{"_id":"5e149a8c8ebc3e879937ca3f","slug":"kasim-sulemani-death-row-taliban-said-we-do-not-want-to-be-sacrificed-in-us-iran-tension","type":"story","status":"publish","title_hn":"अमेरिका-ईरान तनाव के बीच इस्तेमाल नहीं होगा तालिबान","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
अमेरिका-ईरान तनाव के बीच इस्तेमाल नहीं होगा तालिबान
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, काबुल
Published by: Harendra Chaudhary
Updated Tue, 07 Jan 2020 08:19 PM IST
विज्ञापन
डोनाल्ड ट्रंप-हसन रोहानी
- फोटो : social media
विज्ञापन
अमेरिका के साथ शांति की कोशिशों में लगे तालिबानी नेताओं की आमराय है कि ईरान-अमेरिका के बीच ताजा तनाव को देखते हुए तालिबान का कोई नाजायज फायदा उठाए। सूत्रों के मुताबिक अमेरिकी हमले में ईरान के कमांडर सुलेमानी के मारे जाने के बाद अमेरिका और तालिबान के बीच चल रही शांति की कोशिशों पर असर पड़ा है। हालांकि तालिबानी नेताओं का यह गुट किसी भी हालत में अफगानी जनता की नफरत नहीं चाहता और न ही दूसरों के लिए लड़ाई के हथियार की तरह इस्तेमाल होना चाहता है।
Trending Videos
तालिबान के करीबी सूत्रों का कहना है कि मुल्ला अख्तर मंसूर वाला तालिबानी गुट ईरान के प्रभाव में है। इस गुट का ज्यादातर असर पश्चिमी और दक्षिणी अफगानिस्तान में है। तालिबान के पूर्व कमांडर सैयद अकबर आगा का कहना है कि तालिबानी हमेशा से देशभक्त रहे हैं और वो कभी नहीं चाहते कि तालिबानी जमीन का कभी भी किसी दूसरे के हित में इस्तेमाल हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
पिछले साल अमेरिका ने ईरान पर तालिबानियों और मध्य-पूर्व के कुछ और गुटों को फज्र मिसाइलें सप्लाई करने का आरोप लगाया था। दिसंबर 2018 में भी अफगानी अधिकारियों ने गजनी में दावा किया था कि तालिबानियों के पास से ईरान में बने हथियार बरामद किए गए थे। जबकि ईरान हमेशा से ऐसे आरोपों का खंडन करता रहा है।
दूसरी तरफ ईरानी नेता कयूम सज्जादी ने साफ कहा है कि बेशक ईरान अमेरिका के खिलाफ हर तरह के विकल्प आज़माएगा लेकिन ऐसा नहीं लगता कि इसके लिए तालिबान का इस्तेमाल किया जाएगा। इस बीच अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हमदुल्ला मोहिब ने काबुल में ईरानी राजदूत से मिलकर अमेरिका और ईरान से बातचीत के जरिये आपसी तनाव दूर करने की अपील की।
उन्होंने ईरानी राजदूत से ये भी साफ कर दिया कि अफगानिस्तान अपने पड़ोसियों को भरोसा दिलाना चाहता है कि वह किसी और देश को अपनी जमीन का इस्तेमाल किसी भी हालत में नहीं करने देगा।