सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Lanka prez Wickremesinghe promises commission to address missing persons issue if re-elected

Sri Lanka: 'फिर राष्ट्रपति बना तो लापता व्यक्तियों के केस को सुलझाने के लिए बनाऊंगा आयोग', विक्रमसिंघे का वादा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: पवन पांडेय Updated Sat, 14 Sep 2024 10:31 PM IST
सार

श्रीलंका के मौजूदा राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि अगर वो फिर से राष्ट्रपति बने तो उनकी सरकार लापता व्यक्तियों के मुद्दे को सुलझाने के लिए एक आयोग बनाएगी। एक रिपोर्ट के अनुसार लिट्टे के साथ युद्ध के बाद से 20 हजार लोग लापता हैं।

विज्ञापन
Lanka prez Wickremesinghe promises commission to address missing persons issue if re-elected
श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने शनिवार को आश्वासन दिया कि अगर वे आगामी राष्ट्रपति चुनाव में फिर से चुने गए तो उनकी सरकार लापता व्यक्तियों के मुद्दे को सुलझाने के लिए पांच साल के भीतर एक आयोग का गठन करेगी। एक अनुमान के अनुसार, लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (एलटीटीई) के साथ लगभग तीन दशक के युद्ध की समाप्ति के बाद लगभग 20,000 लोग लापता हैं, जिसमें 100,000 से अधिक लोग मारे गए थे।
Trending Videos


21 सितंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले जाफना में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए विक्रमसिंघे ने कहा कि अगर वे फिर से सत्ता में आए तो उनकी सरकार सत्य और सुलह आयोग (टीआरसी) की स्थापना करेगी, जो अगले पांच वर्षों के भीतर लापता व्यक्तियों के मुद्दे को सुलझाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


राष्ट्रीय भूमि आयोग का भी गठन करेंगे-  विक्रमसिंघे
उन्होंने आगे कहा कि उनकी सरकार उत्तर में चल रहे भूमि विवादों को सुलझाने के लिए राष्ट्रीय भूमि आयोग का भी गठन करेगी। श्रीलंका सरकार 2009 में गृहयुद्ध की समाप्ति के लगभग एक दशक बाद भी भूमि और संपत्ति पर नागरिक स्वामित्व को पूरी तरह से बहाल नहीं कर पाई है।

राष्ट्रपति ने कहा कि उत्तर में मुद्दे केवल राजनीतिक समस्याओं तक सीमित नहीं रह सकते, बल्कि इसके लिए विकास की भी आवश्यकता है। यदि विकास नहीं हुआ, तो उत्तर पिछड़ जाएगा, जबकि अन्य प्रांत आगे बढ़ेंगे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनका नेतृत्व उत्तर में राजनीतिक और विकासात्मक दोनों चुनौतियों का समाधान करेगा। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की तरफ से शुक्रवार को जारी एक बयान का हवाला देते हुए, राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने चेतावनी दी कि यदि सरकार वैश्विक ऋणदाता के साथ शुरू किए गए कार्यक्रम को जारी नहीं रखती है, तो अर्थव्यवस्था फिर से ढह सकती है।

'विपक्षियों के पास अर्थव्यवस्था को लेकर कोई योजना नहीं'
उन्होंने कहा कि यदि उनकी सरकार की योजना अगले तीन वर्षों तक जारी रहती है, तो कोई भी देश की अर्थव्यवस्था को नष्ट नहीं कर पाएगा। विक्रमसिंघे ने उत्तर के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की और बताया कि उनके किसी भी राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी - समागी जना बालवेगया (एसजेबी) के सजित प्रेमदासा या जनता विमुक्ति पेरामुना (जेवीपी) के अनुरा कुमारा - के पास इस क्षेत्र की जरूरतों के लिए कोई समाधान नहीं है।

उन्होंने कहा कि कुमारा और प्रेमदासा, जो उनके खिलाफ प्रचार कर रहे हैं, मौजूदा व्यवस्था में सुधार करने और अपनी व्यवस्था लागू करने का प्रस्ताव रखते हैं। वे जीवन-यापन की लागत कम करने और करों को खत्म करने का वादा करते हैं। हालांकि, ऐसे उपायों से आईएमएफ सहायता खतरे में पड़ जाएगी, जिससे अर्थव्यवस्था के ढहने की संभावना है।

'अब हम करों को कम करने की स्थिति में हैं'
राष्ट्रपति ने कहा, हमने रुपये को मजबूत करने के लिए आईएमएफ के साथ काम किया है और कमोडिटी की कीमतों में धीरे-धीरे कमी देखी है। हमारा मौजूदा कार्यक्रम पहले से ही लोगों को बढ़ी हुई राहत प्रदान कर रहा है। अब हम करों को कम करने की स्थिति में हैं। उन्होंने कहा सजीथ (प्रेमदासा) और अनुरा (कुमारा) कर कटौती की वकालत करते हैं, मैं भी इस विचार का समर्थन करता हूं, लेकिन प्रगति की कीमत पर नहीं। समय से पहले करों में कटौती हमारी आर्थिक सुधार को कमजोर कर सकती है और जून 2022 की भयावह स्थिति में लौटने का जोखिम उठा सकती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed