सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Kremlin's claim after talks with America on russia ukraine ceasefire, said- we are analyzed the talks

Russia-US Talks: युद्ध विराम पर अमेरिका से बातचीत के बाद क्रेमलिन का दावा, कहा- हम वार्ता की समीक्षा कर रहे

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, मॉस्को Published by: बशु जैन Updated Tue, 25 Mar 2025 05:33 PM IST
सार

Russia Ukraine Ceasefire: तीन साल से रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को रोकने के लिए पिछले दिनों दोनों देशों ने अमेरिका की मध्यस्थता में सैद्धांतिक सहमति जताई थी। सोमवार को अमेरिका और रूस के अधिकारियों ने सऊदी अरब के रियाद में युद्ध विराम को लेकर बात की थी। अब क्रेमलिन ने कहा कि वार्ता के परिणामों का विश्लेषण कर रहे हैं। 

विज्ञापन
Kremlin's claim after talks with America on russia ukraine ceasefire, said- we are analyzed the talks
यूक्रेन युद्ध विराम पर बातचीत जारी (प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रूस-यूक्रेन युद्ध विराम को लेकर अमेरिका की मध्यस्थता में वार्ता हो रही। अब क्रेमलिन के एक अधिकारी ने कहा कि प्रस्तावित युद्ध विराम को लेकर रियाद में हुई बातचीत की रूस और अमेरिका समीक्षा कर रहे हैं। जल्द ही दोनों देशों के अधिकारी एक बार फिर संपर्क कर सकते हैं। लेकिन अभी इसकी कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी बात कर सकते हैं। 

Trending Videos


रूस-यूक्रेन युद्ध विराम को लेकर अमेरिका और रूस के प्रतिनिधियों की बैठक सोमवार को सऊदी अरब के रियाद में हुई थी। इससे एक दिन पहले अमेरिकी अधिकारियों ने यूक्रेन की एक टीम के साथ रियाद में अलग से बातचीत की थी। मंगलवार को क्रेमिलन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि रियाद में हुई बातचीत की मॉस्को और वॉशिंगटन समीक्षा कर रहे हैं। अभी क्रेमलिन ने चर्चा की कोई भी जानकारी सार्वजनिक करने से मना कर दिया है। पेस्कोव ने कहा कि यह एक तकनीकी वार्ता थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: अमेरिका और रूस के प्रतिनिधियों के बीच रियाद में बैठक, रूस-यूक्रेन युद्धविराम पर मंथन

उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच भी बातचीत की कोई योजना नहीं है, लेकिन जरूरत पड़ने पर ऐसा किया जा सकता है। हालांकि दोनों देशों के बीच संपर्क बना रहेगा, लेकिन यह कैसे होगा, इस बारे में कोई योजना नहीं बनाई गई है। इसके अलावा रूस, अमेरिका और यूक्रेन के बीच तीन तरफा बैठक आयोजित करने की भी कोई योजना नहीं है।

तीन साल से जारी यूक्रेन युद्ध में 30 दिन के अस्थायी युद्धविराम पर सैद्धांतिक सहमति बनी थी,लेकिन अभी तक इस पर पूरी तरह अमल नहीं हो पाया है। दोनों देशों के बीच अब भी ड्रोन और मिसाइलों से हमले जारी हैं। युद्धविराम के लिए सबसे बड़ा विवाद यह है कि कौन-कौन से ठिकाने हमलों से सुरक्षित रहेंगे। अमेरिका का कहना है कि ऊर्जा और बुनियादी ढांचे को इस समझौते में शामिल किया जाना चाहिए, जबकि रूस केवल ऊर्जा सुविधाओं तक इसे सीमित रखना चाहता है। वहीं, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का कहना है कि वह रेलवे और बंदरगाहों को भी इस सुरक्षा के दायरे में लाना चाहते हैं।     

ये भी पढ़ें: 37 माह में पहली बार दोनों देशों ने छोड़े 175 बंदी; शांति बहाली की उम्मीदें बढ़ीं

संघर्ष रोकने के लिए सहयोग जरूरी: करासिन
रियाद में हुई रूस-अमेरिका वार्ता में भाग लेने वाले सांसद ग्रिगोरी करासिन ने बताया कि बातचीत बहुत दिलचस्प और कठिन थी। हम पूरे दिन इस पर लगे रहे। करासिन ने कहा कि मॉस्को और वाशिंगटन की स्थिति हमेशा एक जैसी नहीं होती है, लेकिन दोनों पक्ष सहयोग के तरीकों की तलाश जारी रखेंगे, क्योंकि यह तय है कि संघर्ष को रोकने के लिए सहयोग जरूरी है।
 
मिसाइल हमले में घायलों की संख्या में इजाफा
यूक्रेन के शहर सुमी पर हुए रूसी मिसाइल हमले में घायलों की संख्या बढ़कर 101 हो गई है। इसमें 23 बच्चे शामिल हैं। कुर्स्क क्षेत्र की सीमा के पार सुमी पर रूस ने हमला किया था। यूक्रेनी वायु सेना ने कहा कि रूसी सेना ने रात भर सात क्षेत्रों पर हमले किए। पोल्टावा क्षेत्र में एक गोदाम पर ड्रोन का मलबा गिरने से दो लोग घायल हो गए।  ज़ापोरिज्जिया शहर के बाहर दो लोग घायल हो गए। खेरसॉन में रूसी ड्रोन हमले में एक व्यक्ति घायल हो गया।

संबंधित वीडियो

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed