{"_id":"68d8f66627d9b8ac4f0495bc","slug":"large-russian-drone-missile-attack-on-kyiv-kills-4-wounds-at-least-10-russia-ukraine-war-2025-09-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Russia-Ukraine War: यूक्रेन का दावा- रूस ने कीव पर बड़े पैमाने पर दागे ड्रोन और मिसाइल; चार की मौत, 10 घायल","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Russia-Ukraine War: यूक्रेन का दावा- रूस ने कीव पर बड़े पैमाने पर दागे ड्रोन और मिसाइल; चार की मौत, 10 घायल
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कीव
Published by: पवन पांडेय
Updated Sun, 28 Sep 2025 02:18 PM IST
सार
Russia-Ukraine War: रूस का कीव पर रविवार का हमला सबसे बड़े हमलों में से एक माना जा रहा है। इसमें चार लोगों की मौत, दस से ज्यादा लोग घायल हैं, वहीं 20 से अधिक जगहों पर तबाही दिखी है। इससे साफ संकेत मिलते हैं कि रूस-यूक्रेन युद्ध न सिर्फ तेज हो रहा है, बल्कि अन्य देशों को भी संकट में खींच सकता है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
यूक्रेन की राजधानी कीव पर रविवार तड़के रूस ने बड़े पैमाने पर ड्रोन और मिसाइल हमला किया। इस हमले में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। मृतकों में 12 साल की एक बच्ची भी शामिल है। यह हमला पिछले महीने हुए उस बड़े हमले के बाद हुआ है, जिसमें कीव में 21 लोगों की मौत हुई थी।
यह भी पढ़ें - UNGA: 'जयशंकर ने बिना नाम लिए दिया भाषण, पाकिस्तान की प्रतिक्रिया आतंकवाद की स्वीकारोक्ति', भारत का पलटवार
अधिकारियों ने बताया हमले का हाल
कीव सिटी एडमिनिस्ट्रेशन के प्रमुख तिमुर त्काचेंको ने टेलीग्राम पर जानकारी दी कि यह हमला नागरिक इलाकों को निशाना बनाकर किया गया। उन्होंने लिखा, 'रूसियों ने बच्चों की मौत का काउंटर फिर से चालू कर दिया है।' इस हमले के बाद राजधानी में कई जगहों से काले धुएं के गुबार उठते देखे गए। वहीं कीव के मेयर विताली क्लिचको के मुताबिक, हमलों में आवासीय इमारतें, नागरिक सुविधाएं, एक अस्पताल, एक नर्सरी स्कूल को निशाना बनाया गया। इसके साथ ही 20 से ज्यादा जगहों पर भारी नुकसान की खबर है।
लोगों में दहशत का माहौल
कीव के केंद्रीय रेलवे स्टेशन पर लोग एंटी-एयरक्राफ्ट गन की गोलियों की आवाज और ड्रोन की आवाजों के बीच पहुंचे। इसमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे प्लेटफॉर्म के अंडरपास में चुपचाप इंतजार करते रहे। वहीं कई माता-पिता अपने मोबाइल फोन पर खबरें देखते रहे जबकि बच्चे ऑनलाइन गेम्स खेलते रहे। एक महिला एरिका ने कहा, 'आसमान फिर से काला हो गया है। यह अब बहुत बार हो रहा है।'
हमले के बाद फैला मलबा
इस हमले के बाद एक बहुमंजिला इमारत, जिसे ड्रोन ने निशाना बनाया था, पूरी तरह ध्वस्त हो गई। ऊपरी मंजिलें बुरी तरह टूटी-फूटी, खिड़कियां टूटकर बिखरीं, सड़क किनारे कांच के ढेर जमा हो गए। दमकलकर्मी सीढ़ीदार ट्रक के सहारे मलबा हटाते दिखे।
यूक्रेन का जवाब, पोलैंड की प्रतिक्रिया
यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्रेई सिबिहा ने कहा कि यह हमला सैकड़ों ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल करके किया गया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'हमें रूस को और उकसाने की कीमत बहुत महंगी बनानी होगी।' इस हमले का असर पड़ोसी देश पोलैंड तक पहुंचा। रूस ने पश्चिमी यूक्रेन में निशाना साधा तो पोलैंड ने फाइटर जेट्स तैनात किए। हालांकि पोलिश सेना ने इसे रक्षात्मक और एहतियाती कदम बताया।
अमेरिका से हथियारों की मेगा डील
इस हमले से ठीक एक दिन पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने अमेरिका के साथ 90 अरब डॉलर (लगभग ₹7.5 लाख करोड़) का बड़ा समझौता किया। इसमें हथियार खरीदने का बड़ा सौदा शामिल है। इसके अलावा, अमेरिका यूक्रेन में बने ड्रोन सीधे खरीदेगा।
यह भी पढ़ें - Crime: अर्जेंटीना में नशे के सौदागरों का आतंक, तीन युवतियों की तड़पाकर की हत्या; इंस्टाग्राम पर भी किया लाइव
41 यूक्रेनी ड्रोन ढेर- रूस का दावा
इधर, रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि उसकी एयर डिफेंस सिस्टम ने रविवार तड़के तक 41 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए। हालांकि, उसने कीव पर हमले को लेकर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की।
Trending Videos
यह भी पढ़ें - UNGA: 'जयशंकर ने बिना नाम लिए दिया भाषण, पाकिस्तान की प्रतिक्रिया आतंकवाद की स्वीकारोक्ति', भारत का पलटवार
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिकारियों ने बताया हमले का हाल
कीव सिटी एडमिनिस्ट्रेशन के प्रमुख तिमुर त्काचेंको ने टेलीग्राम पर जानकारी दी कि यह हमला नागरिक इलाकों को निशाना बनाकर किया गया। उन्होंने लिखा, 'रूसियों ने बच्चों की मौत का काउंटर फिर से चालू कर दिया है।' इस हमले के बाद राजधानी में कई जगहों से काले धुएं के गुबार उठते देखे गए। वहीं कीव के मेयर विताली क्लिचको के मुताबिक, हमलों में आवासीय इमारतें, नागरिक सुविधाएं, एक अस्पताल, एक नर्सरी स्कूल को निशाना बनाया गया। इसके साथ ही 20 से ज्यादा जगहों पर भारी नुकसान की खबर है।
लोगों में दहशत का माहौल
कीव के केंद्रीय रेलवे स्टेशन पर लोग एंटी-एयरक्राफ्ट गन की गोलियों की आवाज और ड्रोन की आवाजों के बीच पहुंचे। इसमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे प्लेटफॉर्म के अंडरपास में चुपचाप इंतजार करते रहे। वहीं कई माता-पिता अपने मोबाइल फोन पर खबरें देखते रहे जबकि बच्चे ऑनलाइन गेम्स खेलते रहे। एक महिला एरिका ने कहा, 'आसमान फिर से काला हो गया है। यह अब बहुत बार हो रहा है।'
हमले के बाद फैला मलबा
इस हमले के बाद एक बहुमंजिला इमारत, जिसे ड्रोन ने निशाना बनाया था, पूरी तरह ध्वस्त हो गई। ऊपरी मंजिलें बुरी तरह टूटी-फूटी, खिड़कियां टूटकर बिखरीं, सड़क किनारे कांच के ढेर जमा हो गए। दमकलकर्मी सीढ़ीदार ट्रक के सहारे मलबा हटाते दिखे।
यूक्रेन का जवाब, पोलैंड की प्रतिक्रिया
यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्रेई सिबिहा ने कहा कि यह हमला सैकड़ों ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल करके किया गया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'हमें रूस को और उकसाने की कीमत बहुत महंगी बनानी होगी।' इस हमले का असर पड़ोसी देश पोलैंड तक पहुंचा। रूस ने पश्चिमी यूक्रेन में निशाना साधा तो पोलैंड ने फाइटर जेट्स तैनात किए। हालांकि पोलिश सेना ने इसे रक्षात्मक और एहतियाती कदम बताया।
अमेरिका से हथियारों की मेगा डील
इस हमले से ठीक एक दिन पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने अमेरिका के साथ 90 अरब डॉलर (लगभग ₹7.5 लाख करोड़) का बड़ा समझौता किया। इसमें हथियार खरीदने का बड़ा सौदा शामिल है। इसके अलावा, अमेरिका यूक्रेन में बने ड्रोन सीधे खरीदेगा।
यह भी पढ़ें - Crime: अर्जेंटीना में नशे के सौदागरों का आतंक, तीन युवतियों की तड़पाकर की हत्या; इंस्टाग्राम पर भी किया लाइव
41 यूक्रेनी ड्रोन ढेर- रूस का दावा
इधर, रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि उसकी एयर डिफेंस सिस्टम ने रविवार तड़के तक 41 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए। हालांकि, उसने कीव पर हमले को लेकर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की।