हैं।
Trending Videos
बताया गया है कि इटली की प्रधानमंत्री की आत्मकथा को रूपा प्रकाशन की तरफ से छापा जा रहा है। इसमें लिखी भूमिका में पीएम मोदी ने कहा कि मेलोनी का जीवन राजनीति या सत्ता की खोज से अधिक साहस, विश्वास और लोकसेवा के संकल्प का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि जब मेलोनी ने पदभार संभाला था तो कई लोग आशंकित थे, लेकिन अब उन्होंने अपने नेतृत्व से मजबूती और स्थिरता का परिचय दिया है और इटली की आवाज को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर स्पष्टता से रखा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीएम मोदी ने उनकी यात्रा को भारतीय परंपरा के नारी शक्ति के विचार से जोड़ा और कहा कि यह आत्मकथा केवल राजनीतिक संस्मरण नहीं, बल्कि 'उनके मन की बात है'। एक व्यक्तिगत और आत्ममंथन से भरी हुई यात्रा। प्रधानमंत्री मोदी ने किताब में भारत और इटली के साझा मूल्यों की भी बात की। इसमें विरासत की रक्षा सामुदायिक एकता और परंपरा और आधुनिकता के संतुलन का जिक्र किया गया है।
पीएम ने कहा, "मुझे विश्वास है कि एक जबरदस्त नेता और देशभक्त की कहानी के रूप में इसे खूब सराहा जाएगा। यह प्रस्तावना लिखना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है।"
पीएम ने कहा, "मुझे विश्वास है कि एक जबरदस्त नेता और देशभक्त की कहानी के रूप में इसे खूब सराहा जाएगा। यह प्रस्तावना लिखना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है।"
प्रधानमंत्री ने आगे लिखा, "रोम (इटली की राजधानी) के एक साधारण से इलाके से इटली के सर्वोच्च राजनीतिक पद तक की उनकी यात्रा, संकीर्ण पक्षपातपूर्ण राजनीति के ऊपर 'उद्देश्य की ताकत' को उजागर करती है। मातृत्व, राष्ट्रीय पहचान और परंपरा की रक्षा का उनका उद्देश्य भारत के पाठकों को प्रभावित करेगा। दुनिया के साथ समान स्तर पर जुड़ते हुए, अपनी सांस्कृतिक विरासत की रक्षा करने में उनका विश्वास हमारे अपने मूल्यों का आईना है। अपने लोगों के प्रति उनकी करुणा और उन्हें शांति एवं समृद्धि के पथ पर ले जाने के उनके विचार पूरी किताब में गूंजते हैं।
गौरतलब है कि पीएम मोदी और इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी की सार्वजनिक मुलाकातें, सोशल मीडिया पर वायरल सेल्फी और हैशटैग मेलोडी के जरिए दोनों नेताओं की दोस्ती सुर्खियों में रही है। इससे भारत-इटली संबंधों को नया आयाम मिला है।
गौरतलब है कि पीएम मोदी और इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी की सार्वजनिक मुलाकातें, सोशल मीडिया पर वायरल सेल्फी और हैशटैग मेलोडी के जरिए दोनों नेताओं की दोस्ती सुर्खियों में रही है। इससे भारत-इटली संबंधों को नया आयाम मिला है।