फोटोग्राफर के कैमरे से भीड़ में छिप गई तानाशाह किम जोंग की गर्दन, नौकरी से निकाला
निरंतर एक्सेस के लिए सब्सक्राइब करें
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के निजी फोटोग्राफर को कथित तौर पर गलत कैमरा एंगल लगाने के कारण नौकरी से निकाल दिया गया है। दरअसल किम का निजी फोटोग्राफर किम के समीप खड़े होकर उनकी तस्वीरें ले रहा था। उस वक्त किम भीड़ का संबोधन कर रहे थे। भीड़ के साथ किम की एक वीडियो सामने आई।
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ रजिस्टर्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ सब्सक्राइब्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
जिसमें किम की गर्दन नहीं दिख रही। फोटोग्राफर के कैमरे के फ्लैश से किम की गर्दन छिप गई। इसी के चलते फोटोग्राफर के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
उत्तर कोरियाई न्यूज डेली एनके ने सूत्रों के हवाले से बताया, "किम जोंग उन का 47 वर्षीय निजी फोटोग्राफर और एडिटर री, जो कोरियन फिल्म स्टूडियो का हिस्सा भी है, उसे 12 मार्च को उसके पद से हटा दिया गया है और पार्टी से भी बाहर कर दिया गया है।"
यह घटना कथित रूप से उस समय की है जब किम जोंग सुप्रीम पीपुल्स असेंबली के दिन मतदान कर रहे थे।
रिपोर्ट के अनुसार री के कैमरे ने करीब तीन सेकेंड तक भीड़ से किम की गर्दन को छिपाए रखा। इसे उत्तर कोरियाई अधिकारियों द्वारा 'सर्वोच्च सम्मान के लिए हानिकारक' माना गया है।
ऐसे क्या नियम हैं जिनका री ने पालन नहीं किया?
फोटोग्राफर को ये इजाजत नहीं है कि वे दो मीटर के दायरे में नेता की तस्वीर लें। साथ ही नेता के सीधे सामने खड़े होकर उनकी तस्वीरें लेना या वीडियो बनाना भी प्रतिबंधित है। री ने इन दोनों नियमों का उल्लंघन किया है।
इस घटना के एक वीडियो में री द्वारा की गई ये गलती देखी गई थी। इस वीडियो को अब दोबारा से एडिट किया गया है। जिसमें री के कैमरा फ्लैश से किम की छिपी गर्दन नहीं दिख रही है।