{"_id":"6976331942f82fc18b083bf8","slug":"kremlin-said-european-nations-fall-into-new-dependence-on-us-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Russia: अमेरिका पर भरोसे के लिए यूरोपीय देशों को रूस ने दिखाया आईना, क्रेमलिन ने कहा- नई निर्भरता में फंस गए","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Russia: अमेरिका पर भरोसे के लिए यूरोपीय देशों को रूस ने दिखाया आईना, क्रेमलिन ने कहा- नई निर्भरता में फंस गए
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, मॉस्को
Published by: लव गौर
Updated Sun, 25 Jan 2026 08:43 PM IST
विज्ञापन
सार
क्रेमलिन ने कहा है कि यूरोपीय देशों ने खुद को रूस पर निर्भरता से मुक्त कर लिया है, लेकिन वे अमेरिका पर एक नई "निर्भरता" के शिकार हो गए हैं।
व्लादिमीर पुतिन।
- फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन
विस्तार
ग्रीनलैंड पर तनातनी और टैरिफ के भार से जूझ रहे यूरोप के देशों पर क्रेमलिन का बयान सामने आया है। क्रेमलिन ने कहा है कि यूरोपीय देशों ने खुद को रूस पर निर्भरता से मुक्त कर लिया है, लेकिन वे अमेरिका पर एक नई 'निर्भरता' के शिकार हो गए हैं। क्रेमलिन ने द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को बिगाड़ने के लिए पश्चिमी प्रतिबंधों को जिम्मेदार ठहराया है।
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि रूस के साथ यूरोप के पूर्व संबंध "पारस्परिक निर्भरता" के थे, जिसमें मॉस्को एक विक्रेता के रूप में और यूरोपीय देश एक प्रतिस्पर्धी वैश्विक बाजार में खरीदार के रूप में कार्य करते थे।
पेस्कोव ने रूसी सरकारी टीवी को दिए एक हालिया साक्षात्कार में कहा, 'रूस पर अपनी क्षणिक निर्भरता से छुटकारा पाने के बाद, वे अब निश्चित रूप से अमेरिका पर निर्भर हो गए हैं। क्योंकि रूस पर निर्भरता क्षणिक थी, यह एक आपसी निर्भरता थी। हम विक्रेता के रूप में उन पर निर्भर थे, और वे खरीदार के रूप में हम पर निर्भर थे। साथ ही, हम कड़ी वैश्विक प्रतिस्पर्धा की स्थितियों में काम कर रहे थे।'
खबर अपडेट की जा रही है...
Trending Videos
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि रूस के साथ यूरोप के पूर्व संबंध "पारस्परिक निर्भरता" के थे, जिसमें मॉस्को एक विक्रेता के रूप में और यूरोपीय देश एक प्रतिस्पर्धी वैश्विक बाजार में खरीदार के रूप में कार्य करते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पेस्कोव ने रूसी सरकारी टीवी को दिए एक हालिया साक्षात्कार में कहा, 'रूस पर अपनी क्षणिक निर्भरता से छुटकारा पाने के बाद, वे अब निश्चित रूप से अमेरिका पर निर्भर हो गए हैं। क्योंकि रूस पर निर्भरता क्षणिक थी, यह एक आपसी निर्भरता थी। हम विक्रेता के रूप में उन पर निर्भर थे, और वे खरीदार के रूप में हम पर निर्भर थे। साथ ही, हम कड़ी वैश्विक प्रतिस्पर्धा की स्थितियों में काम कर रहे थे।'
खबर अपडेट की जा रही है...